Hello दोस्तों एक बार फिर से welcome है इस website पर आज मैं आप सभी के लिए security से related पोस्ट And Computer Hack लेकर आया हूँ l हमारे computer को secure रखने के लिए हमें क्या – क्या करना चाहिए l इसकी जानकारी इस पोस्ट में मैं आप सभी को देने वाला हूँ l
friends cyber attacks से बचने के लिए आपको हमेशा careful रहना चाहिए क्योंकि आपकी एक mistake आपके computer को हैक करवा सकता है l हम सभी जानते हैं की आज के time में computer बहुत ज्यादा popular हो चूका है l जो हमारे एक्टिविटीज चीजो को स्टोर करके अपने पास रखता है l
और हमारे पास ऐसे भी computer होते हैं जो हमारे personal work के लिए होता है l जैसे internet banking, billing, and other work और अगर ऐसे में हमारे computer के data hacker के पास चला गया तो वो हमारा सबकुछ लूट सकता है l इसलिए इस पोस्ट में मैंने आप लोगो के लिए best tips दिए हैं l
हमारा computer क्यू hack हो जाता है ?
- हमारा computer अगर daily internet से connect होता है l
- जब हमारे computer में Antivirus न हो l
- computer में unwanted program हो तब l
- firewall on नहीं रहता तब hack हो सकता है l
- free wi- fi use करने से हमारा computer hack हो सकता है l
- operating system cracked होने से l
- Porn site में जाने से computer hack हो सकता है l
- default password use करने से computer hack हो सकता है l
दोस्तों ये ऊपर के सभी points हमारे computer को hack करवा सकते हैं l अगर हमने इन् सभी पर ध्यान नहीं दिया तो l इसलिए इन सब के लिए क्या करना है इसके बारे में नीचे देखे l
1. अगर आपका computer daily internet से connect होगा तब l :: दोस्तों क्या आपका computer भी daily internet से connect रहता है ? अगर हा तो आपके computer के hack होने का खतरा सबसे ज्यादा है क्योंकि अगर आप internet से कम connect रहोगे तो आपके कम data internet पर होगी और अगर आप daily internet से connect रहोगे तो आपके बहुत ज्यादा data internet पर मौजूद होगा और hackers की इन सब पर नजर होगी l
अगर आप हमेशा online रहते हैं तो आपको अपने computer के बारे में भी सोचना चाहिए की अगर हमसे कोई भी गलती हो गयी तो हमारा computer hack भी हो सकता है l इसलिए जब भी आप internet use करो तो तुरंत उसका history को delete कर दीजिये और अपने password यानि login किये हुए account को logout करते रहे l
2. computer में antivirus का न होना l :: दोस्तों ये भी एक important point है l antivirus हमारे computer को hackers से safe रखता है l और कोई भी hackers को हमारे computer के अन्दर आने नहीं देता l और कोई वायरस भी हमारे computer में आ जाये तो उसको भी वो delete कर देता है l computer safe रहता है l
पर क्या आप सही antivirus अपने computer में use कर रहे हैं ? इसके बारे में आप अच्छे से सोचे की आपके computer के लिए कौन सा antivirus best है l आप अपने computer में कभी भी भूलकर free वाले antivirus use न करे हमेशा paid वाला ही use करे क्योंकि वो आपको ज्यादा safe रखता है l free वाले antivirus से l
- How To Hack or Bypass OTP in Hindi
- Types of Hacking in Hindi , हैकिंग के प्रकार
- Debit/ATM Card Hack कैसे होती है और इससे कैसे बचे ?
