नमस्कार दोस्तो, जब भी बैंकिंग की बात आती है आपने Demat Accounts के बारे में जरूर सुना होगा, ऐसे में आपने जरूर देखा होगा कि डीमेट अकाउंट साधारण Account से थोड़े अलग होते है। लेकिन क्या आप जानते है कि डीमेट अकाउंट क्या होते है, डीमेट अकाउंट कैसे खोले Aur Demat account Ke fayde Kya Hai to जरूर आपका उत्तर होगा नही, तो चलिए जानते है इसके बारे में बिना देर किये।
डीमेट अकाउंट क्या है कैसे खोले,What is Demat Account in Hindi
दोस्तो, सबसे पहले तो मैं आपको बता दु की Demat Accounts को हम Determination Accounts भी कहते है। आप सभी शेयर मार्केट में बारे में जरूर जानते होंगे, अगर नही तो हैम आपको जरूर बताएंगे। आसान शब्दो मे कहु तो बैंक एकाउंट और डीमेट अकाउंट बहुत हद तक एक जैसे होते है लेकिन अगर बात की जाए अन्तर की तो इन दोनों में यह अंतर है कि Bank Account में पैसों की लेन-देन होती है और डीमेट अकाउंट में Shares की लेन-देन होती है।
अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते हो तो आपके पास डिमैट एकाउंट होना जरूरी है। Demat Account में Shares के अलावा Mutual Fund Units , Debenture, Bond और सरकारी सिक्योरिटीज भी रखी जा सकती हैं। डीमेट अकाउंट को आप BO या बेनिफिशियल ओनर भी कह सकते हो।
Share Market में Investment की शुरुआत करने के लिए Demat Account जरूरी होता है क्योंकि Share Buy करने पर शेयर डीमेट अकाउंट में आता है और Share Sell करने पर यानी बेचने पर Share डीमेट अकाउंट से ही निकलता है। Transection के 2 दिन बाद ही Share Demat Account में आ जाते हैं।आज कल आप आसानी से Bank Account की तरह Demat Account को भी Online Track कर सकते हो।
आज कल डीमेट अकाउंट का पूरा काम ऑनलाइन होने लगा है.. यानी आप जिस कंपनी से या एजेंट से Demat Account खुलवाते हो वो आपको उनकी Demat Account की Setup Website Use करने की जानकारी आपको देती है/ देता है। जिसके कारण आप आसानी से अपना डीमेट अकाउंटt हैंडल कर पाते हो और अपने Shares की लेन-देन कर पाते हो।
यानी कि कुल मिलाकर आपको समज़ में आ गया होगा कि Demat Account उन लोगो के लिए बहुत जरूरी है जो कि Share Market में पैसा लगाने की अर्थात Invest करने की सोच रहे है। इसका एक सीधा मतलब यह भी है कि डीमेट अकाउंट के जरिये ही आपके Shares का लेन देन होगा, और आप इसके बिना Share Market में Invest करने की सोच भी नही सकते।
डीमेट अकाउंट के लिए भी Password की जरूरत होती है। यानी कि यह एक तरह से किसी App की तरह है जैसे कि आप इसे PayTm समज़ सकते हो। आज कल के Mobile और कम्प्यूटर के युग मे और बढ़ते हुए Internet के Culture में आप डीमेट अकाउंट का पूरा संतुलन अपने Smartphone में कर सकते हो।
- How To Open Paytm Payment Bank Savings Account In hindi
- What is Nominee in Hindi – Bank में Nominee क्या होता है ?
- What is Bond in Hindi, Type Of Bond
- CIBIL/Credit Score improvement(सुधार) 8 Tips in Hindi
Demat Account Kholne Ke fayde | Benefits Of Open a Demat Account in Hindi (डीमेट अकाउंट के फायदे)
Demat Account को खोलने के बहुत सारे फायदे है, जिनके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए तो चलिए जानते है
- यह Securities को रखने का आसान और सुविधाजनक तरीका है
- आप Demat Account के द्वारा अपनी Securities को Immediately Transfer भी कर सकते है।
- इसमे जब आप अपनी Securities का Transfer करते हो तो आपको कोई अधिक Paper Work नही करना पड़ता
- यह डिजिटल होने के साथ साथ उन Paper के दारा Securities के Transfer से अधिक सुरक्षित भी है।
- इसमे बहुत कम यानी कि ना बराबर कागजी कार्यवाही करनी होती है।
- इसमे अपनी Securities के Transection में बहुत कम शुल्क लगता है।
- इसमे कोई Limit की प्रॉब्लम नही होती, यानी कि आप एक शेयर को भी सेल कर सकते हो अर्थात बेच सकते हो
- आप इसमें कही से भी बैठे बैठे कार्य कर सकते हो, क्योंकि इसका काम अधिकतर डिजिटल तरिके से होता है।
Demat Account Kaise Khole ?? How To Open Demat Account in Hindi (डीमेट अकाउंट कैसे खोले)
सबसे पहले तो मैं आपको बता दु की Demat Account खोलने के लिए किन किन चीजों की जरुरत पड़ती है, आपको अनिवार्य रूप Pan Card तो चाहिए ही लेकिन साथ साथ Voter Id, राशन Card, ड्राइविंग लाइसेंस, फोन का बिल, बिजली का बिल, पासपोर्ट आदि भी चाहिए।
मै आपको बता दु की Demat Account आप Online और Offline दोनों तरीको से ही खोल सकते हो। Offline एकाउंट खोलने के लिए तो आपको DP यानी कि Depository Participant के आफिस मद जरुरी सामान लेके जाना होता है। और ऑनलाइन प्रक्रिया में आप जिस बैंक या कंपनी द्वारा एकाउंट खुलवा रहे हो उसकी साइट वे जाकर Form आदि भरने होते है।
इन सभी के लिए आपको Pan Card 100% चाहिए होता है, क्योंकि जिस तरह से आप डीमेट अकाउंट के बिना आप Share Market के बारे में सोच भी नही सकते, उसी तरीके से आप बिना Pan Card के Demat Account के बारे में सोच नही सकते। आप किसी भी E – Mitra के पास जाकर भी डीमेट अकाउंट खुलवा सकते हो।
वरना अगर आपके पास पर्याप्त उपकरण है जैसे कि प्रिंटर आदि, तो आप अपने घर पर ही अपने Demat Account के लिए अप्लाई कर सकते हो… जिससे कि आप घर से ही अपना Demat Account खोल पाओगे.. आज कल हर कम्पनी की वेबसाइट Demat Account खोलने के लिए Free Guide भी देती है वो भी Phone Call पे…. जिसके जरिये आप आसानी से अपने फ़ोन या कंप्यूटर पर बैठे बैठे अपना डीमेट अकाउंट खोल पाते हो
Bhai aap bhot si jankari extra de skte the is topic pr jese ki groww app upstox zerodha etc
Sath hi sath invest kese kre kin kin bato ka dhyan de kha se sikhe ye sb bhi bta skte the
Ye post 1000 word se v jada or extra interesting ban skti thi yr
Content writer ne likha tha aur 2 sal purana post hai ye
डीमैट एकाउंट से होने वाली कमाई पर क्या टैक्स लगेगा?
Tex to aap kahi v kamao dena padega