What is EPF Account ? About EPF Account in Hindi

4

एम्पलॉइ प्राइवेट फंड यानी ईपीएफ से सम्बन्धित आज हम आपको Anytechinfo.com पर बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी बताने जा रहे हैैं। जैसा कि EPF Account को लेकर इसके बहुत से यूजर्स को कन्फ्यूजन बनी रहती। इसीलिए आज हम इस आर्टिकल में आपको ईपीएफ से संबंधित जानकारियां शेयर करेंगे।

अभी हाल ही में EPFO ( Employees’ Provident Fund Organisation) ने  अपने सब्सक्राइबर्स के लिए एक ऑनलाइन सुविधा पेश की है, जिसमें आप अपने आधार कार्ड यानी आधार नंबर  को पीएफ अकाउंट से लिंक कर सकते हैं।

लेकिन इससे पहले मैं आपको बताना चाहूंगा कि “Employee Provident Fund क्या हैं? और इसके फायदे कौन से हैं?” EPF (Employee Provident Fund) क्या है Yah Kya Hai Aur Isse Aadhar Se Link kaise kare isse jude sabhi jankari ?

what is pf account

EPF (Employee Provident Fund) Account Kya Hai, What Is EPF Account In Hindi

EPF (Employee Provident Fund) Account एक तरह का निवेश  है | जो किसी सरकारी अथवा प्राइवेट कंपनी में काम करने वालो के लिये होता है, जो उनके भविष्य में काम आता है|यह Fund कर्मचारी भविष्य निधि संगठन  (Employee Provident Fund Organization) द्वारा maintain किया जाता है | कानून के नियमानुसार वह कंपनी जिसके पास 20 से ज्यादा एम्पलॉइ काम करने वाले हैं |

उसका  Registration EPFO (Employee Provident Fund Organization) में होना जरुरी है |इसके तहत Salery पाने वाले व्यक्ति की  salery का कुछ भाग हर महीने में यहाँ जमा होता है (EPFO के निर्देशानुसार जमा राशि की दर १२ प्रतिशत होती हैं) |

और यह पैसा व्यक्ति के पास काम न होने पर, और Retirement के time me काम आता है | EPF पर सरकार द्वारा वार्षिक ब्याज भी दिया जाता है| ब्याज की दर की दर सरकार और सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ ट्रस्टी द्वारा निर्धारित की जाती है | वर्तमान में यह दर 8.75% है

EPF (Employee Provident Funds) Account Ke fayde – Benefit Of EPF Account

  1. EPFO अपने इस फैसले को वापस ले लिया था कि निष्क्रिय पड़े खातों पर ब्याज नहीं मिलेगा. इसका मतलब है कि अब आपको अपने EPF Account पर तब भी ब्याज मिलेगा जब वह तीन साल से अधिक समय तक निष्क्रिय पड़ा रहा हो, तीन वर्षों के दौरान अगर आपके EPF Account से न पैसा निकाला गया और न ही इसमें डाला गया तो भी मौजूदा रकम पर ब्याज मिलता रहेगा, मतलब कि जो अमाउंट आपके EPF Account में रहेगा अगर आप तीन साल अपने अकाउट को निष्क्रिय रखेंगे तब भी आपको उस पर ब्याज मिलता रहेगा लेकिन बेहतर है कि आप अपने अकाउंट को निष्क्रिय ना करें। और बराबर लेन देन करते रहे जिससे आपको भविष्य में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
  2. अगर कोई एम्‍प्लॉई अपना EPF Account खुलवाता है तब इसके साथ आपको बाई डिफॉल्ट बीमा भी मिलता है। ईडीएलआई (EDLI) की योजनाओं के मुताबिक EPF Account पर 6 लाख रुपये तक इंश्योरेंस यानी बीमा भी मिलता है।
  3. क्या आप जानते हैं कि 10 साल तक लगातार EPF Account मेंटेन करने से लाइफटाइम की एम्‍प्लॉई पेंशन स्कीम का फायदा मिलता है।
  4. अगर आपका EPF Account आपके आधार से लिंक है(अगर लिंक नहीं हैं तो कोई बात नहीं हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि आप अपने EPF Account आधार से लिंक कैसे करें) तो अगर आप अपनी पुरानी नौकरी छोड़कर कोई दूसरी नौकरी करते है तो इसके बाद भी आपको पीएफ का पैसा ट्रांसफर करने में कोई भी परेशानी नहीं होगी। अमाउंट ट्रांसफर करने के लिए दो प्रोसेस हैं ऑनलाइन और ऑफलाइन इसमें से आप अपनी सुविधा के मुताबिक कोई भी प्रोसेस चुन सकते हैं।
  5. अगर आप अपने EPF Account से पैसे निकालना चाहते है  तो आप  बीमारी में, उच्च शिक्षा के लिए, मकान खरीदने या बनाने के लिए, मकान की रीपेमेंट के लिए, शादी आदि के लिए एक तय रकम निकाल सकते . इसके लिए आपको ईपीएफओ का एक पार्टिकुलर टाइम के लिए मेंबर होना चाहिए।

ये तो हो गए EPF Account के फायदे। चलिए मैं आपको ” EPF Account से Aadhaar जोड़ने का तरीका ” बताता हूं।

वैसे तो EPF Account से आधार जोड़ने के कई तरीके हैं जैसे कि इससे पीएफ अकाउंट जल्दी से ट्रांसफर हो सकता है एवं नौकरी वर्ग के  लोग भविष्य में पीएफ अकाउंट जल्दी से  जल्दी पैसा ट्रांसफर कर पाएंगे। और आधार से लिंक होने पर पीएफ से पैसे भी शीघ्रता से  निकालना संभव हो पायेगा।

EPF Account को Aadhaar से Link कैसे करें ? , How to link EPF account to Aadhaar in Hindi?

Step  :: 1

  1. पीएफ अकाउंट से आधार नंबर को लिंक करने के लिए सबसे पहले EPFO की वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाएं।
  2. इसके बाद इस वेबसाइट पर Online Services >> e-KYC Portal>> LINK UAN AADHAAR पर जाएं।

EPF Account

Step  :: 2

  1. इसके बाद LINK UAN AADHAAR पर अपने UAN नंबर और UAN अकाउंट से रजिस्टर्ड नंबर एंटर करें। , direct uss page par jane ke liye yaha इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल फोन नंबर पर एक OTP यानी वन टाइम पासवर्ड आएगा। उसके बाद दिए गए बॉक्स में अपना वन टाइम पासवर्ड  (OTP) डालें और उसके नीचे दिए गए आधार नंबर के सामने वाले बॉक्स में अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालें। EPF Account
  2. इसके बाद इन सभी सूचनाओं को सबमिट करें। इसके बाद Proceed to OTP वेरिफिकेशन आॅप्शन आएगा जिस पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद आपको एक बार फिर से आपको आधार डिटेल्स की वेरिफिकेशन के लिए अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर या ई—मेल आईडी पर OTP जनरेट करना पड़ेगा।
  4. आखिरी ओटीपी वैरिफिकेशन के बाद आपका PF Account आधार से लिंक हो जाएगा।

4 कॉमेंट्स

  1. Hi Mr.ravi…nice post u have written.. Keep it up. Mai Aapke liye post likhne ka kaam Karna chahta hu… Abhi jobless hu.. Kaam Karna chahta hu.. Jarurat hai to pls bataiye. Aap bas Mujhe bas post ka title batate rahiye… Mai Aapke liye achhi se achhi post taiyaar karke dunga… Waiting for ur reply.. Thanks…

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.