Quora क्या है इस्तेमाल कैसे करे और काम कैसे करता है ?

14

Quora इस शब्द का नाम आपने सुना तो जरुर होगा और आप ये भी जानते होंगे की ये एक वेबसाइट हैं जहाँ आप अपने जरुरत के हिसाब से सवाल पूछते हो और आपको जवाब मिलता है |

लेकिन इससे ज्यादा काफी सारे लोग Quora के बारे में नही जानते हैं तो आज के पोस्ट के जरिये मेरा यही मकसद है की मै आपको Quora के बारे में पूरी जानकरी दूँ की Quora क्या है ,कैसे काम करता है और अगर आप एक ब्लॉगर हैं या आपकी कोई वेबसाइट है तो आप कैसे Quora के जरिये ट्रैफिक ले सकते हो |

quora kya hai

Quora क्या है ? What is Quora in Hindi

Quora एक question-answer ऑनलाइन प्लेटफार्म यानि वेबसाइट हैं जहाँ आप अपने हिसाब से किसी भी टॉपिक के बारे में सवाल पूछते हैं तो आपको जवाब मिलता है | जहाँ आप Quora पर कोई भी सवाल पूछ सकते हो,

तो वहीँ आप अगर किसी विषय के बारे में अच्छी जानकरी रखते हैं तो आप Quora पर अपना अकाउंट बनाकर लोगों के सवाल का जवाब भी दे सकते हो | तो अगर कुल मिलाकर देखा जाये तो क्वोरा एक सवाल -जवाब का एक बेहतरीन ऑनलाइन प्लेटफार्म है |

Quora का इतिहास – History Of Quora in Hindi

Quora की स्थापना 2009 में Adam D’Angelo and Charlie Cheever ने की थी जो की पहले फेसबुक में ही काम करते थे | 2009 में अगर देखा जाये तो ऑनलाइन ऐसी कोई वेबसाइट नहीं थी जो सीधे तौर पर लोगों के किसी भी सवाल का जवाब दे सके |

हालाँकि याहू था लेकिन वो इतना कारगर साबित नहीं हो पा रहा था इसलिए Adam D’Angelo and Charlie Cheever को ऐसी एक वेबसाइट की कमी महसूस हुई और उन्हें लगा की लोगों को जरुरत है उन्हें कोई एक ऐसा प्लेटफार्म मिले जहाँ वो अपने किसी भी सवाल का सही -सही जवाब ढूंढ सके |

अब क्योंकि Adam D Angelo के 1% शेयर फेसबुक में था जिसकी कीमत 600 मिलियन अमेरिकी डॉलर थी, तो आप समझ ही सकते हैं की क्वोरा को शुरू करने के लिए किसी भी तरह की फंडिंग की परेशानी नहीं थी इसलिए ये वेबसाइट आसानी से शुरू हो सकी |

हालाँकि शुरू के दिनों में Silicon Valley के चर्चित लोग ही इसका ज्यादा प्रयोग करते थे | लेकिन 2010 में कुछ समाचारों के उच्च लोगों ने इसे पहचाना और और इसका प्रयोग करने लगे | जिसके बाद क्वोरा की growth बहुत तेज़ी से होने लगी|

और आज क्वोरा दुनिया की सबसे बड़ी Question-Answer वेबसाइट बन चुकी है | इसके अलावा वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने का एक बहतु ही बड़ा source भी आज क्वोरा को माना जाता है | अब आप कैसे Quora से अपने ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ा सकते हो ये मै आपको नीचे पोस्ट में बताने वाला हूँ |

Quora का उपयोग कैसे करें ? How To Use Quora in Hindi

Quora का उपयोग करना बहुत ही आसान है आपको इसके लिए बस क्वोरा की वेबसाइट पर जानकर अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा जिसे आप अपने Gmail या Facebook ID से बना सकते हो |

quora

अकाउंट बनाने के बाद आप क्वोरा पर आप कोई भी सवाल पूछने के लिए तैयार हो | आपको बस क्वोरा पर जाकर ऊपर राइट साइड सवाल जोड़ें का एक लिंक दिखाई दे रहा होगा जिस पर आपको क्लिक करना है|

quora login

और आपके लिए एक PopUp open हो जायेगा जहाँ आपको अपना सवाल लिखना है | और सवाल जोड़े पर क्लिक करके अपना सवाल add कर देना है, हलाँकि क्वोरा पर आपको सवाल पूछने के अलावा लिंक शेयर करने का भी ऑप्शन मिलता है | जहाँ पर आप कोई सवाल पूछने के साथ -साथ कोई लिंक भी शेयर कर सकते हो |

