Blog की Page Rank Increase कैसे करे ? Friends आज के इस Virtual World में सिर्फ Webpage होना ही काफी नही है –बल्कि Competition से भरे इस बाजार में बने रहने के लिए आपको हमेशा ही कुछ नया करते रहना होगा, Really आपको इसे एक Game की तरह खेलना होगा. क्योंकि आपकी website / blog आखिर आपका Virtual Face है.
इसलिए यदि आपके पास Business Website, Online Store या Blog इत्यादि हो. और अगर आप इसे Successful बनाना चाहतें है तो आपको इसे ज्यादा से ज्यादा Visible बनाना होगा ताकि आप ज्यादा से ज्यादा Hits or visitors पा सकें. आपको अपने Blog / Website को आकर्षित, और Unique बनाने के लिए यहाँ दिए गए सभी Points को Follow करना चाहिए ताकि Search Engines आपको High Rank प्रदान कर सकें,
So Friends अपने Blog की Page Rank Increase करने के लिए. इस Post में दिए गए सभी Points को जरूर Follow करें. Really इस पोस्ट में बताये गए सभी Points आपके Blog की Page Ranking Increase करने में सहायक होंगे. तो आइये जानते है की हम अपने Blog की Page Rank Increase कैसे कर सकतें है.
Google Page Rank क्या है ? – What is Google Page Rank In Hindi ?
Friends Page Rank एक Algorithm है जिसे Google search द्वारा Search engine results में blog को rank करने के लिए use किया जाता है. Google के According, Page rank website के pages को उनकी importance के आधार पर मापने का एक तरीका है. आपके Blog का SEO बहुत कुछ इस पर निर्भर करता है की कैसे आपके Visitors ने आपको आसानी से और तेजी से Search Engine Query की Help से पाया.
तो अब यदि Search engine में आपकी Page Rank High होगी, तब आपके visitors आपको आसानी से ढूंढ पायेंगे. लेकिन high page rank पाना कोई आसान काम नही है. इसमें बहुत समय, और कड़ी मेहनत लगती है ।
Blog की Page Rank Increase कैसे करें ? How to Increase Blog Page Rank On Google In Hindi
1. High Quality Content – Friends अपनी website / blog की google search engine में page rank increase के लिए आपको अपनी website में Unique Content (आकर्षण) से भरी post लिखना चाहिए. ताकि आपके readers और friends आपकी post को उनके friends के साथ share करें, इस तरीके से आप अपने blog के लिए back links का निर्माण कर सकतें है ।
2. Site Submitting – Friends अपने Blog को High Traffic Website में बदलने और अपने blog की google search engine में page rank increase करने के लिए आपके पास High Quality Backlinks होनी चाहिए और Quality Backlinks Generate करने का सबसे अच्छा तरीका है की आपको अपनी website को web directories और article directories में submit करना चाहिए |
कुछ Best Web और Article Directories :
- DMOZ
- Yahoo Directory
- Best Of The Web
- Ezine Articles
- Article Base
- Go Articles
Best Hindi Blog Directories
- BlogSetu
- Indiblogger
- Tech Prevue Blogs
- Hamarivani
- The Blog Blow
- Blog Varta
- Indian Bloggers
- Feedji
- BlogAdda
- bollywooddirectory
- indiantopblogs
- Shabdnagari
- indianbloggers.org
- www.topindianblogs.com
- indiblogger
- web-directories
- Bloggiri
- Bloglog
- Blog Prahari
3. Guest Posting – Friends Blog Page Rank Increase के लिए यह सबसे ज्यादा use होने वाली technique है. बहुत से Blogs में Guest Posting का Option होता है जिससे आप अपनी post के साथ blog link को यहाँ Post करके ढेर सारी Backlinks पा सकतें है,
4. Keep Updating – Content को Update करतें रहें – Friends Google ऐसी website को बहुत पसंद करता है जो की अपने content को update और unique रखतें है. जितना आप post करेंगे google आपके blog को उतना ज्यादा crawl करेगा जिससे आपके page rank increase होने की संभावना बढ़ जायेगी |
Blog की Search Engine Ranking Improve कैसे करें ? या Blog की Page Rank Increase कैसे करें ?
