Youtube चैनल कैसे बनाए ? YouTube Channel बनाने के बाद क्या क्या करना चाहिए ?

8

friends बहुत से newbies Youtube se paise कमाना चाहते है, पर उन्हें Youtube के बारे में पूरी जानकारी न होने से वे यह नही समझ पाते की Youtube Se Paise Kaise Kamaye. बैसे internet पर भी बहुत सी posts है पर उनमे भी इसके बारे में complete guide नही बताई गयी है.

लेकिन don’t worry आज में आपको इस पोस्ट में Youtube Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बताने जा रहा हूँ. जिससे आप अपने Youtube channel से अच्छा पैसा कमा पायेंगे. so friends आइये जानते है Youtube Se Paise Kaise Kamaye

Youtube Se Paise Kaise Kamaye इसके लिए channel create करने के बाद आपको एक ऐसे topic या niche का चुनाव करना होता है जिसमे आप अपना 100% दे सकें. इसके साथ ही आपको ऐसे niche का चुनाव करना चाहिए जो लोगों के लिए useful हो और जिसे लोग देखना पसंद करें.

तो यहाँ में मान लेता हूँ की आपने अपना youtube channel create कर लिया है. अगर आपने अपना youtube channel create नही किया है तो अभी करें. इसके लिए आपको इस पोस्ट Youtube से पैसे कैसे कमायें complete guide in hindi को जरूर पढना चाहिए.

YouTube Channel

Youtube Channel Create कैसे करे ? How To Make YouTube Channel in Hindi

  1. Youtube se paise कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक Youtube Account create करना होगा इसे create करने के लिए आपके पास एक gmail account होना चाहिए. अगर आपके पास gmail account नही है तो अभी Sign up करें.
  2. अब Email account बनाने के बाद Youtube.com Open करें.
  3. अब Youtube Logo के left corner में दिए गए bar पर click करें.
  4. अब एक drop down menu दिखाई देगा इसमें, My Channels पर click करें.
  5. अब एक box open होगा “Set up your YouTube Channel on Youtube” अब यहाँ अपनी details fill करें और continue पर click करें.
  6. अब Update channel info पर click करें.

Pro-Tip :  – अब organic search visibility के लिए एक Custom Youtube URL Create करें, by default youtube इस तरह का URL देता है. www.youtube.com/user.abcdef0h0d3r………लेकिन आप यहाँ अपना channel start कर रहे है तब आपकी URL आपके Youtube Channel के नाम पर होना चाहिए. जैसे की www.youtube.com/user/Anytechinfo Experts कहते है की यह आपके channel की search engine में visibility बढाती है. इसलिए आपको अपनी Custom URL create करना चाहिए. हाँ ऐसा करना थोडा कठिन है आप इन लिंक को visit करके requirements and process check कर सकतें है.

Youtube Channel Create करने के बाद क्या करे ?

अब आपको एक niche चुनना है और video content produce करना शुरू करना है. आपका video आपके passion या आपकी पसंदीदा चीज से related होना चाहिए ताकि आप उसमे अपना 100% दे सकें. इसका मतलब ऐसा niche ( Topic ) चुनने से है जिसमे आपकी expertise हो.

Youtube Channel के लिए Niche का चुनाव कैसे करें ?

  1. अगर आपको bathroom में जोर से गाना पसंद है ? तब लोगों को बताएं की आप गा सकतें है.
  2. जब आप किसी को पढ़ाते है, और वे इसे अच्छी तरह समझते है तब आप Youtube के द्वारा दुनिया को पढ़ाना शुरू कर सकते है.
  3. अगर आप ज्यादा देर सोते है? वल्कि कुछ लोग, इसके लिए sleeping pills लेते है तब उन्हें समझाए की कैसे वे daily struggle को भूलकर एक अच्छी नींद ले सकतें है. (अगर आप सोच रहे है की इस तरह से पैसा नही कमाया जा सकता ) तब अभी Youtube में search करें.

Now आपने अपने youtube channel के लिए एक अच्छा topic चुन लिया होगा. अब आपको quality content create करना है. आइये जानते है की कैसे आप quality content create कर सकतें है , Suppose मुझे paper पर paper cutting के द्वारा designs करना पसंद है, तब में यह करूंगा ।

Step 1 . Name ढूँढना.

मैं यहाँ अपने channel के लिए unique name select करूंगा. Let’s call it Paperpal. यह name मेरे niche से highly co-ordinating है.
इसलिए ऐसे name का चुनाव करें जो आपकी brand की story बताये.

Step 2 . Channel Description

मैंने अपने youtube channel को My Channel>About>Channel Description में जाकर add किया, channel description आपके youtube channel में मौजूद चीजों के बारे में बताता है.

