Top 5 Podcast Apps for Android in Hindi – Podcast के लिए 5 बेहतरीन Apps

5

Podcast के बारे में आप सभी लोग जनते होंगे। भारत में पोडकास्ट एक नया नाम हैं। पोडकास्ट लोगो तक अपनी बात पहुचने का एक नया तरीका हैं। पोडकास्ट एक तरह की Audio File Series होती हैं। इस तरह की सीरीज किसी भी विशेष विषय पर आधारित हो सकती हैं। इसके अलावा मनोरंजन या किसी अन्य उद्देश्य से भी पॉडकास्ट चलाया जा सकता है।

Podcast एक तरह से Episodic Digital Audio Series होती हैं। अगर आप भी पोडकास्ट में रुचि रखते हो तो आपको ‘Top 5 Podcast App for Android’ के बारे में पता होना चाहिए। इससे पहले हम आपसे अनुरोध करेंगे ये दोनो पोस्ट आप ज़रूर पढ़े।

वैसे तो ऐसे काफी सारे Apps हैं जिनके जरिये पोडकास्ट किया जाता हैं लेकिन उनमे से कुछ ही ऐसे है जो लोगो को सबसे अधिक पसन्द आते हैं। किसी भी App की Ratings उसके परफॉर्मेंस और फैसिलिटीज ले साथ User Interface के साथ की जाती है।

यही कारण हैं की कुछ Apps Worse, कुछ Good और कुछ Best होते हैं। आज के इस लेख में हम आपको पोडकास्ट करने के लिए और पोडकास्ट सुनने के लिए कुछ बेहतरीन Apps के बारे में बताने वाला हु। आज के इस लेख में हम आपके Best Apps for Podcast in Hindi के बारे में बताने वाले हैं। So Let’s Begin!

podcast

Top 5 Best Podcast Apps की जानकारी हिंदी में । Podcast Apps For Android 

वैसे तो Play Store पर पोडकास्ट के लिए काफी सारे Apps अवेलेबल हैं लेकिन उनमे से कुछ Apps की Servive ही काफी बेहतर हैं। आज हम आपको 5 सबसे बेहतरीन Podcast Apps के बारे में बता रहे है। यह सभी Apps वाकई में काफी जबरदस्त और User Friendly हैं।

1. Pocket Casts : Pocket Casts अब तक की सबसे बेहतरीन पॉडकास्ट एप्लीकेशंस में से एक है। इस एप्लीकेशन में एक यूजर फ्रेंडली इंटरफेस के साथ काफी सारे बेहतरीन फीचर्स में मौजूद है। जब आप इस एप्लीकेशन को ओपन करते हो तो सबसे पहले आपको काफी सारे बेहतरीन पॉडकास्ट के लिस्ट में भी है।  इसके अब आपको काफी सारे अन्य फीचर्स जैसे की Trending, Top Rated और केटेगरी मिल जाती हैं।

यानी कि आप अपनी मर्जी से अपने मूड के हिसाब से पॉडकास्ट सुन सकते हैं। इसे कुछ लोगों द्वारा इसलिए अधिक पसंद किया जाता है क्योंकि इसमें काफी सारे पॉडकास्ट क्रिएटर है। ना केवल पढ़ाई और स्किल्स इंप्रूवमेंट से जुड़े हुए बल्कि एंटरटेनमेंट से जुड़े हुए भी कई पॉडकास्ट इस एप्लीकेशन पर मिल जाते हैं। एप्लीकेशन पर काफी सारे थ्रिलर और मिस्टीरियस कहानियों पर आधारित पोडकास्ट भी हैं। इसके अलावा इस App में एक Network का फीचर भी है जहा पर काफी सारे पोडकास्ट Stations मिल जाते हैं।

2. Cast Box : करीब 50 लाख Downloads और 4.7 की Ratings के साथ Cast Box अब तक के सबसे बेहतरीन Podcast Apps में से एक हैं। Cast Box एंड्राइड यूज़र्स के लिए सबसे बेहतरीन Podcasts Platforms में से एक हैं।

Cast Box पर 1 मिलियन से भी अधिक Channels का जबरदस्त कलेक्शन मिलता है  यानी कि जिन लोगों को पॉडकास्ट सुनने में रुचि है उनके लिए यह वाकई में काफी बेहतरीन पोडकास्ट Platform साबित हो सकता है। Cast Box में NPR, BBC, Earwolf, This American Life जैसे कई लोकप्रिय पोडकास्ट Channel हैं। Cast Box में 50 मिलियन से भी ज्यादा Streamable Episodes है जो 70 अलग अलग भाषाओ में हैं। आप इस एप्लीकेशन में अंग्रेजी के साथ कई अलग भाषाओं के पॉडकास्ट का लाभ भी उठा सकते हैं।

Cast Box ऐप काफी Easy-To-Use UI के साथ आता हैं। इस App में आपको कई तरह के Playback Feature भी मिल जाएंगे। इस App में आप दूसरे Listoners के साथ भी जुड़ सकते हो और इसके अलावा पोडकास्ट पर Comments भी कर सकते हो। Cast Box में हमे Cloud Sync सपोर्ट भी मिलता है जिसके जरिये हम Multiple Devices में भी अपनी Listening चालू रख सकते हैं।