Computer Hack Security Tips in Hindi
3. unused program install होना l :: दोस्तों कभी कभी हम अपने computer में ऐसे program install कर लेते हैं l जिनके बारे में हमें ज्यादा जानकारी नहीं होती है l और फिर हम उसको uninstall भी नहीं करते है l तो ये गलती आप कभी मत कीजिए l अगर आपको कोई भी program में कुछ खराबी लगे l या फिर उसके बारे में आपको कुछ पता नहीं तो अपने computer से उसको आप तुरंत delete कर दीजिये l
ये program अगर hacker के द्वारा डेवलप किया गया होगा तो वो program आपकी सभी जानकारियां hacker को send कर देता है l और जब आप किसी online banking का use करते हैं तो उससे उसको बहुत सी जानकारी आपकी मिल जाती है l और फिर वो आपको नुकसान पहुंचा सकता है l
4. Firewall को off रखने से हैक हो सकता है l :: ये एक लक्ष्मण रेखा की तरह हमारे computer के चरों ओर रहता है अगर हमारे computer में कोई भी अन्दर आने के कोशिश करे l या फिर हमारे computer के कोई भी data को चुराने का प्रयास करे तो ये उसको block कर देता है l इसको enable करने पर सभी outgoing और incoming access block कर देता है l
जब भी आप अपने computer को format करते हैं l तो सबसे पहले आप अपने computer के firewall को enable करके ही रखे l और अभी आप ये sure करे के आपके computer में firewall enable है या नहीं l अगर disable है तो अभी उसको enable कर दीजिये l
5. free wi-fi use करनाl :: दोस्तों हमारे india में ऐसे लोग बहुत ज्यादा हैं जो free की सुनते ही अपना personal data किसी को भी दे देते हैं l क्योंकि उन सब को free में मिल रहा है पर वो ये नहीं सोचते की free में क्यों हमें कोई चीज दे रहा है l कुछ न कुछ तो कारण हो ही सकता है l जो कोई free में दे रहा हो l चाहे वो wi-fi हो या और कोई चीज l
लेकिन आप ये गलती कभी न करे l आप अगर कोई personal work कर रहे हैं तो आप अपने private network का use करे l क्योंकि hackers को ऐसे ही chances की तलाश होती है l और उनकी नज़र हमेशा free wi – fi उसे करने वालो पर होता है l सो कभी भी free की wi-fi personal work के लिए use न करे l
- WiFi Speed बढ़ाने का तरीका-How To increase Wifi Speed in Hindi
- Top 20 Wifi Safety Tips in Hindi
- WiFi क्या है ? What is WiFi in Hindi
6. cracked system से हैक हो सकता है l :: अगर आपके computer का system ही cracked हो तो आप कितनी भी कोशिश कर लिजिए कितने भी antivirus अपने computer में install कर लिजिए आपको कोई फायदा नहीं होंने वाला l क्योंकि अगर आपके computer का system के बार cracked हो गया तो उसके अन्दर बहुत सारे l वायरस आ जाता है l
अगर आपको लगे की आपके computer का software cracked है तो उसको तुरंत आप format कीजिए l और उसके अन्दर नया operating system add कीजिए l या फिर आप अपने computer को हमेशा up to date रखे l आप अपने computer में सही time पर सभी programs को update करते रहे l
7. default password use करने से l :: आप अपने computer में जब भी कोई new चीज add करते हैं तो अपने computer का password change कर दिया कीजिए l क्योंकि कोई भी hackers सबसे पहले आपके computer को default password से ही हैक करने के कोशिश करेगा l और अगर आपने password change नहीं किया होगा तो आपका computer हैक हो जायेगा l
उसी तरह आप किसी भी account में default password न रखे l और जब आप अपने account के लिए password बनाते हैं तो उसमे अलग अलग चीजे add करे l words , no. and $ , @ , & , ये सब add कीजिए और अपने password को 10 अंक से ज्यादा जितना हो सके रखे l जिससे आपके किसी भी account को हैक करना मुश्किल हो l
और आप जब अपने किसी account के लिए password बनाते हैं तो आप उसमे अपना नाम , date of birth , address , favorite no. ये सब कभी भी add मत कीजिए l इसकी जगह में आप कुछ भी डाल दीजिये और उसको किसी कॉपी में नोट कर लिजिए l जिससे आप भी न भूले l
ये ऊपर मैंने आपको कुछ जानकारी दी है अपने computer को हम कैसे save कर सकते हैं l cyber attacks से कैसे बचा सकते हैं l मुझे विश्वास है की ये पोस्ट आपको जरुर पसंद आई होगी l
Nice article
thank you