Blog Topic ideas – Hello आज मैं फिर आपके लिए एक नयी जानकारी लेकर आया हूँ l जो आपके बहुत काम आ सकता है l और अगर आप एक blog start करना चाहते हैं तो ये पोस्ट आपको बहुत ज्यादा guide करेगा l क्योंकि मैं इस पोस्ट में newbie ब्लॉगर के लिए tips दे रहा हूँ l
friends मैं इस पोस्ट में Blog Kis Topic Par Banaye (High Traffic Ideas).Blogging Kis Topic Par Kare (High Traffic Ideas ),Blogging के लिए Best Topic कैसे Select करें.Best Topics To Start New Blog in 2019,blog kis topic par banaye top 10 idea,Profitable Blog Topic का चुनाव कैसे करे, blogging के उन बेस्ट topics के बारे में बताऊंगा,
जिस पर आप blogging करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं l क्योंकि इन टॉपिक पर adsense सबसे ज्यादा cpc देता है और साथ में इन टॉपिक पर सबसे ज्यादा search होते हैं google में l so post को carefully read करते रहे l
मैंने facebook group blog posts में बहुत से ऐसे सवाल देखे हैं जिसमे सब पूछते हैं की किस topic पर blog start करना चाहिए l इस पोस्ट में मैं उन 10 topics के बारे में अच्छी तरह से बताऊंगा जिससे आपको अपने लिए अपने interest के हिसाब से सही टॉपिक choose कर सकते हैं l
दोस्तों आपको सबसे पहले अपने interest के बारे में अच्छे से पता करना होगा l तभी आप एक अच्छे blogger बन सकते हैं l और blogging में अपना अच्छा नाम बना सकते हैं l दोस्तों आपको ये समझना होगा की लोग आपसे क्या चाहते है l जिससे आप उनके जरुरत को blog की जरिये पूरा कर सकते हैं l
- 1 मिनट में अपने blog को सभी Search Engine से connnect कैसे करे ?
- Blogger के लिए Motivation Ex. Cricketer Kuldeep Yadav
- Kam Samay Me Jayada Paisa Ka 6 Popular Tarika
Blog Topic ideas in Hindi
दोस्तों इस post में आपको उन topic के बारे में बताने वाला हूँ जिन topic पर सबसे ज्यादा traffic आते हैं और वो traffic सबसे ज्यादा google से ही आते हैं l इन में से कुछ ऐसे टॉपिक हैं जिन पर blog कम blog बने हैं और जरुरत ज्यादा हैं l तो चलिए देखते हैं l कौन से टॉपिक हैं l
दोस्तों आपको अपने लिए एक अच्छा topic select करना है l इसके लिए आप सबसे पहले अपने बारे में और भी अच्छे से समझ लिजिए और हो सके तो 1 week तक अपने interest के बारे में research कर लिजिए l
1. How to make money :: दोस्तों लोग google में सबसे ज्यादा इसी टॉपिक को search करते हैं वो चाहे offline work के लिए हो या फिर online work के लिए और ये टॉपिक कुछ time से बहुत ही trending topic रहा है l और अभी भी top blogging topic में शुमार है l अगर आप इस टॉपिक पर blog बनाते हैं तो आपको बहुत ज्यादा traffic google से मिल सकता है l
हमारे research से हमें ये पता चला है की internet चलाने वाले (bloggers को छोड़कर ) ज्यादातर इंसान यही topic अपने browser के history में save कर रखा है l और अगर इसकी cpc की बात की जाये तो ये best cpc देता है ज्यादातर language में l
आप हिंदी में blog बना रहे हैं और आपको पता है how to make money के बारे में तो आप इसी पर अपना blog बनाये l दोस्तों आपको इस topic पर इतना traffic मिलेगा की आप सोच नहीं सकते l उसके लिए सिर्फ आपके articles original होने चाहिए l इस टॉपिक में आपको पैसे भी बहुत अच्छे मिलेंगे l और आपका नाम भी होगा internet world में l
Blogging के लिए Best Topic कैसे Select करें ?
2. product reviews :: दोस्तों मेरे favorite topic में से ये एक है l क्योंकि इसमें आपको बहुत ज्यादा चांस है जल्दी famous होने के और आप इसमें adsense के अलावा affiliate marketing से भी पैसे कमा सकते है l और भी adsense से बहुत ज्यादा l
आपको अगर new technology में interest है और आप हमेशा नयी चीजो के बारे में search करते रहते हैं तो आपके लिए ये एक best topic है l इसमें आपको सिर्फ उन चीजो के बारे में बताना है जो market में नया आया है l और लोग उसी को ज्यादा देखेंगे l
और इससे आपके blog की traffic तो वैसे ही बढ़ेगी l साथ में आप उस product का affiliate link अपने blog में लगा सकते हैं l जिससे अगर कोई उस लिंक से product को buy करेगा तो उससे भी आपको profit मिलेगा l और उसके साथ adsense के भी ads लगा दीजिये आपको double benifit मिलेगा l है न कमाल का टॉपिक.