और एक चीज़ आपको और क्वोरा पर मिलती है की आप अपने इंटेरेस्ट के हिसाब से ग्रुप(मंच ) को भी ज्वाइन कर सकते हो | इसके अलावा आप हिंदी, इंग्लिश या कोई और भी भाषा में भी क्वोरा का उपयोग कर सकते हो इसके लिए आपको ऊपर राइट साइड में एक सर्किल के साइन पर क्लिक करना है |

Quora से ब्लॉग का ट्रैफिक कैसे बढ़ाये ? How to increase blog traffic with Quora ?

अभी तक हमने इस टॉपिक में बात की Quora क्या है,कैसे शुरू हुआ और हम कैसे इसका उपयोग कर सकते हैं | अब हम बात करने वाले हैं की कैसे Quora ब्लॉग पर ट्रैफिक लाया जा सकता है | मै आपको कुछ steps के जरिये बताता हूँ –

Step 1– अपने टॉपिक के हिसाब से Quora पर इंटरेस्ट एरिया का चुनाव करें |

सबसे पहले आप जब क्वोरा पर अकाउंट ओपन करते हो तो वो आपसे कुछ फ़ील्ड्स को fill करने को कहता है यहाँ आपको अपने ब्लॉग के टॉपिक से रिलेटेड इंटरेस्ट एरिया को सेलेक्ट करना है | और कम से कम आपको 10 टॉपिक तो अपने ब्लॉग से रिलेटेड सेलेक्ट करने हैं |

Step 2 – अपनी प्रोफाइल को काफी attractive बनाये और bio अच्छे से लिखें |

दूसरा जो आपको Quora पर करना है अपना प्रोफाइल बहुत ही बढ़िया क्रिएट करना है मतलब प्रोफाइल फोटो पर अपने ब्लॉग का logo और ब्लॉग के बारे में bio में लिखें | और उसे काफी अच्छे से अपने ब्लॉग के टॉपिक के हिसाब से उसमे कंटेंट लिखें ताकि कोई भी समझ जाये की किसी टॉपिक से रिलेटेड ये प्रोफाइल है | साथ ही अपने ब्लॉग का लिंक अपने Quora के प्रोफाइल में देना बिलकुल भी न भूलें |

Step 3 – Quora पर अपने टॉपिक के हिसाब से Question को सर्च करें और उसका जवाब दें

अब जब आपने अपने ब्लॉग के टॉपिक के हिसाब से इंटरेस्ट एरिया को भी सेलेक्ट कर लिया है और अपनी प्रोफाइल को अपने ब्लॉग के टॉपिक के हिसाब से सेट कर दिया है तो अब शुरू होता है वो काम जिससे आप अपने ब्लॉग के लिए ट्रैफिक ले सकते हो |

सबसे पहले आपको Quora पर उन question को सर्च करना जिसके बारे में आपने अपने ब्लॉग पर आर्टिकल भी लिखा हो और उस question को साथ काफी लोग फॉलो भी कर रहे हो|

अब आपको एक एक्सपर्ट की तरह उनके question का जवाब देना है और जवाब के बीच में कहीं अपने रिलेटेड आर्टिकल का लिंक भी add कर देना है इससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है |

इसके बाद आप अपने प्रोफाइल में आकड़ा भी देख सकते हो की आपके द्वारा दिए गये जवाब को कितने लोगों ने देखा और साथ ही कितने लोगों ने उसे अपवोट किया है | हालाँकि Quora आपके ब्लॉग के SEO के नजिरये से भी फायदेमंद हैं क्योंकि Quora के जरिये आपको एक काफी क्वालिटी do-follow backlink भी मिलता है |

14 कॉमेंट्स

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.