PDF File को Other Format में Convert/Change कैसे करे,10 Tool – PDF एक तरह की file होती है जिसे किसी अन्य file में बदलने के कई सारे कारण हो सकते हैं। PDF एक Portable Document Format है। इसे किसी भी Other Form में बदलने के लिए यानी कि जैसे JPG में बदलने के लिए कई सारे तरीके है।
वैसे तो PDF फ़ाइल एक बहुत शानदार तरीका है किसी Image, Text और Document के पैकेज को Save करने के लिए, लेकिन फिर भी कई बार इसे कई सारे अलग Format में Change करना पड़ता है ।
आज मैं आपको एक PDF file को किसी अन्य file में चेंज करने के लिए कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा जिनका उपयोग करके आप आसानी से PDF file को किसी अन्य file में चेंज कर पाओगे। आज हम यहां पर हमें PDF File को जिस File में Change करना है उसे jpg मानकर चलेंगे।
1 . Zamzar से Pdf File को Other Format में बदले ।
यह एक बहुत ही पॉपुलर साइट है जिससे हम अपने PDF file को किसी Image file यानी कि JPG file में कम कर सकते हैं। हाल ही में यह साइट दुनिया की सबसे शानदार और अच्छी ऑनलाइन file कनवर्टर साइड में शामिल हुई थी। इस साइड के द्वारा हम ना केवल PDF को JPG बल्कि कई सारी अन्य फाइल्स में चेंज कर सकते हैं।
इसके लिए हमें बस PDF file को चूस कर के उसे जिस file में कन्वर्ट करना है उसे सिलेक्ट करना होगा। उसके बाद हम जैसे ही डन करेंगे जैसे वह हमारे इस बात की हुई file में कन्वर्ट हो जाएगी और हमारा काम हो जाएगा।
- What is Digital Life Certificate in Hindi – Full Information
- PM Modi से Online Complain कैसे करे ? : Contact PM Narendra Modi
- File Extension की पूरी जानकारी हिंदी में A-Z info
2 . YouConvertIt (Beta) से Pdf को दूसरे Format में बदले ।
यह एक बहुत ही शानदार मान्यता प्राप्त Website है जिसके जरिए आप ऑनलाइन किसी भी PDF file को अपने मनपसंद या आप जिस file में चेंज करना चाहते हैं उसमें चेंज कर सकते हैं। यह Tool काफी फास्ट और सिक्योर है ,
सबसे बड़ी बात तो यह है कि यह एक मान्यता प्राप्त Tool है। इसे ऑनलाइन कनवर्टर में सबसे बेस्ट कनवर्टर में भी गिना जाता है। इस Tool पर जाकर आपको बस अपने PDF file सेलेक्ट करनी है उसके बाद आपको यह सिलेक्ट करना है कि आप अपने PDF file को किस file में बदलना चाहते हैं और कुछ ही देर बाद लोडिंग खत्म होते ही आपको अपनी file मिल जाएगी जिसे आप अपने Computer या Device में Save कर सकते हैं।
3 . Neevia Documemt Converter से Pdf को दूसरे Format में बदले
यह ऑनलाइन पीडीएफ कनवर्टर Tool काफी सेफ और शानदार Tool है क्योंकि इसमें आपको एक बेहतरीन Technology कंपनी Neevia Technology का भरोसा मिल जाता है। इस ऑनलाइन कॉल के जरिए भी आप काफी आसानी से अपने PDF file को अपने मन पसंदीदा अन्य file में चेंज कर सकते हैं।
यह ऑनलाइन Tool काफी ज्यादा फास्ट है इसलिए आप इसे उपयोग करते वक्त बिल्कुल भी परेशान ना हो क्योंकि यह एक भरोसेमंद Tool भी है।
4 . Window में PDF-Xchange Viewer (Window) के ज़रिए change करे ।
यह Tool आपके विंडो Computer या Laptop में काफी आसानी से काम करेगा और मजे की बात तो यह है कि यह Tool काफी लाइट है क्योंकि आपके काम को फटाफट कर देगा। इस Tool को आप ना केवल एक एक्सचेंजर बल्कि एक PDF रीडर के तौर पर भी काम में ले सकते हैं क्योंकि इसमें PDF को रीड करने का फीचर भी है।
अगर आप चाहे तो इस Tool के जरिए PDF को एडिट भी कर सकते हैं। इस Software के जरिए आप काफी आसानी से अपनी PDF file को चेंज कर सकते हो। आपको इस Software में भी अन्य Software की तरह बस अपनी PDF file को चूज करना है और उससे अपनी चहेती file में चुनकर बदल देना है भले ही वह कोई JPG हो या कोई अन्य फॉर्मेट हो।
- Without Software Windows 10 में Hindi Typing कैसे करे ?