5. Commenting on Other Blogs – Other Blog पर comment करें. – Friends Backlinks generate करने के लिए commenting बहुत ही महत्वपूर्ण प्रक्रिया है. मेरे हिसाब से आपको blogging communities में सामाजिक रूप से सक्रिय होना चाहिए,
कुछ bloggers आपको अपनी post में comment करने देते है और वे इस तरह से Backlinks बनाने में आपकी मदद करते हैं. वहीँ वर्तमान में ऐसे बहुत से blogs है जिनमे CommentLuv Plugin Installed है और जब हम ऐसी website में comments करतें है तो हमारी Last Post की Link अपने आप ही हमारे comment के साथ Publish हो जाती है |
6. Social Bookmarking – हमारी blog page rank increase करने की एक बहुत ही effective method है. क्योंकि अपने blog की posts को अलग अलग तरह की sites में share करने से आपको free backlinks और traffic मिल जाएगा | कुछ बहुत ही लोकप्रिय Social Bookmarking Website इस तरह है ।
- Google Plus
- Digg
- Stumble Upon
7. Website Accessibility – Website पहुँच या उपलब्धता – यदि आपकी Website एक लम्बे समय के लिए Down हो जाती है, तो Google आपकी site की ranking में कमी कर देता है. इसलिए अपनी website को जितना ज्यादा हो सकें accessible बनाये रखें,
8. Using Commonly Searched Keywords – commonly search किये जाने वाले keywords का उपयोग करें – Friends जैसा की आप जानते है की लोग Keywords की मदद से Search करते है ना की Sentences की मदद से तो अगर आप अपनी Post में ऐसे Keywords का उपयोग करतें है जो की अक्सर खोजे जाते हैं तो इससे आपकी website के ज्यादा visit होने की संभावना बढ़ जायेगी और जैसा की MORE VISITORS = BETTER PAGE RANK
9. Interlinking – Friends यदि आप अपनी blog post में other pages की link को include करतें है तो यह आपके blog के internal linking को मजबूत करेगा | जिससे अंत में आपकी page rank अपने आप ही increase होने लगेगी |
10. Never Use illigal Tactics – illigal तरीको का use ना करें – Friends अगर आपके द्वारा illigal Tactics का उपयोग किया जाता है तो Google आपके ऊपर प्रतिबन्ध लगा देगा Friends Google बहुत ही smart है और यदि आप सोचते है की आप Google को धोखा दे सकतें है तो ऐसा नही है क्योंकि यदि इसने आपको किसी भी तरह की अवैध techniques का use करते पाया तो यह आपको block कर देगा. So Friends ऐसी अवैध तकनीकों से बचें जो की आपके blog traffic को increase करने का दावा करती हों |
11. पहली और सबसे important thing अपने Webpage के Layout पर focus करें, Target Audience को attract के लिए अपने web pages में अपने blog से सम्बंधित features शामिल करें. जैसे की अपने blog या website की Popular Posts या Featured Posts. साथ ही अपनी website के background में अच्छे colors का use करें. इसके साथ ही navigation menu को easy और site friendly बनाने की कोशिश करें |
12. अपनी website/blog के लिए ऐसा Domain choose करें जो बोलने और लिखने में आसान हो, और जिसे लिखने में misspelling होने की संभावना कम हो. साथ ही अपने blog में contact page जरूर बनाये ताकि visitors आपसे easily से संपर्क कर सकें और अपने Feedback दे सकें |
13. अपनी website या blog को बनाते समय ऐसे templates का use करें जो SEO Friendly हो साथ ही अपनी Blog Post को लिखते समय SEO और Keywords का ध्यान रखें ताकि आपकी website ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँच सकें |
14. Previous Point की तरह ही, Link या Back Links किसी भी blog की success के पीछे Backlinks का बहुत बड़ा Role होता है. इसलिए जितनी ज्यादा Backlinks हो सके उतनी ज्यादा backlinks Create करने की कोशिश करें. और अन्य Traffic Website पर Guest Posts लिखें |
Blog की Page Rank कैसे बढ़ाएं ? Blog Ki Page Rank Increase Kaise kare Hindi Me ?
15. Friends Social Media Networks बहुत ही popular trends होते है इसलिए इनको बिलकुल भी ना छोड़े. Facebook और Twitter का उपयोग अपने Virtual Persona Building Space के तौर पर करें जहाँ आप अपनी website को easily share और promote कर सकतें है. और जबकि यह सभी Free Public Networking Platform है.
इसलिए आपको इनका use सकारात्मक रूप से करना चाहिए. साथ ही आपको अन्य blogs पर भी comments करना चाहिए by me experience आपको उनकी posts भी जरूर पढनी चाहिए. क्योंकि post read करने से आप अपने competitors से बहुत कुछ सीख सकतें है. यह आपकी blog ranking को improve करने और blog page rank increase करने में मदद करेगी |
- Times of India Success Story in Hindi – टाइम्स ऑफ इंडिया की सफलता की कहानी
- aajtak news की success story – कैसे सफल हुआ यह news चैनल
- Saurabh Dwivedi (The Lallantop) Success Story in Hindi
16. Friends ऐसे लोगों को ढूंढें जिन्हें internet marketing का अनुभव हो साथ ही internet गुरुओं से सलाह लें. यदि आप success पाना चाहतें है और unsuccessful नही होना चाहते है तो आपको experienced लोगों से हमेशा कुछ न कुछ सीखते रहना चाहिए.
17. Keywords और Meta Tags का चुनाव search engine ranking system का एक बहुत ही important part है, अपनी पोस्ट को अच्छी तरह से और अच्छे विचारों के साथ लिखें और कुछ मुख्य keywords को इनमे शामिल करें. साथ ही अपनी website की Url को अन्य online directories जैसे की – Blogadda, Indiblogger आदि में Submit करें |
18. अपने Visitors को अपनी website पर बनाए रखने के लिए लगातार नए नए articles publish करतें रहें. और हमेशा ही कुछ नया करतें रहें. समय समय पर website design में भी changes करें. और हो सकें तो अपने blog से related चीजों को उन्हें free में उपलब्ध कराएं!