Neeraj Chopra Coach – सालो के इंतजार के पास आखिरकार भारत के पास दुनिया के सबसे बड़े प्रतियोगी गेम ओलम्पिक्स से एक गोल्ड मैडल आ चुका हैं। इसका श्रेय जाता हैं हरयाणा के नीरज चोपड़ा को, जिन्होंने सालो मेहनत करके अपने खेल को इस स्तर पर लाने का काम किया कि भारत के खाते में एक सवर्ण पदक आ सका। वर्तमान में इंटरनेट पर कोई नाम सबसे अधिक लोकप्रियता प्राप्त कर रहा हैं तो नीरज चोपड़ा के कोच कौन है यानी नीरज चोपड़ा के गुरु का नाम क्या हैं ?
नीरज चोपड़ा ने भारत को एथलीट्स में पहला सवर्ण पदक दिलाने के काम किया है और देश का नाम रोशन किया है, यही कारण हैं कि लोग उन्हें फॉलो कर रहे हैं और उनके बारे में जानने में रुचि रखते हैं। नीरज चोपड़ा के बारे में जो बाते वर्तमान में सबसे अधिक सर्च की जा रही हैं उन्ही में से एक ‘Neeraj Chopra का कोच कौन हैं‘ भी हैं।
नीरज चोपड़ा के कोच के बारे मे वर्तमान में सोशल मीडिया पर काफी बाते चल रही हैं और यही कारण हैं कि नीरज चोपड़ा के कोच के बारे में जानने में लोगो को काफी रुचि हैं। तो चलिये इस विषय पर बात करते हैं।

नीरज चोपड़ा के कोच कौन हैं – Who is Coach of Neeraj Chopra in Hindi, Neeraj Chopra Ke Coach Kaun Hai ?
Neeraj Chopra वह महान भारतीय खिलाड़ी है जिन्होंने साल 2021 टोक्यो ओलंपिक में एथलेटिक्स में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया है और देश का नाम रोशन किया है। लेकिन इस समय पदक का जितना श्रेय नीरज चोपड़ा को दिया जा रहा है उतना ही श्रेय उनके कोच को भी दिया जाना चाहिए क्योंकि बिना कोच के एक खिलाड़ी का सफल होना नामुमकिन सा प्रतीत होता है।
कोच ही वह व्यक्ति या फिर कहा जाए तो गुरु होता है जो खिलाड़ी को गाइड करता है और उसे इस योग्य बनाता है कि वह सफलता प्राप्त कर सके जो नीरज चोपड़ा ने की है। नीरज चोपड़ा के बारे में वर्तमान में इंटरनेट पर काफी सारी बातें कर की जा रही है और उन्हीं में से एक बात यह भी हैं कि ‘नीरज चोपड़ा के कोच कौन हैं‘ तो चलिये जानते हकन उनके कोच के बारे में।
दरअसल Neeraj Chopra के कोच का नाम उवे हॉन (Uwe Hohn) हैं। वैसे तो कई कोच ने उनके करियर के शुरुआत से लेकर यहां तक उन्हें ट्रैन किया है लेकिन उनके मुख्य कोच जिन्होंने उन्हें ओलम्पिक्स के लिए भी Train किया, वह Uwe Hohn ही हैं। क्लाउस बार्टोनिट्ज़, गैरी कैल्वर्ट, वर्नर डेनियल, काशीनाथ नाइक, नसीम अहमद और जयवीर सिंह ने भी नीरज चोपड़ा को विभिन्न समय पर कोचिंग दी हैं और इन सभी ने उनके ओलंपिक जीतने पर काफी खुशी भी जताई हैं।
जयवीर सिंह वह कोच हैं जिनकी वजह से नीरज जेवलिन की दुनिया मे आये। उनकी वजह से ही Neeraj Chopra की इस खेल में रुचि बनी थी। नीरज के वर्तमान और सबसे लोकप्रिय कोच Uwe Hohn इतिहास के एकमात्र ऐसे एथलीट हैं जो 100 मीटर से अधिक दूरी तक भाला फेक पाए हैं। उवे ने 1984 में 104.8 मीटर के थ्रो के साथ एक रिकॉर्ड बनाया था।
Thanks for this useful Post
welcome and keep visit ।
bahut he achha Janikari .,..Proud of Niraj Chopra
Thank you for sharing this good information…We are proud of Neeraj Chopra..
welcome and keep visit ।