Voot App पर ऑनलाइन Bigg Boss 14 कैसे देखे ? Bigg Boss Live देखने का तरीक़ा । Voot Bigg Boss । How to watch Bigg Boss 14 Live On Mobile in Hindi ।

5

Bigg Boss वर्तमान में हमारे देश मे सबसे ज्यादा देखे जाने वाले Shows में से एक हैं। बिग बॉस में काफी सारे लोकप्रिय या फिर कॉन्ट्रोवर्सी में रहने वाले कंटेस्टेंट्स को एक घर मे रहने के लिए बुलाया जाता है और उन्हें ऐसे टास्क दिए जाते हैं जिससे कि उनमें लड़ाई हो और आखिर तक जो कंटेस्टेंट सरवाइव कर पाता है और सबसे ज्यादा वोट प्राप्त करता है वह Winner बनता हैं।’

अगर आप बिग बॉस का शो ऑनलाइन देखना चाहते हो तो इसके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प Voot है जो Colors Channel का आधिकारिक App हैं। अगर आप ‘Voot पर ऑनलाइन बिग बॉस कैसे देखे’ (Voot Par Online Bigg Boss Kaise Dekhe) के बारे में नही जानते तो यह लेख पूरा पढ़े।

Voot App क्या हैं ? What is Voot App in Hindi

पहले भारत में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विसेज जैसे कि Netflix और Amazon Prime Video आदि आए लेकिन यह पहले ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विसेज नहीं थे क्योंकि इससे काफी पहले से ही यूट्यूब भारत में अपनी सर्विस प्रोवाइड कर रहा था। लेकिन अगर प्रीमियम कंटेंट प्रोवाइड करने वाले और OTT Platforms की बात की जाए तो वह है यही थे। Amazon और Netflix के आने के बाद लोगों ने इन्हें खूब पसंद किया और यह भारत से काफी प्रॉफिट भी कमाने लगे तो ऐसे में भारत में पहले से जो Entertainment Content बनाने वाली कंपनियां थी वह भी अपने अपने Apps लेकर बाजार में आ गयी।

वर्तमान में लगभग सभी चैनल्स और सभी एंटरटेनमेंट कंपनियों के अपने अलग-अलग एप्लीकेशंस मौजूद है। वैसे अगर देखा जाए तो इनमें से केवल कुछ ही एक अच्छे स्तर पर वैल्यू फॉर मनी सर्विस प्रोवाइड करवा पा रहे हैं लेकिन खास बात यह है कि इस कंपटीशन के चलते कंज्यूमर्स को अधिक हर बेहतर विकल्प मिलते हैं। Zee के पास अपना एप्प Zee 5 हैं, Star के पास अपना एप्प Hotstar (अब Disney+ Hotstar) हैं उसी तरह से Colors के पास अपना एप्प Voot हैं। Voot भी Colors की तरह Viacom 18 Group का एक भाग हैं। बिग बॉस सहित अन्य सभी Show जो कलर्स टीवी और इससे जुड़े हुए चैनल्स पर आते है Viacom 18 पर भी आपको मिल जाएंगे।

Bigg Boss

बिग बॉस सीजन 14 की जानकारी – Bigg Boss Season 14 Information in Hindi

इसमें कोई दो राय नहीं कि बिग बॉस वर्तमान में हमारे देश में सबसे अधिक देखे जाने वाले Reality Shows में से एक है जो हर साल कुछ सप्ताहों के लिए हमें शानदार एंटरटेनमेंट देता है। पिछले काफी सालों से रिकॉर्ड किया जा रहा है कि बिग बॉस का हर सीजन टीआरपी के मामले में सभी रियलिटी शो और अन्य शो को पीछे छोड़ देता है और यहां तक कि अपने पिछले सीजन का रिकॉर्ड भी तोड़ता हैं।

