Top 5 Best Quote Maker Apps in Hindi, Android & IOS के लिए

0

हर व्यक्ति के पास अपने विशेष टैलेंट होता है लेकिन हर कोई अपना टैलेंट लोगों के सामने नहीं ला पाता। जो व्यक्ति अपने टैलेंट को लोगों के सामने पेश करना जानता है वह अपने टैलेंट से लाभ भी कमा लेता है और उन लोगों से काफी आगे निकल जाता है ।

जो उससे बेहतरीन होते हुए भी लोगों के सामने अपना Talent रखने से झिझकते हैं। अगर आपको लिखने का शौक है और आप अच्छे Quotes लिखते हो तो आप अपने Quotes को सोशल मीडिया पर शेयर करके अपनी एक अलग पहचान बना सकते हो।

Quote

इसके लिए आप 5 Best Quote Maker Android Apps का सहारा ले सकते हो, जिसके बारे में आज हम आपको बताएंगे। अभी के समय में स्मार्टफोन मार्केट काफी तेजी से तरक्की कर रहा है। स्मार्टफोन मार्केट के साथ टेलीकॉम सेक्टर बी तेजी से आगे बढ़ रहा है और हमें यानी कि यूजर्स को कम दामों में अच्छी सुविधाएं मिल रही हैं।

इस वजह से लोग सोशल मीडिया और इस तरह के अन्य प्लेटफॉर्म्स पर अधिक एक्टिव हो रहे हैं। पिछले काफी समय में Tiktok और यूट्यूब आदि प्लेटफार्म के जरिए काफी लोग लोकप्रिय हुए हैं।

अगर आप अच्छे Quotes बनाना जानते हैं तो आप भी इसी तरह की लोकप्रियता हासिल कर सकते हैं। अगर आप अपने Quotes को बेहतरीन बनाने के लिए किसी शानदार एप्लीकेशन की तलाश में हैं तो आज हम आपको 5 Best Quotes Maker Android App के बारे में बताबे वाले हैं।

इस लेख में हमने एंड्राइड फ़ोन में इस्तेमाल किये जाने वाले और Play Store पर उपलब्ध 5 जबरदस्त Applications के बारे में बताया हैं जिनकी मदद से आप आसानी से कुछ मिनटों में अपने Quotes को बेहतरीन बना सकते हैं।

इन Apps पर आप दूसरे लोगो के Quotes को भी पढ़ सकते हैं और उनसे प्रेरित हो सकते हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि आप इन एप्लीकेशन के जरिए अपने बनाए हुए Quotations को सोशल मीडिया पर शेयर करके लोकप्रिय हो सकते हैं। तो चलिए बिना देरी किए 5 Best Quote Maker Android Apps (Hindi) के बारे में जानते हैं।

5 Best Quote Maker Apps in Hindi – Quote बनाने वाला Application 

इस लिस्ट को बनाने के लिए हमने Play Store पर मौजूद कुछ बेहतरीन Applications का Test किया और हमे जो Apps काफी बेहतरीन लगे उन्हें इस List में Add किया हैं। इस List को तैयार करने में हमने Play Store पर मौजूद Reviews, Downloads, Critical Rates, Performance आदि पर ध्यान रखा हैं। लिस्ट में बताये गए 5 Apps में से किसी भी App का इस्तेमाल करके आप बेहतरीन क्वोट बना सकते हैं।

1 . Canva : Canva वाकई में एक बेहतरीन Application हैं जिसके जरिए आप काफी आसानी से Quotes को तैयार कर सकते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से अब तक 5 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं। Canva न केवल Android बल्कि IOS प्लेटफोर्म पर भी Available हैं।

Canva पर आपको कई तरह की Images और Templates मिल जाते हैं। इन इमेजेस ऑफ टेंपलेट्स पर आप अपने पसंदीदा Fonts के माध्यम से अपमी Quotes को उतार के उसे Uniqueness दे सकते हैं।

इस तरह से आपके द्वारा लिखा गया क्वोट लोगो की नज़रो में जल्दी आ सकेगा और उन पर अधिक प्रभावित कर सकेगा। इस Application को प्ले स्टोर पर 4.7 Stars मील है और यह Play Store पर मौजूद Most Rated Apps में से एक हैं।

यानी की इस App की Ratings को देखकर आप इस App की Quality और परफॉर्मेंस जा पता तो लगा ही सकते हो। इस Application के जरिये क्वोट बनाकर आप इसे Online Share भी कर सकते हो और अपने पास Save करके भी रख सकते हो।

इसके अलावा एक खास बात यह भी है कि आप इस Application के जरिये न केवल Quotes बल्कि Greetings, Wishes, Congress Cards आदि भी बना सकते हैं। इस App के जरिये आप अपनी Email को प्रभावी बनाकर भेज सकते हो। यही कारण हैं की Canva हमारी लिस्ट में नम्बर 1 पर हैं।

2 . Quotes Creator : जैसा की इस App का नाम हैं Quote Creator तो इसको Professionally Quotes डिज़ाइन करने के लिए बनाया गया हैं। यह Application भी Canva की तरह वाकई में जबरदस्त हैं।

