Hello Friends, मुझे बहुत सी Request प्राप्त हुई जिसमे यह पुछा गया की अपने Wordress और Blogger Blog की Speed कैसे Increase करें और जैसा की बहुत से नए Bloggers यह नही जानते की Content delivery network क्या होता है. और वे मुझसे पूछते है की क्या CDN के लिए Web Hosting की आवश्यकता होती है.
So Friends हम Basic बात को छोड़ते हुए आज इस Topic पर चर्चा कर रहें है की असल में [What is Content delivery network in Hindi] CDN होता क्या है,Content delivery network Kya Hai. और [Why you need a CDN for Your WordPress Blog] आपको अपने WordPress Blog के लिए एक CDN की आवश्यकता क्यों है.– Content delivery network Kya Hai, Iske kya faayde hai ise kyon use karna chahiye,
Hello Friends क्या आप अपने Blog की Speed Increase करना चाहते है. यदि हाँ तो friends don’t worry आज में आपको Blog Speed Increase कैसे करें इस बारे में बताने जा रहा हूँ. Actually मुझे बहुत सी Request प्राप्त हुई जिसमे यह पुछा गया की कैसे हम अपनी Blog Speed Increase कर सकतें है.
बैसे तो Blog Speed Increase करने या बढाने के बहुत से तरीके है लेकिन हम यह एक Simple तरीके CDN का Use करेंगे. और अगली post में हम आपको Blog Speed Increase करने के कुछ effective तरीके बताएँगे. जैसा की बहुत से New Bloggers यह नही जानते की CDN क्या होता है,
और वे मुझसे पूछते है की, क्या CDN के लिए Web Hosting की आवश्यकता होती है ? So Friends हम Basic बात को छोड़ते हुए आज इस Topic पर चर्चा कर रहें है की असल में CDN होता क्या है. और आपको अपने WordPress / Blogger Blog के लिए एक CDN की आवश्यकता क्यों है. SO friends आइये आज हम Blog Speed Increase कैसे करें. इस बारें में जानते है,
- Google Adsense Approval लेने के 12 Killer Tips & Tricks
- Money investment Tips In Hindi 2020 – पैसे Invaste करने का तरीक़ा
- Hosting ख़रीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखे , 10 Tips
What is CDN In Hindi – CDN क्या है पूरी जानकारी हिंदी में
Content delivery network Kya Hai CDN क्या है -: CDN का Full Form होता है “Content Delivery Network” और जिसका प्रमुख कार्य हमारी Website या सीधे तौर पर हमारे Web Hosting Database को Speed प्रदान करना होता है, Content delivery network आपके Web Hosting Account को Replace नही करता. So Friends Let’s Read About Content delivery network Kya Hai, Iske kya faayde hai ise kyon use karna chahiye.
What is a CDN In Hindi or Best free CDN for wordpress
What is a CDN? :: CDN का Full Form होता है “Content Delivery Network” और जिसका प्रमुख कार्य हमारी Website या सीधे तौर पर हमारे Web Hosting Database को Speed प्रदान करना होता है. CDN आपके Web Hosting Account को Replace नही करता.
CDN [ Content Delivery Network ] जो की बहुत से Servers का एक Network है, जो Website के Cached Static Content को Users की Geographic Location के आधार पर Content Deliver करता है. बैसे आप Confuse हो गए ना? तो आइये हम इसे divide कर easy word में बताते हैं की Actually CDN क्या है और इससे Blog Traffic Increase कैसे करें.
CDN [Content Delivery Network] जो की बहुत से Servers का एक Network है, Website के Cached Static Content को Users की Geographic Location के आधार पर User को Content Deliver करता है. बैसे आप Confuse हो गए ना? तो हम इसे तोड़ कर आसान शब्दों में बताते हैं |
Normally जब User आपके WordPress Blog या Blogger Blog में आता है तब यह आपको आपके Web Host server में Redirect करता है जैसे की [Anytechinfo Hosting]. और मान लीजिये की आपका Host Server India में Locate है.