- Best Web Browser For Windows in Hindi
- What Is Chromium In Hindi,Chrome And Chromium Me Difference
5 . OmniFormat (Windows) के ज़रिए change करे ।
अपने विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम के Computer या Laptop में अपने PDF file को किसी अन्य file में चेंज करना चाहते हो तो यह Software आपके लिए काफी काम का साबित हो सकता है क्योंकि इसके जरिए आप आसानी से अपने PDF file को किसी अन्य फ़ाइल JPG file में चेंज कर सकते हो
इस Software में आपको बस अपनी PDF file को अपने Computer की बेसिक फाइल्स में से सिलेक्ट करना है और उसको अपनी चहेती file को सिलेक्ट करके Done बटन पर क्लिक करके प्राप्त कर लेना है।
6 . Virtual Image Print Driver के ज़रिए Window में PDF file को change करे ।
अधिकतर लोग अपने कामों को पूरा करने के लिए किसी Computer या Laptop का सहारा लेते हैं और हम सभी जानते हैं कि अधिकतर Computer या Laptop में विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम होता है अर्थात अगर आप अपने Computer या Laptop में PDF file को चेंज करोगे तो आपको किसी अच्छे Software की जरूरत पड़ेगी।
Virtual Image Print Driver एक ऐसा ही बढ़िया Software है जिसके जरिए आप आसानी से अपने PDF file को किसी अन्य file जैसे कि JPG आदि में चेंज कर सकते हो। आप चाहो तो अपने PDF file को इस Software के जरिए एडिट और Read भी कर सकते हो उसके बाद में उसे चेंज कर सकते हो।
7 . AbleWord Programme के ज़रिए Change करे अपने PDF File को आसानी से ।
यह एक बहुत ही शानदार Software होगा अगर आप अपने PDF file को काफी आसानी से किसी अन्य file में चेंज करना चाहते हो या एडिट करना चाहते हो। इस Software के जरिए आप अपने Computer के सामने बैठे बैठे ही आसानी से अपने PDF file को चेंज कर सकते हो।
यह PDF file कोरीडोर एडिट करने का बेस्ट Software तो है ही लेकिन इसके नए अपडेट के बाद से यह एक अच्छा PDF file कनवर्टर भी बन चुका है। इस Software में भी आपको बाकी अन्य Software की तरह PDF file को चेंज करना है।
- Information About EMI In Hindi, EMI की पूरी जानकारी
- Full Information About Android In Hindi
- Information About Rail Saarthi App In Hindi
8 . PDFMate Free PDF Converter के ज़रिए Change करे ।
अगर कोई काम आसानी से और फ्री में हो रहा हो तो उसे पैसे देकर करना या पैसे देकर करवाने में कोई फायदा और कोई बहादुरी नहीं है। मेरे कहने का मतलब यह है कि अगर आप अपने PDF file को चेंज करने के लिए किसी पैड Software का Use करते हैं तो आप को उसके लिए अच्छी खासी रकम चुकानी पड़ती है
लेकिन अगर आप हमारे बताए गए इस Software को ट्राई करेंगे तो आप की PDF file आसानी से चेंज हो जाएगी और आप उसको एडिट और रीड भी कर पाएंगे वह भी बिना एक भी रुपये दिए।
इस Software को डाउनलोड करने के बाद आपको इसे अपने Computer में सेट अप करना होगा और उसके बाद आप बड़ी आसानी से अपने PDF file को उसके जरिए चेंज कर पाएंगे।
9 . Kingsoft Office के dawara PDF File को change करे ।
आज से कुछ साल पहले बहुत अधिक प्रचलन में आई PDF file के लिए यानी कि उसे एडिट और रीड करने के लिए 2013 में एक काफी शानदार Software बनाया गया था जो की था किंग सॉफ्ट नामक बेहतरीन कंपनी की तरफ से, समय के साथ-साथ किस Software में काफी सारे बदलाव आते गए
और अब यह सबसे बेहतरीन PDF Software में से एक हो गया है जो कि Android Mobile में भी अपनी सुविधा देता है। इस Software के जरिए आप अपने Mobile में भी PDF file को चेंज कर सकते हैं,
बस उसके लिए आपको इस Software में जाकर PDF file को ओपन करके साइड में दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद कन्वर्ट पर क्लिक करके आपको अपने PDF file को मन पसंदीदा file में चेंज करना है।
10 . Nuance Power PDF Converter के ज़रिए अपनी PDF file को change करे ।
इस Software को ना केवल अपने विंडो Computer में बल्कि अपने एंड्रॉयड Mobile और अपने आईओएस Mobile यानी कि iPhone में भी काम में ले सकते है। इस Software में आपको कई सारे फीचर्स मिल जाएंगे जिनके जरिए आप आसानी से अपने PDF file को किसी अन्य file में चेंज कर पाएंगे।
इस Software को आप एक बेहतरीन PDF file कनवर्टर कह सकते हैं क्योंकि यह मुख्य रूप से इसी काम के लिए बनाया गया है लेकिन आप इसमें PDF file को रीड और एडिट भी कर सकते हैं।
me aapke blog par ek guest post karna chahta hu jo me pahale hi likh chuka hu 1300 word ki.. lekin vo hinglish me hai
Koi Bat Nahi Aap.Mail Kar Do [email protected]
sir wordpres me jo new update custom category ka hai usse rakh sakte hain kya..??
Yes
Yes