यह Application भी प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और आप इसे आसानी से अपने मोबाइल में Install कर सकते हो। Quotes Creator में भी आपको Canva की तरह काफी सारे शानदार टेंपलेट मिल जाते हैं जिनके ऊपर आप अलग-अलग तरह के Fonts इस्तेमाल करके अपने Quotations को बेहतरीन बना सकते हो।

इस App में आपको काफी सारे स्पेशल Fonts मिल जाते हैं। इन Fonts का Use आप अपने Template पर करके अपने Quote को Uniqueness दे सकते हैं। Quotes Creator में आपको Canva की तरह दूसरे के Quotes को देखने का Option नही मिलता।

लेकिन फिर भी यह App एक बार Try जरूर करना चाहिए। इस App में आप खुद का Template भी Add कर सकते हो। इस App को भी Play Store पर 4.5 Stars मिले हुए हैं यानी की यह भी एक अच्छा App हैं।

3 . Textgram : Textgram एक Simple लेकिन बेहतरीन फीचर्स के साथ आने वाला App हैं जिसकी मदद से आप आसानी आए शानदार क्वोट बना सकते हो । Textgram पर आपको ज्यादा तो नहीं लेकिन कुछ शानदार टेंपलेट्स मिलते हैं जिन पर आप काफी सारे अलग-अलग फोन का इस्तेमाल करते हो अपने Quotations को Save कर सकते हो।

इस एप्लीकेशन के जरिए आप अपने बनाए गए क्वोट को डायरेक्ट सोशल मीडिया पर भी Share कर सकते हैं अगर आप केवल कोई साधारण सा Quote Maker एप्लीकेशन देख रहे हैं फ्री एप्लीकेशन आपके लिए परफेक्ट रहेगा। इस एप्लीकेशन को भी प्ले स्टोर पर 4.5 की रेटिंग मिली हुई है। इसके अलावा इस एप्लीकेशन की रिव्यूज भी काफी शानदार है।

Phone से Photo पर शायरी लिखने वाला Apps

4 . Picture Quotes and Creator : यह Application भी क्वोट बनाने के लिए काफी बेहतर हैं। इस App के जरिये आप आसानी से काफी सारी उपलब्ध टेंपलेट का उपयोग करते हुए एक प्रोफेशनल Quotation Image बना सकते हो।

इस एप्लीकेशन की खास बात यह है कि आप इसमें अपने पसंदीदा टेंप्लेट को केटेगरी के अनुसार ढूंढ सकते हो। यानी कि अगर आपको रिलेशनशिप से जुड़ा हुआ कोई कोटेशन अपलोड करना है तो आप उसके अनुसार टेंपलेट ढूंढ सकते हो और अगर आपको इंस्पिरेशन से जुड़ा हुआ कोई कोटेशन बनाना है तो आप को उसके अनुसार भी Template मिल जाएंगे।

इस App को प्ले स्टोर पर 4.5 Stars की Rating मिली हुई है। इसके अलावा अगर आप इस एप्लीकेशन के Reviews पढ़ेंगे तो लोगों ने इस एप्लीकेशन को काफी अच्छे रिव्यूज दिए हैं।

अन्य एप्लीकेशन की तरह इस एप्लीकेशन में आपको काफी ज्यादा एडवर्टाइजमेंट भी नहीं मिलते जिससे आप बिना रुकावट के अपने कोटेशंस को तैयार कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन को फिलहाल 10 लाख से ज्यादा लोग उपयोग कर रहे हैं।

5 . YourQuote : अगर आप क्वोट बनाने में प्रोफेशनल हो और इस क्षेत्र में कुछ बड़ा करना चाहते हो तो यह एप्लीकेशन आपकी मदद कर सकता है। YourQuote एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप अपने कोटेशंस को अन्य लोगों के सामने भी ला सकते हो।

इस App पर क्वोट के लिए काफी सारी टेंपलेट्स और Fonts मिल जाते हैं। इसके अलावा आपको इस App पर बेहतरीन Quotes Upload करने के लिए Royalties भी मिलती हैं। यानी कि आप इसमें एक प्रोफेसर Quote Maker का खिताब भी हासिल कर सकते हो।

इस App को 41 हजार लोगो ने Rate किया है और इसकी Ratings 4.5 Stars हैं। अगर आप इसके Reviews पढोगे तो आपको पता लग जाएगा की इसके Users इस App से Satisfied हैं। यह एप्लीकेशन India में तेजी से आगे बढ़ रहा हैं। यानी की अगर आप एक प्रोफेशनल Quote Maker ढूंढ रहे हो तो YourQuotes Perfact रहेगा।

So Guys, उम्मीद है कि आप हमारा यह पोस्ट पसन्द आया होगा जिसमे हमने 5 Best Quote Maker Android Apps (Hindi) की जानकारी दी हैं। अगर आप आने वाले समय में भी ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स पढ़ते रहना चाहते हैं तो हमारे Free Newsletter को Subscribe करे।

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.