मैंने इससे पहले Vidhwa Pension Yojana – विधवा पेंशन योजना के बारे में पूरी जानकारी दिया था अभी भारत की सरकार एक चीज़ बहुत अधिक कर रही है वह है ‘कई तरह की पेंशन योजना निकलना’। अब एक और पेंशन योजना निकल चुकी है जो है ‘विधवा पेंशन योजना’, यह योजना विधवाओं जिनके पास अब Income का कोई सहारा नही है या फिर है तो ना के बराबर है, उनके लिए काफी असरदार और फायदेमंद है। उनके लिए यह एक तरह है राहत देने वाली योजना यानि की Relaxation देने वाली Scheme है।
Vidhwa Pension Yojana अभी केवल राजस्थान में है।यानि की राजस्थान की विधवाएं इस योजना का लाभ उठा सकती है जो की राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही है। इस योजना के तहत जो गरीब विधवा है उन्हें पेंशन देने का दावा किया गया है। जब किसी के पति की मृत्यु हो जाती है तो मानसिक तौर के साथ साथ आर्थिक तौर पर भी उसकी स्थति खराब हो जाती है, इस कारण राजस्थान सरकार में यह कदम उठाया है।
# विधवा पेंशन योजना के लाभ ( Benefit Of Vidhwa Pension Yojana In Hindi )
- यह विधवाओं के लिए एक वित्तीय सहायता होगी।
- राजस्थान सरकार इस योजना के तहत 500 रूपये प्रति माह विधवाओं को देगी।
- 70 वर्ष से अधिक की महिलाओं को 1000 और 75 वर्ष से अधिक की महिलाओं को 1500 रूपये प्रतिमाह मिलेंगे।
- पति की मृत्यु के बाद जीवन ठीक ठाक तरीके से गुजर जाएगा।
- अत्यधिक गरीबो के लिए भिक मांगने जैसी नौबत नही आएगी।
# Vidhwa Pension Yojana Apply Karne Ke Liye Importante Documents
- आधार कार्ड
- बानोफाइड
- आय प्रमाण पत्र
- पति का म्रत्यु प्रमाण पत्र
- आवेदन करने वाले की Bank Details
इसमें आपको महीने के आधार से 6-6 महीने में राशि मिल जायेगी। यानि की अगर आपकी राशि 500 Per महीने की है तो आपको हर 6 महीने में एक बार 3000 रूपये मिल जायेंगे।
# Vidhwa Pension Yojana Online आवेदन कैसे करे??
ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको कुछ Steps से काम करना होगा। ऑनलाइन आवेदन के लिये आपको वेबसाइट http://sspy-up.gov.in/ पे जाना होगा। वहा पर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो। बेहतर होगा की आप नीचे दी गयी परिस्थितियों का ध्यान रखे तो :
- आप ई – मित्र पर जाकर या खुद अपने कम्प्यूटर से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भर सकते हो।
- ऑनलाइन आवेदन करते समय जो Documents मेने आपको ऊपर बताये है उनको Scan करके भी Upload किया जायेगा।
- महिला की रंगीन Passport Size फोटो भी चाहिए होगी।
- मोबाइल नम्बर भी भरना होगा।
- किसी अन्य पेंशन का लाभ नहीं उठा सकते और इसके लिए शपथ भी देनी होगी।
Vidhwa Pension Yojana Apply Karne Ka Process
- सबसे पहले तो आप नीचे दी गयी लिंक से फॉर्म Download करे और उसे भर ले
- अब भरे हुए Form को अपने गाँव के सरपंच या अपनी कॉलोनी के पार्षद से वेरीफाई करवा ले।
- उसके बाद अब आप इसे एक बार अपने गाँव के पटवारी से भी वेरीफाई करवा ले।
- अब आप अपनी CSS की कॉमन सर्विस पर जा सकते है।
- वहाँ पर आपके सारे Documemts चेक किये जायेंगे फिर उनको Online Fill Up क्र दिया जायेगा।
- वह उनकी PDF File बनाकर उन्हें ऑनलाइन Upload कर देगा।
- Online भरा गया Form तथा स्कैन किए हुए सभी Documents आपके फोरम से संबंधित अधिकारी यानी कि तहसीलदार के पास Online भेज दिए जाएंगे
- अब आपको ऑपरेटर रसीद दे देगा।
- तहसीलदार जब आपके फॉर्म को जारी कर देगा तो फिर आपसे कांटेक्ट किया जाएगां
- उसके बाद आपको ऊपर मेरे द्वारा बताये गये नियमो के अनुसार पेंशन मिलने लगे जायेगी।
तो आप जान गए कि कैसे कोई विधवा पेंशन योजना – Vidhwa Pension Yojana के लिए apply कर सकता है| घर के मुखिया की मृत्यु के बाद पूरा परिवार का ढांचा डगमगा जाता है इस कठिन वक़्त में परिवार की सबसे बुनियादी जरुरत उसकी आर्थिक जरूरते होती है|