तो प्रत्येक User जो आपकी वेबसाइट को Visit करता है वह आपकी Website को देखने के लिए इस एक Server तक पहुँचता है. अब यदि आपकी Website में High Volume का Traffic हो, तब आपका Server Overload हो जाता है और जब आपका Server Overload हो जाता है तब आपकी Website Slow Load होने लगती है या फिर आपका Server Crash हो जाएगा |
तब यह Content delivery network इसे संभालता है क्योंकि यह बहुत से Servers का जाल है. जब आप Content delivery network का उपयोग करतें है तब Content delivery network आपके पूरे Static Content को Cached कर इसके Servers पर Store कर देता है. Static Content जिसमे Images, Stylesheets (CSS Files), Javascript, Flash इत्यादि शामिल होते है |
जब आप CDN का उपयोग करतें है तब CDN आपके पूरे Static Content को Cached कर इसके Servers पर Store कर देता है. Static Content जिसमे Images, Style sheets (CSS Files), Java scripts, flash इत्यादि include होते है,
अब जब User आपकी webisite/blog Visit करता है (Original Server) तब CDN Technology Redirect करके इसे इसके Location में स्थित Closet Sever पर ले जाता है.
For Example : यदि आपका Main Server India में Hosted है. और कोई उसे US से Access करना चाहता है, तब यह उसे Closet Server पर Redirect कर देगा जो की US में ही स्थित है, इस प्रकार CDN के द्वारा आप अपनी Website के Loading Time को काफी Decrease कर सकतें है.
अब जब User आपकी वेबसाइट Visit करता है (Original Server) तब Content delivery network Technology Redirect करके इसे इसके Location में स्थित Closet Sever पर ले जाता है.
- Search Engines से अपने Blog में Organic Traffic कैसे लाए ?
- Google Structured Data/Schema.Org Markup क्या है ? : SEO Tips
- Blogspot और WordPress Blog में Ads.txt File Add कैसे करे ?
Why you need a CDN For Your Wordress Blog In Hindi or Content delivery network Kya Hai, Iske kya faayde hai ise kyu use karna chahiye.
For Example : यदि आपका Main Server India में Hosted है. और कोई US से इसे Access करना चाहता है, तब यह उसे Closet Server पर Redirect कर देगा जो की US में ही स्थित है.
साथ ही CDN के द्वारा आप अपनी Website के Loading Time को भी काफी कम कर सकतें है,आपको अपने WordPress or Blogger Blog में Content delivery network की आवश्यकता क्यों है. Aapko Apne WordPress or Blogger Blog Me CDN Ki Jaroorat kyun Hai.
आपको WordPress or Blogger Blog के लिए CDN की आवश्यकता क्यों है,यदि आपने ऊपर दी गयी जानकारी को पढ़ा है तब आप साफ़ तौर पर ∫के बारें में समझ गए होंगे. नीचे CDN के कुछ Advantages दिए गए है जिन्हें मैंने अपनी Site में Content delivery network का उपयोग करके जाना |
- Speed (बेहतरीन तेजी) –: एक बार जब हम अपने Website में CDN का उपयोग करते है तब हमारी Website बहुत तेज हो जाती है |
- Crash Resistance (Crash होने से बचाव) –: Content delivery network आपकी वेबसाइट को ज्यादा High Volume Traffic से होने वाले Crash से भी रोकता है |
- Improved User Experience (बेहतर उपयोगकर्ता अनुभव) –: CDN Use करने के बाद से ही मैंने जाना की मेरी Website/ Blog का Traffic काफी हद तक Increase हुआ. सच में मैंने Page views और प्रत्येक users के द्वारा देखे गए Page में हुई असामान्य व्रद्धी को भी जाना. So Clearly, Fast Site Means Improved User Experience. And Best User Experience Means = More Traffic.
- Improvement In SEO (SEO में सुधार) –: Google पूरी तरह से उन Websites को अधिक रैंक प्रदान करता है जो की तेजी से खुलती है. और इसे उपयोग करने के बाद मैंने अपनी वेबसाइट की Ranking को बढ़ते हुए देखा | हम अपनी वेबसाइट में Cloudfare का उपयोग करतें है. जो की सच में बहुत ही Amazing है.
