Aatm Nirbhar Bharat Slogan in Hindi । आत्म निर्भर भारत अभियान के नारे(स्लोगन) । Aatm Nirbhar Bharat Abhiyan Naare Slogan ।

Aatm Nirbhar Bharat Slogan in Hindi । आत्मनिर्भर भारत पर नारे (स्लोगन) । आप सबको पता है कोरोनावायरस आने के बाद भारत की स्थिति बिल्कुल खराब हुई है । बहुत लोगों को नौकरी से निकाल दिया गया, जिनकी नौकरी लगी रही उनका सैलरी कम कर दिया गया । यह सब को देखते हुए हमारे भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने आत्मनिर्भर भारत योजना का शुभारंभ किया ।

आत्मनिर्भर भारत का मतलब है कि आप किसी पर निर्भर नहीं रहोगे खुद पर निर्भर रहोगे और खुद का काम धंधा करोगे । 12 मई 2020 को आत्मनिर्भर भारत अभियान का शुरुआत किया गया । इस योजना के अंतर्गत भारत के 130 करोड़ जनता को आत्मनिर्भर बनाना है । 

आइए हम सभी इस मुहिम में जुड़ते हैं और भारत को आत्मनिर्भर बनाते हैं । इस मुहिम में ऊर्जा भरने के लिए नीचे हम कुछ नारे और स्लोगन दे रहे हैं । जिसे हर एक भारतवासी को पता होना चाहिए क्योंकि नारे और स्लोगन पढ़ने से हमें इस काम को करने में काफी ऊर्जा मिलेगी ।

Aatm Nirbhar Bharat
Aatm Nirbhar Bharat

Aatm Nirbhar Bharat Slogan in Hindi । आत्म निर्भर भारत अभियान के नारे(स्लोगन) ।

स्वदेशी अपनाये, भारत को आत्मनिर्भर बनाये ।

विदेशी उत्पादों के बहिष्कार के बदले उससे बढ़िया उत्पाद बनायेगे। 

खुद होने आत्म निर्भर, भारत देश को भी आत्मनिर्भर बनायेगे। 

दुनिया में हर देश की अपनी है पहचान । हमारा आत्मनिर्भर होना हमारे देश की पहचान ।

चलो आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है, अब भारत को स्वदेशी बनाना है ।

आत्मनिर्भर भारत बनाने का है सपना, युवा शुरू करे कोई बिज़नस अपना ।

जन जन का ये नारा है, अब से भारत को आत्मनिर्भर बनाना है ।

आओ मिलकर सभी अखंड भारत बनाना है, स्वदेशी अपनाकर आत्मनिर्भर भारत बनाना है ।

जब मिटता है अज्ञानता का अन्धकार, तब लोग शुरू करते है अपना व्यापार ।

भारत हमारी माता है इसकी शान में हम स्वदेशी अपनायेगे, स्वदेशी अपनाकर मनाकर भारत को आत्मनिर्भर बनायेगे ।

हम सबने ठाना है, भारत को आत्मनिर्भर बनाना है ।

वही लोग खुद को आत्मनिर्भर बनाते है, जो जीवन में सुख-शांति और पैसा चाहते है । – Aatm Nirbhar Bharat Slogan

गरीबी को मिटाना है, भारत को आत्मनिर्भर बनाना है ।

पूरे विश्व में भारत का हो मान, आत्मनिर्भर होना है हमारी पहचान ।

आओ मिलकर सभी करे ये प्रण, अब भारत को बनायेगे आत्मनिर्भर।

विदेशी उत्पादों के बहिष्कार के बदले उससे बढ़िया उत्पाद बनायेगे, खुद होने आत्म निर्भर, भारत देश को भी आत्मनिर्भर बनायेगे ।

अपने हृदय में नये-नये सपने सजाओ, खुद को और भारत को आत्मनिर्भर बनाओ ।

चलो आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है, अब भारत को स्वदेशी बनाना है । – आत्मनिर्भर भारत नारा 

भारत का हित, आत्मनिर्भर होने में है निहित ।

Aatm Nirbhar Bharat Abhiyan Naare Slogan ।

जब जिन्दगी में जरूरते कम होंगी, तो आत्मनिर्भर बनने की राह में मुश्किलें कम होंगी ।

बेरोजगारी जैसी समस्याओं को मिटाना है, आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाना है ।

हर भारतवासी का टाइम आएगा, जब भारत को आत्मनिर्भर बनाएगा ।

उगते हुए सूरज का यह सुनहरा पैगाम है, आने वाला कल भारत के युवाओं के नाम है ।

जो लोग जीवन में व्यापार करते है, वो लोग बड़ा ही चमत्कार करते है ।

भारत माता के लिए स्वदेशी अपनाएंगे, अपने देश को आत्मनिर्भर बनाएंगे…

आत्मनिर्भर होना अपनी पहचान, इसी से बढ़ेगी देश की शान… आत्मनिर्भर भारत स्लोगन

विदेशी उत्पादों के बहिष्कार के बदले उससे बढ़िया उत्पाद बनायेगे, खुद होने आत्म निर्भर, भारत देश को भी आत्मनिर्भर बनायेगे…

भारत मां को स्वदेशी बनाना है, उनके बच्चों को यह सब सिखाना है…

दुनिया को बताएंगे, भारत को आत्मनिर्भर बनाएंगे… Aatm Nirbhar Bharat Slogan

चलो आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है, अब भारत को स्वदेशी बनाना है… Aatm Nirbhar Bharat Slogan

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.