बिग बॉस का आखिरी सीजन Bigh Boss 14 था जो इसके अब तक के सबसे बेहतरीन सीजंस में से एक माना जा रहा है और खास बात यह है कि यह सीजन इतनी अधिक टीआरपी प्राप्त कर रहा था कि इससे कुछ सप्ताहों के लिए आगे भी बढ़ाया गया था। इसके अलावा एक खास बात यह है कि बिग बॉस रियलिटी शो को बॉलीवुड के दबंग सलमान खान होस्ट करते हैं और अगर किसी रियलिटी शो को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं तो आप समझ सकते हैं कि उस रियलिटी शो को कितने लोग देखते होंगे।

क्योंकि अगर कोई Reality Show कम TRP प्राप्त करेगा और कम प्रॉफिटेबल रहेगा तो वह सलमान खान जैसे Highest Paid Actor को होस्ट के तौर पर हायर नही कर पायेगा। काफी सारे लोग इस रियलिटी शो को केवल इसलिए देखते हैं क्योंकि इसके होस्ट सलमान खान है जो रियलिटी शो को और भी रोचक बना लेते हैं। बता दें कि बिग बॉस देश के दूसरे इलाको में भी वहा के कंटेस्टेंट और भाषा के साथ बनाया जाता हैं।

Voot पर ऑनलाइन Bigg Boss 14 कैसे देखे ? Voot Par Online Big Boss Kaise Dekhe ?

अगर आप भी मेरी तरह बिग बॉस देखने के शौकीन हो तो आपके लिए खास बात यह कि आप आसानी से अपने मोबाइल पर ही बिग बॉस के लास्ट सीजन बिग बॉस 14 को अपने मोबाइल पर HD Quality के साथ देख सकते हैं। इसके लिए आपको बस Voot App का इस्तेमाल करना होगा। Voot App पर Online Bigg Boss देखने के लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे:

  • सबसे पहले अपने फोन के Play Store या फिर App Store पर जाएं।
  • सर्च के आइकॉन पर क्लिक करके Voot App सर्च कर।
  • Ios User Download   Android User Download
  • Ads के बाद जो पहले App दिखाई दे उसे Install कर ले।
  • इसके बाद App को ओपन करे, Email ID का उपयोग करते हुए Sign In करे।
  • अपना अकाउंट सेटअप करने के बाद Search के विकल्प पर क्लिक करे और Bigg Boss टाइप करके सर्च करे।
  • अब आपके सामने बिग बॉस के टाइटल सहित पोस्ट आ जायेगा, उस पर क्लिक करे।
  • इसके बाद Season और Episode का चुनाव करे और Play करे।

इस तरह से आप आसानी से Voot App पर बिग बॉस 14 देख सकते हो। So, अब Enjoy करे।

Bigg boss 14 Contestants List

1. Kavita KaushikActress, television host and model
2. Naina SinghTelevision actress and model
3. Shardul PanditTelevision actor
4. Rubina DilaikTelevision actress
5. Abhinav ShuklaModel and actor
6. Eijaz KhanTelevision and film actor
7. ​Jasmin BhasinTelevision and film actress
8. Nishant Singh MalkaniModel and television actor
9. Pavitra PuniaTelevision actress
10. Nikki TamboliFilm actress
11. Sara GurpalSinger and actress
12. ​Rahul VaidyaSinger
13. Shehzad DeolModel
14. Jaan Kumar SanuMusician/singer

उम्मीद हैं ‘Voot पर ऑनलाइन Bigg Boss 14 कैसे देखे’ (Voot Par Online Big Boss Kaise Dekhe) पर आधारित हमारा यह लेख आपको पसन्द आया होगा। अगर आपको इस लेख से जुड़ा हुआ कोई सवाल हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे Social Media पर साझा करना ना भूलें।

5 कॉमेंट्स

  1. मैंने आपकी वेबसाइट देखी। इस तरह के शानदार पोस्ट हमारे साथ साझा करने का धन्यवाद् । इस पोस्ट के बाद मुझे कही अलग जाने की जरुरत नही पड़ी |

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.