हेलो दोस्तों – स्वागत है आपका Any Info Tech के एक और फ्रेश आर्टिकल में, जहां पर आज हम आप लोगों से शेयर करने वाले हैं 2017 के पॉपुलर हैकिंग तरीके,Types of Hacking और साथ ही साथ आपको हैकिंग से बचने के लिए Hacking Safety and Security Tips बताने वाला हूं,
जिनकी मदद से आप अपने सभी एकाउंट्स को पूरी तरीके से Safe & Secure रख सकते हैं. और आप आसानी से इन रूल्स को फॉलो करके किसी भी तरह हैकिंग से बच सकते हैं. तो चलिए जानते हैं की हैकिंग कितने तरीकों से की जाती है और उससे हम कैसे अपने अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं,
Hack कितने तरीके से क्या जा सकता है ?
1- Social Engineering Hacking – Types of Hacking में सबसे पहले में बात करने वाला हूं सोशल इंजीनियरिंग हैकिंग के बारे में. इस तरह की hacking में actual में होता यह है कि हैकर आपके बारे में काफी डिटेल में जानकारी इकठ्ठा करता है. और इसके बाद वह आपको सोशल मीडिया के माध्यम से आपसे दोस्ती करता है. और आप को समझने का प्रयास करता है.
इसके बाद वह डिफरेंट डिफरेंट तरीके से आपके अकाउंट को हैक करने की कोशिश करता है. यह तरीका काफी पुराना है. लेकिन यह तरीका आज भी वर्क करता है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण तब देखने को मिला था जब एक अमेरिकी हैकर ने नासा की सभी कंप्यूटर्स को हैक कर लिया था. जिसकी वजह से नासा को भारी नुकसान उठाना पड़ा था.
अगर आप इस तरह की हैकिंग से बचना चाहते हैं तो आप सबसे पहले इंटरनेट पर fake लोगो से सतर्क रहें और fake कॉल, SMS और ईमेल को इग्नोर करें. और सबसे जरुरी बात अपने अकाउंट के पासवर्ड को स्ट्रांग रखें.
2 – Phishing Hacking – Types of Hacking का यह तरीका भी हैकिंग वर्ल्ड में काफी पॉपुलर है. दरअसल इस तरीके में होता यह है कि hacker किसी फेमस वेबसाइट जैसे Facebook Gmail इत्यादि का fake पेज बना लेता है. जो दिखने में हूबहू असली नजर आता है.
ऐसा करने के बाद वह आपके ईमेल पर लिंक्स भेजते हैं और उन E-mails में आपको लॉटरी जीतने और अन्य कई तरह के लालच देते हैं. अगर आप गलती से भी उनकी mails में आए हुए लिंक पर क्लिक करते हैं. तो आप उनके बनाए हुए fake पेज पर रीडायरेक्ट हो जाते हैं. अगर आप वहां लॉगिन के लिए यूजर नेम और पासवर्ड डालते हैं तो वह हैकर के पास पहुंच जाता है. और ऐसी स्थिति में आपका अकाउंट हैक हो जाता है.
इससे बचने के लिए आपको सावधानी बरतने की जरूरत है और ऐसे ईमेल आने पर उन ईमेल को स्पैम कर दे और वहां पर दिए गए किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें.
Types of Hacking in Hindi , हैकिंग के प्रकार
3 . Key Logers Hacking – हैकिंग का यह तरीका भी काफी पॉपुलर है. दरअसल इस तरीके में कोई भी आपकी जान पहचान का व्यक्ति आपके पीसी या लैपटॉप में key Loger चिप को insert कर आपकी सभी इंटरनेट एक्सेस को ट्रैक कर सकता है.
जिसके कारण आपके अकाउंट का यूजर नेम और पासवर्ड आसानी से लीक हो सकता है. कई बार तो ऐसा भी होता है कि हम किसी untrusted वेबसाइट पर से कुछ डाउनलोड करने के लिए चले जाते हैं. लेकिन वहां से key Loger सॉफ्टवेयर ऑटोमेटिक आपकी मोबाइल या पीसी में automatic इंस्टॉल हो जाता है.
जिसके कारण आपकी पूरी डिटेल हैकर के पास पहुंचती रहती है. इस तरह की हैकिंग से बचने के लिए आपको untrusted वेबसाइट पर विजिट और वहां से कुछ डाउनलोड करने से परिहेज़ करे. और साथ ही साथ अपने कंप्यूटर को untrusted लोगों को use करने के लिए ना दें. और मैं आपसे रिक्वेस्ट करूंगा कि हो सके तो अपना पासवर्ड स्ट्रांग रखें जिससे आपकी अकाउंट्स सुरक्षित रहे. आप इसी तरह का और पोस्ट पढना चाहते है तो आप हमारे hacking category में जाये |
Sir mei jab v uc news mei comment karta hu toh harshit naam se comment add hota hai
Jabki mera is naam ka koi account hi nahi hai
aap apne name se comment karo, kisi aur post par phir batao kya hota hai
Aur kisi post par nahi hota but uc news read krne k baad jab comment karta hu toh agal hi naam se comment jata hai mera
Jabki aisa koi v naam mne kahi save ni kiya aisa kyu
Chhodo Uc Aise Bhi Bakwas Hai Aur Uska News Bhi Bekar don’t Use Uc Product
sir mujhe mere site mysmarthelps.com par bahut bar spam comment aate hai aurmujhe lagta hai koi hack karne ka try karta hai plz koi solution de
aap askimet plugin use karo,and jiss comment par daubt ho usse approved mat karo
Ek baar fir bahut badhiya post sir.
Mai to aapka fan hi ho gya.
Kya mujhe ek chij bata sakte ho blogger platform ke site hone ka news aaj tak sunne ko ni aaya jabki wp wale site hack hote rahate hain inka karan kya hai.
wo gmail par hota hai aur hum uska gmail janeneg tabhi access karne ki koshis karega but wordpress ko access karne ke kai tarike aur iss kai jagah se acces kar sakte hai , but intresting point ye hai , blogger jub hack hoga to aap kuchh bigad nahi sakte but wordpress hack hoga to aap usse recover kar sakte hai