तो Friends अब हम जान गए है की किसी भी Blog के लिए Blog Speed एक Most Important Factor होता है. और इस Article में हम आपको Cloudfare Free CDN के द्वारा अपनी website/Blog Speed Increase कैसे करें. इस बारे में बताने जा रहे है. So Friends ऊपर हमने पढ़ा आइये Cloudflare के द्वारा अपनी Blog Speed Increase करते है.
Friends क्या आप जानते है की किसी भी Blog का 3 Seconds के अन्दर Load होना क्यों जरूरी हैं. क्या आप जानते है……….? I think you don’t know. यदि एक E-commerce Website $50,000 प्रति दिन कमाती है, तब 1 Seconds की देरी उस Website को हर साल $1.25 Millions का घाटा करवा सकती है.
और 1 Second की देरी आपके Blog / Website Visitors को निराश कर सकती है, So Friends आइये जानते है की Blog Speed Increase Kaise kare. Free cloudflare cdn के साथ,
- Blog Post को First Page पर लाने के लिए 10 On Page SEO Techniques
- Freelancing क्या है और Freelancing से पैसा कैसे कमायें Complete Guide In Hindi
- Blogging में असफल क्यों हो रहें लोग ? Blogging में सफल नहीं होने के मुख्य 8 कारण ।
Advantages of Fast Loading Blog In Hindi 🙂
- High Rank -: Google Fast Loading Blogs / Website को पसंद करता है और उन्हें High Ranking देता है.
- SEO में Improvement होता है.
- Blog User Experience में Improvement होता है. जिससे Blog Traffic में व्रद्धी होती है.
- Traffic Increase होता है.
- For Ecommerce – Sales Increase होती है.
So Friends अब हम Fast Loading Blog / Website के Advantages जान चुके हैं. So अब हम भी अपने Blog speed increase करने के बारे में जानते है और इस tutorial से अपनी Website / Blog Speed Increase करते है. So Friends आइये Blog की Speed कैसे बढ़ाएं. इस बारे में जानते है.
Blog Traffic Increase कैसे करें. Blog Traffic Kaise Badhaye – Blog Me Cloudflare Setup Kaise kare
1. एक Free Account बनायें.
Cloudflare की Official Website पर जाए और एक नया अकाउंट बनाये.
2. Domain का नाम Enter करें.
उस Domain का नाम Enter करें जिसमे आप CDN उपयोग करना चाहतें है. और Scan DNS पर Click करें.
3. अब अगले Step की और बढ़ें |
आपके Domain Name के Scanning के बाद Continue पर क्लिक करें.
4. अपने Free Plan का चुनाव करें. (Note : आप Paid Plan भी ले सकतें है)
यहाँ हम Free CDN का Setup कर रहें है इसलिए हमें Free Plan चुनने की आवश्यकता है.
5. अब Name servers डालें |
अब Cloudfare आपको आपके Domain को Cloudfare के साथ Point करने के लिए इसके Nameservers देगा. तो इन Nameservers को अपने Domain में Add करें. इसके लिए आप अपने Domain की Settings पर जाएँ और यहाँ स्थित Nameservers Option में इन Nameservers को डाल दें.
(Note : सभी Namerservers को Removed कर दें और अपने Domain में केवल Clodfare Nameservers का उपयोग करें)
6. Setup Complete करें |
Domain में Nameserver डालने के बाद Cloudfare Account पर क्लिक करें और फिर Continue पर क्लिक करें. अब आप देख पायेंगे की आपका Cloudfare Account Active हो गया है,अब आपका Cloudfare CDN Setup पूरा हो गया है,
SSL (Secure Sockets Layer) : Free (Flexible)
लाखों websites/blogs आज Secure Connections और अपने Customers के Data को Safe रखने के लिए SSL Encryption का use कर रहें है. और Cloudflare आपकी वेबसाइट को Monitoring और Tampering से सुरक्षित रखने के लिए Free Flexible SSL Provide करता है, इसलिए Free SSL को Activate करने के लिए SSL Flexible का चुनाव करें |
very nice article bhai
thank you and keep visit