3. Podcast Addict : पोडकास्ट App में आपको कई तरह के Free पोडकास्ट मिल जाएंगे। यह App सबसे बेहतरीन Free Podcasts Apps में से एक हैं। अगर इस App को Best Podcast App for Android भी कहा जाए तो वह भी गलत नही होगा।

इस App की सबसे खास बात यह है कि इस एप्लीकेशन में आप लाखों पॉडकास्ट में से अपना पसन्दीदा पॉडकास्ट आसानी से सर्च कर सकते हो। इस App में आपको काफी सारी Languages में पोडकास्ट मिल जाएंगे जैसे की English, Hindi और Spanish आदि।

इस एप्लीकेशन में कई तरह के लाइव रेडियो स्टेशन का फायदा भी उठा सकते हो। अगर आपके Device में किसी तरह की कोई Audiobook है तो आप उसे पोडकास्ट Addict में Import करके Play कर सकते हो। इस App को कई लोग Audiofiles को सुनने के लिए Use करते है जिसका कारण इसका बेहतरीन User Interface हैं। इसके अलावा इस App में OPML Files को भी Import किया जा सकता हैं।

इसके अलावा पोडकास्ट Addict में एक ‘Discover’ सेक्शन है जिसके जरिये आप कई बेहतरीन पोडकास्ट को Discover कर सकते हो। कई बार ऐसी Situation होती है जब आपको समझ नहीं आता कि ‘आज क्या सुनना है’ ऐसे में आप Podcast Addict के ‘Podcast Suggestion’ फीचर का Use कर सकते हो।

4. Podcast Republic : पोडकास्ट Republic भी वाकई में एक बेहतरीन App हैं। इस App के जरिये आप कई तरह की केटेगिरिज के पोडकास्ट एक ही Platform पर सुन सकते हो। इस App की खास बात यह हैं की इस App में आपको Proffeshional पोडकास्ट की अलावा कई अन्य Creators के पोडकास्ट भी मिलेंगे। Podcast Republic एप्लीकेशन को पोडकास्ट सुनने के लिए काफी बेहतरीन माना जाता हैं।

इस App में आप बिल्कुल Free में पोडकास्ट सुन सकते हो। यह App Android के लिए सबसे बेहतरीन पोडकास्ट Apps में से एक हैं। इस App में आपको RSS Feed के जरिये पोडकास्ट सुनने का फीचर भी मिलता हाई जो वाकई में काफी मजेदार हैं।

इस App में Radio Stations को सुनने की फैसिलिटी भी है जो डायरेक्ट URL के जरिये भी Add किये जा सकते हैं। इस App में आप Top Charts को Browse कर सकते हो। इस App का एक खास फीचर यह भी है की इस App में आप Offline भी पोडकास्ट सुन सकते हो।

यह App Podcast Episodes को Download करके उन्हें बाद में सुनने के लिए Playlists बनाने का Option भी प्रदान करता हैं। इस App में Car Feature भी है जो इस App को वाकई में Unique बनाता है। इस फीचर के जरिये आप अपनी कार में ड्राइविंग के वक्त पोडकास्ट का आनन्द ले सकते है।

Podcasts के लिए बेहतरीन Apps की जानकारी हिंदी में  – Best 5 Podcast Apps For Android, Popular Podcast app Android Hindi

5. Google Podcasts : Google दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है और जब भी गूगल कोई अपना प्रोडक्ट लॉन्च करता है तो हमेशा लोगों को सबसे बेहतर देने की कोशिश करता है। Google ने पोडकास्ट को लेकर भी अपना App ‘Google Podcasts’ बनाया हैं।

Google पोडकास्ट सबसे लोकप्रिय बेहतरीन पॉडकास्ट एप्लीकेशंस में से एक है जो प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है। एप्लीकेशन एंड्रॉयड यूजर्स के लिए सबसे बेहतरीन पॉडकास्ट एप्लीकेशन में से एक है जो काफी बेहतरीन इंटरफेस के साथ आती है और Easy to Use हैं।

गूगल पॉडकास्ट पर आपको काफी सारी बड़ी-बड़ी कंपनियो के Podcast भी आसान से मिल जाते हैं। Google Podcasts पर आपको हर केटेगिरी के पोडकास्ट मिल जाएंगे जैसे की Entertainment, Technology, Tips आदि। Google Podcasts में आपको काफी बेहतरीन UI मिलता है जो अक्सर लोगो को बहुत पसन्द आता हैं।

Google Podcasts में आपको लाखों की संख्या में एपिसोड पॉडकास्ट आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे। Google Podcasts में एक Player UI भी है जो कुछ बेहतरीन फीचर्स के साथ आता हैं। So Guys, आज के इस लेख में हमने पोडकास्ट Apps की बात की। इस लेख में हमने Top 5 Podcasts Apps के बारे में जाना हैं।

5 कॉमेंट्स

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.