विषय सूची
देखे
Net Banking Application in Hindi & English With PDF
Net Banking Application in Hindi & English With PDF
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम , पता )
विषय -मोबाइल बैंकिंग शुरू करने हेतु ।
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ।
मैं अपने खाते के साथ मोबाइल बैंकिंग की सुविधा चालू कराना चाहता हूँ।जिससे की मैं इस सुविधा का लाभ ले सकूँ। मैंने आधा फॉर्म SBI Freedom से भर दिया है। जिसका TID है – ( …… )
अतः श्रीमान से निवेदन है कि आप हमारे खाते के साथ मोबाइल बैंकिंग की सुविधा जोड़ दें। इसके लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि आप हमारे खाते के साथ मोबाइल बैंकिंग की सुविधा जोड़ दें। इसके लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे।
आपका विश्वासी
नाम – (अपना नाम लिखे )
A /C no. – (अकाउंट नंबर लिखे )
मो – (मोबाइल no )
दिनांक –
दिनांक –
(Sign करें )