3. health and fitness :: दोस्तों ये भी product reviews की तरह ही बहुत ही अच्छा टॉपिक है इसमें भी आप एक affiliate marketer बनकर अच्छा पैसा बना सकते हैं l इसमें अगर आपको interest है l और health and fitness की जानकारी है तो आपको इससे अच्छा टॉपिक कोई मिल ही नही सकता है l
देखा जाए तो india में fitness और health वाले बहुत ही कम blog हैं l अगर आप इसमें blog बनाते हैं और अच्छे अच्छे पोस्ट डालते हैं तो आपको बहुत ज्यादा chances हैं popular होने का l इसमें आपको health के बारे में जितने भी जानकारी हैं उनको blog की हेल्प से लोगो के साथ share करना है l
और आप उन चीजो के एफिलिएट ads अपने ब्लोग में लगाये जिनके बारे में लोगो को बता रहे हैं l और वे जरुरत उस पर click करेंगे अगर उनको वो चीज buy करनी होगी तो l इसके अलावा आप वहा पर google के ads लगाकर भी पैसे कमा सकते हैं l और google भी पोस्ट से related ads show करता है जिससे click बढ़ने के chances ज्यादा होते हैं l
- Top 20 Android app Jo Har Ek Blogger Ke Mobile Me Hona Chahiye
- Top 10 Free Keyword Research Tools in Hindi
- Top 5 Online Dating Apps For Indian 2019
Blog किस Topic पर बनाये ?
4. Jobs & Career :: इस topic में आपको अपने blog में उन चीजों के बारे में लिखना है जिनकी सबसे ज्यादा जरुरत लोगो को होती है l आप अपने blog में अगर jobs और career के बारे में लिखते हैं तो आपके blog में बहुत ज्यादा traffic आने की संभावना होती है l
आप अपने blog में अपने एरिया से कोई भी company से contact करके उनके jobs के बारे में पहले अच्छे से जानकारी लिजिए l फिर उसे अपने blog में डाले और उसके साथ आप blog में कोई भी फार्म कैसे फील करते हैं l अपने जॉब के लिए लिए application कैसे भरते हैं इनकी जानकारी आप लोगो के blog के माध्यम से बता सकते हैं l
आप अपने blog में इसके साथ ये भी बता सकते हैं की अपनी jobs के लिए अपने आपको ready कैसे करे किसी भी job से related interview लेने के बारे में लोगो को बता सकते है l की interview की तैयारी कैसे करे l
5. News blog :: दोस्तों ये भी एक most popular blogging niche है l आप इस टॉपिक पर blog बनाकर unlimited traffic पा सकते हैं l आज के time में लोग fast न्यूज़ को पसंद करते हैं और अगर आप कोई भी news बहुत ही जल्दी अपने blog में शेयर करते है l तो आपको traffic मिलने के chances 200% बढ़ जाते हैं l
6. What & How Topic : कैसे करे क्या करे ये सब लोग ज्यादा search करते है |
7. Top List: ऐसे पोस्ट को लोग खूब search करते है जैसे –
8. Interview :: ऐसे ब्लॉग इतना जल्दी popular होते है आप सोच नहीं सकते है,हर एक लोग दुसरे लोगो के life और उसकी success के बारे में जानना चाहता है |
9. Upcomming Event Ka Information
10. Motivational Story
आप अपने ब्लोग में google adsense , एफिलिएट marketing , and और भी other ads network है उनके ads लगा कर बहुत पैसे कमा सकते हैं l इसके लिए बस आपको हर news से अच्छी तरह update रहना होगा l फिर आप भी एक popular blogger आसानी से बन सकते हैं l
दोस्तों मैंने ऊपर जो 10 blogging topic Ideas बताये हैं वो बहुत ही अच्छे blogging topic हैं l जो हमें एक अच्छा ब्लॉगर बनने में बहुत help करेंगे l और वैसे भी blogging में सही टॉपिक choose करना सबसे important चीज है l इसलिए आप भी अपना blog start करना चाहते हैं तो सोच समझ कर टॉपिक choose करे l
friends मुझे विश्वास है की ये post आपके लिए helpful साबित होगी और आपको अच्छी लगी होगी l अगर आपको किसी चीज के बारे में कोई question करना है तो आप हमसे comment में वो सवाल पूछ सकते हैं l
bahut hi achhca article likha sir apne, samajh aa gaya kis topic par blog banaye.
Thank you isi tarah aate rahiye air naya sikhte rahiye
aapka har post ham padate h
thank you and keep visit