UTR Number क्या होता है ? पूरी जानकारी – वर्तमान में विभिन्न कम्पनियो और सरकार के सहयोग से देश में डिजिटलाइजेशन का एक दौर चल रहा हैं। धीरे धीरे ही सही लेकिन हम डिजिटल करेंसी की तरफ बढ़ रहे हैं। इससे सरकार और सम्बंधित विभागों के पास सही आंकड़े रहते है और गलत कार्यो पर नजर रखी जा सकती हैं। भ्रष्टाचार में कमी लाने के लिए डिजिटलाइजेशन एक बेहतरीन माध्यम हैं।
अगर आप डिजिटल माध्यमो का उपयोग करते हुए पैसे ट्रांसफर करते हो या प्राप्त करते हो तो आपने UTR Number के बारे में तो जरूर सुना होगा। अगर आप नही जानते कि UTR Number क्या है (UTR Number Kya Hota Hai) और UTR Number कैसे काम करता हैं ? तो यह लेख आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगा। इस लेख में हम आपको ‘यूटीआर नम्बर की पूरी जानकारी’ (UTR Number Ki Puri Jankari Hindi Me) आसान भाषा में देने वाले हैं।
यूटीआर नम्बर क्या होता हैं? (UTR Number Kya Hota Hai – What is UTR Number in Hindi)
यूटीआर नम्बर के बारे में अधिक जानने के लिए सबसे पहले आपको UTR Number की फुल फॉर्म पाता होनी चाहिए जो Unique Transaction Reference Number हैं। जैसा की इसके नाम में ही कहा गया हैं, यह यूनिक होता हैं यानी कि दो नम्बर एक जैसे नही आते। यह ऑटोमैटिक जनरेट होता है जब दो बैंक अकाउंट या डर ऑनलाइन वालेट्स के माध्यम से पैसा ट्रांसफ़र किया जाता हैं।
सरल भाषा मे यूटीआर नम्बर को समझने के लिए कहा जा सकता हैं कि जब एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किये जाते हैं तो एक Transaction Number जनरेट होता हैं। यह ट्रांसेक्शन नम्बर Unique होता हैं यानी कि इस प्रकार का ट्रांजेक्शन नम्बर अगली बार किसी मनी ट्रांसफर पर जनरेट नही होगा। हिंदी में इसे ‘अद्वितीय लेन-देन संख्या’ या फिर ‘अनोखी लेन-देन संख्या’ भी कहा जाता हैं।
अगर आपको इस बात का कोई अंदाजा नहीं हैं कि आखिर एक UTR नंबर जनरेट क्यों किया जाता है यानी कि इसे जनरेट करने के पीछे का उद्देश्य क्या होता है तो इसके बारे में भी हम आपको बता देते हैं। UTR Number एक कंप्यूटराइज्ड जनरेटेड अद्वितीय संख्या होती है जो ट्रांजैक्शन के समय जनरेट की जाती हैं।
दरअसल यूटीआर नम्बर इसलिए जनरेट किया जाता हैं ताकि बाद में आसानी से ट्रांसेक्शन के बारे में पता किया जा सके। यूटीआर नम्बर के माध्यम से ट्रांजेक्शन स्थिति के बारे में पता लगाया जा सकता हैं। अगर कभी आपका ट्रांजैक्शन अटक जाएगा उसमें कोई समस्या आ जाए तो ऐसे विपरीत समय में यूटीआर नंबर काफी ज्यादा उपयोगी साबित होता हैं। NEFT और RTGS जैसे माध्यमो से पैसे ट्रांसफर करने पर यूटीआर नंबर जनरेट होता हैं।
- What Is UAN Number,How To Registration & Activation In Hindi
- कैसे जाने Aadhaar Number Bank Account से Link है या नहीं, 3 तरीका
जब आप बैंक अकाउंट स्टेटमेंट निकलवाते हो तो उसमें आपको यूटीआर नम्बर मिलता हैं। इनमे से NEFT Transfer का यूटीआर नम्बर 16 अंको का होता हैं जो कुछ ऐसा होता हैं:
XXXXAYYDDD999999
NEFT Transfer से जनरेट हुए इन अंको में से पहले 4 अंक बैंक एकाउंट से जुड़े होते हैं। जैसे कि SBI बैंक में यह पहले 4 अक्षर SBIN होंगे। इसके बाद एक A होता हैं जो लेनदेन में इस्तेमाल हुए सर्वर को दर्शाता है। इसके बाद अगले दो अक्षर साल के लिए निर्धारित हिट हैं जैसे कि साल 2020 में यह नम्बर 20 होगा और 2021 में यह नम्बर 21 होगा। इसके बाद अगले 3 नम्बर में जूलियन तिथि के अनुसार दिनांक लिखी जाती हैं जैसे कि 1 सितम्बर को इसमे 091 लिखा जाएगा। इसके बाद आखिरी 6 नम्बर एक यूनिक 6 अंको की अनुक्रम संख्या होती हैं।
अगर आप RTGC से पैसे ट्रांसफर करते हो तो आपको 22 अंको का यूटीआर नम्बर देखने को मिलेगा, जो कुछ ऐसा होता हैं:
