UC Browser के बारे में 20 रोचक तथ्य – Top 20 intresting Fact About us Browser in hindi ?

0

हेलो दोस्तों AnyTechInfo पर आप सभी का स्वागत हैं! आज की ये पोस्ट काफी Interesting और Unique है, आज हम आपको बताने जा रहे हैं UC Browser के बारे में ! वैसे तो आप इसके बारे में थोड़ा बहुत तो जानते ही होंगे, अगर नही जानते हैं तो चलिए हम आपको बता देते हैं । UC Browser App जिसका उपयोग आजकल Maximun Smart Phone Users कर रहे हैं,

इसके Presently 450 Million+ Active Users हैं, इस Browser को UCWEB INC ने 2004 में Develop किया था. UCWEB INC. Alibaba Group Company की Company हैं जो कि एक बहुत ही कामयाब Mobile Internet Software Service देने वाली Company हैं, आज की इस Post में हम आपको UC ब्राउज़र के कुछ रोचक Facts के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. तो चलिये शुरू करते हैं |

us Browser

UC Browser के 20 Amazing और Interesting Facts ! UC Browser Amazing And Interesting Facts in Hindi

  1. UC Browser का कुल World Wide Browser Market हिस्सेदारी 9.37℅ के आस पास है,Browser Market में Chrome (56.64℅) और Safari (14.81℅) के बाद तीसरी बड़ी हिस्सेदारी UC Browser की है, वही अगर हम India की बात करें तो इसकी हिस्सेदारी Indian Browser Market में 57℅ है ।
  2. बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि UC ब्राउज़र में UC का मतलब Universal Control होता है !
  3. अभी हाल ही में UC ब्राउज़र के India में Monthly Active Users की संख्या 170 Million के पार पहुच गयी है, यानी लगभग 17 करोड़ !
  4. UC ब्राउज़र के Daily Active Users की संख्या करीब 100 Million + है (Globally), India में ये संख्या लगभग 15 Million के आस पास है,
  5. UC Browser के लगभग 200 से भी ज्यादा Patent है ! 
  6. UC ब्राउज़र लगभग 200 Cell Phone Manufacturers के 3000 से भी ज्यादा Cell Phone Models पर Available है,
  7. दोस्तों शायद ही आप जानते हो लेकिन UC ब्राउज़र पर Monthly 7 Billion Queries Search की जाती हैं,
  8. UC ब्राउज़र के ही Product 9 Apps पर Monthly Active Users की संख्या 27 करोड़ से भी अधिक है,
  9. 9 Apps/9 Games से रोजाना तकरीबन 3.5 करोड़ Downloads किए जाते हैं, जिसकी Monthly संख्या 1 अरब के पार है ।
  10. 9 Apps/9 Games, India सहित 100 से भी ज्यादा Countries में 7 भाषाओं में Available हैं,
  11. 2017 में UC ब्राउज़र को Google Play Store से Remove कर दिया गया था क्योंकि ये Malicious Advertising Methods का उपयोग करके Users के Data को चुरा रहा था, हालाँकि बाद में ये एक New Update के साथ फिर से Google Play Store पर आ गया था!
  12. एक Research के अनुसार UC ब्राउज़र पूरी तरह से Secured नही है, इससे आपका Private Data कभी भी लीक हो सकता है !
  13. 2015 में एक Report Published हुई थी जिसमे बताया गया था कि UC Browserआपके Sensitive Data को Advertising और Third Parties Companies को बेचता है !
  14. UC Browser Almost सभी Famous OS को सपोर्ट करता है जैसे कि Android, Windows, Ios etc
  15. UC Browser के Logo को 2012 में दुबारा Re Designed किया गया था, क्योंकि पुराना Logo उतना Effective नही था,
  16. क्या आप जानते हैं कि Vodafone के कहने पर UC ब्राउज़र ने May 2013 में Vodafone Customers के लिए Modify किया था !
  17. Browser में Mobile Safety Increasement के लिए UC Browser ने May 2013 एक Security Company से करार किया था !
  18. Windows Phone के लिए UC Browser अब Back Ground Download भी Support करता है,
  19. तनी बड़ी Company होने के बावजूद UC Browser, Technical Issues के लिए Local Experts की ही मदद लेता है !
  20. UC Browser का 12.0 Version अब तक का सबसे Famous Version है, ये Global Browser Market का 2.98% हिस्सा Occupy करता है !

तो दोस्तो ये है UC Browser के 20 Amazing और Interesting Facts ! उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी ये नई जानकारी पसंद आयी होगी, अगर आप को ये Post पसंद आयी हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें ! धन्यवाद !!!!

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.