SBINR820200709599036XX
इसमे भी शुरुआत के 4 अंक बैंक से जुड़े हुए होते हैं जैसे कि अगर बैंक HDFC हैं तो इसमे शुरुआत में HDFC लिखा होगा और अगर बैंक SBI हैं तो शुरुआत में SBIN लिखा होगा। इसके बाद अगला नम्बर R दर्शाता है कि ट्रांसफर RTGC के द्वारा किया जाता हैं। इसके बाद अगला अंक लेनदेन के माध्यम को दर्शाता हैं जैसे कि नम्बर 1 इंटरनेट बैंकिंग और नम्बर 4 एटीएम को दर्शायेगा। इसके बाद अगले 4 अंक साल को दर्शाते हैं जैसे की अगर ट्रांसफ़र साल 2021 में हुआ हैं तो अगले 4 अंक 2021 होंगे।
इसके बाद अगले 2 अंक महिने के लिए होते हैं जैसे कि अगर सितम्बर महीने में ट्रांजेक्शन हुआ हैं 09 अगला अंक होगा और इसके बाद अगले 2 अंक दिनांक को डिफाइन करेंगे जैसे कि अगर ट्रांजेक्शन 5 तारिख को हुआ हैं अगले 2 अंक 0 होंगे। इसके बाद अगले 8 अंक रैंडम कम्प्यूटराइज्ड संख्या होगी जो यूटीआर नंबर को यूनिक बनाता है।
UTR Full Form in English or UTR Number Means In English
UTR की Full Form “Unique Transaction Reference” होती है। यूटीआर नंबर एक अद्वितीय संदर्भ कोड है जो भारत में प्रत्येक ट्रांसफर से जुड़ा हुआ है।
UTR Full Form In Hindi – UTR Number Means In English
UTR की Full Form हिंदी में “अद्वितीय लेन-देन संदर्भ” होती है।
UTR Status कैसे देखे ? How To Show UTR Status in Hindi – UTR Number Tracking
आप UTR नम्बर को ट्रैक काफ़ी आसानी से कर सकते है । आप internet banking में लॉगिन करे और Transaction history में जाए और जिस transaction का details देखना है उसपर क्लिक करे । आप वहाँ पर आसानी से अपना यूटीआर नंबर देख सकते है । या फिर आपके पास internet banking नहीं है तो आप Customer care में भी कॉल करके आसानी से पता कर सकते है ।
- Emergency call क्या है और इसे क्यू इस्तेमाल करते है ?
- Banned Whatsapp Number Solution in Hindi 2022 ? Unbanned
- Mobile Number Ko Aadhaar Se Link Kaise Kare,3 Tarika
एक यूटीआर नम्बर के क्या उपयोग होते हैं ?
UTR नम्बर के कई तरह से काफी सारे उपयोग हो सकते हैं, जो इस प्रकार हैं :
- इससे मॉनिटर फाइनेंसियल ट्रांजेक्शन को ट्रैक किया जा सकता हैं।
- अगर Funds Transfer अटक जाए तो उसे ट्रैक करने में यूटीआर नंबर का इस्तेमाल किया जा सकता हैं।
- अगर आपका Fund Transfer होने में हर बार से अधिक समय ले रहा हैं यूटीआर नंबर के माध्यम से आप उसकी स्थिति की बारे में पता कर सकते हो।
- NEFT और RTGC दोनों प्रकार के ट्रांजेक्शन्स में यूटीआर नंबर का इस्तेमाल किया जाता हैं।
UTR Number Find कैसे करे ? How To Find UTR Number in Hindi [ utr status ]
अगर आपके पास यूटीआर नंबर हैं और आप अपने ट्रांजेक्शन को Track करना चाहते हो तो यह आपके लिए अधिक मुश्किल नहीं होगा। UTR Number के माध्यम से कोई भी व्यक्ति आसानी से ट्रांजेक्शन को ट्रैक कर सकता हैं, इसके लिए उसके बाद 2 तरीके हैं :
- Net Banking : आज के समय मे लगभग सभी बैंक्स Self Services प्रदान करते हैं जिनका उपयोग करते हुए आप अपने अधिकतम काम बिना किसी बैंक अधिकारी की मदद के आसानी से कर सकते हैं। यूटीआर नम्बर से ट्रांजेक्शन की ट्रैक करने की प्रोसेस भी आप Net Banking के माध्यम से पूरा कर सकते हो। इसके लिए आपको Past Transfer के विकल्प में जाना है और UTR Number से Transaction के बारे में सर्च करना हैं ।
- Customer Care : अगर आप उन लोगो मे से एक है जो Net Banking को कुछ खास पसन्द नही करते या आपके पास अब तक Net Banking या Mobile Banking का एक्सेस नहीं हैं, तो आप Customer Care के माध्यम से भी यूटीआर नंबर के माध्यम से अपने Transaction को Track कर सकते हो ।