तो ऐसी audience या लोग जो आपके content से related होंगे वे आपके description से यह जान पायेंगे की आपका channel किस बारें में है. इस stage में मैं अपने channel में यह description लिखूंगा.

“Paperpal is your friend. through this channel, I am going to teach you the art of communication beautiful stories through paper cutting. so that you will get beautiful design by cutting and pasting the waste papers you through into your dustbin. the models here can be used to beautify your guest room”

Step 3. Research करें.

यह awesome content create करने के लिए एक most important work है. एक research के द्वारा आपको एक idea मिल जायेगा. जिसके द्वारा आप यह जान पायेंगे की आपकी audience क्या पसंद करती है. और internet पर already क्या working है.

YouTube Channel Monetiz कैसे करे ? How To Monetiz YouTube Channel in Hindi or YouTube Channel Ko Google Adsense से Connect कैसे करे ?

  1. Youtube.com पर login करें और My Channel पर click करें.
  2. अब search box के just नीचे दिए गए Video manager पर जाएँ.
  3. अब आपको Left side में एक Navigation menu दिखाई देगा. इसमें CHANNEL पर click करें.
  4. अब Monetization के सामने दिए गए Enable पर click करें.
  5. अब इसकी terms & condition read करने के बाद boxes पर click करें और I accept पर click करें.
  6. अब Channel heading के अन्दर Monetization added हो गया है और आपका Youtube partnership program activated हो गया है.
  7. अब Monetization option पर click करें. अब एक window open होगी, इसमें ‘how will i be paid?’ में ‘associate an Adsense account’ पर click करें.
  8. अब Next पर click करें. (आप adsense के बारें में right side में पढ़ सकतें है)
  9. अब आपको एक window दिखाई देगी यहाँ आपको अपने existing gmail account से sign in करना है. अगर आपके पास account नही है तब create account पर click करें.
  10. अब अपनी all details fill करें.
  11. अब details fill करने के बाद Submit My Applications पर click करें.
  12. अब आपसे mobile number verified करने के लिए कहा जाएगा. अब verify करें,
  13. Congratulation, आपकी Adsense Application submitted हो जायेगी.

अब कुछ time बाद ही आपका Adsense enable हो जाएगा और अब आप अपने Youtube Channel में Adsense Ads दिखा सकतें है. thanks…..

Youtube Channel से किन तरीक़ों से पैसे कमाया जा सकता है ?

1 . Youtube Me Story Sunakar Paise Kamaye – क्या आपको story सुनाना पसंद है? nilesh mishra इन्हें पसंद है. यह अब youtube और india के leading radio stations में एक celebrity storyteller है.

तो यदि आप में भी एक story teller छुपा हुआ है, और आपके mind में हमेशा ही नयी stories आती रहती है. तब right time का इन्तेजार मत कीजिये. क्योंकि यही सही समय है दुनिया को अपना talent दिखाने का, तो लोगों को बताइए की अब आप एक storyteller बनने जा रहे है.

2 . Comedy & mimicry के द्वारा YouTube Channel Se Paise Kamaye – कभी कभी हम अपने favorite characters की copy करते है, मेरे कई दोस्त है जो अपने favorite characters की copy करते है. तो यदि आपको भी comedy करना पसंद है तो लोगों को अपनी mimicry or comedy से entertain करिए |

really इस तरीके से आप अपने youtube channel से अच्छा पैसा कमा सकतें है. यहाँ एक youtube channel BB ki Vines है जिसमे एक व्यक्ति Bhuvan bam अलग अलग character बनकर लोगों को entertain करता है. Really bhuvan unique तरीके से comedy करता है. और आप भी ऐसे ही कुछ अच्छा कर सकतें हैं |

3 . Home makers Recipes Share करके Youtube se paise कमा रहीं है | – cooking videos youtube में बहुत से लोगों को अपनी और आकर्षित करती है. कौन अच्छा और स्वादिष्ट खाना नही खाना चाहता ?

लेकिन हममें से कई लोग यह नहीं जानते की अच्छे और स्वादिष्ट व्यंजन कैसे बनाये. तो यदि आपको cooking करना पसंद है तब आप लोगों को guide कर सकतें है और उन्हें simple steps में अच्छा खाना बनाना सिखा सकते है.

really आज Mallika Badrinath ने अपने passion cooking के द्वारा एक लम्बी fan list develop की है. आप भी अपने gas stove को youtube की मदद से एक money making machine में convert कर सकतें है.

4 . अपने profession से Youtube Se Paise कमायें – Dr. Vikram Yadav ने 2009 में अपना YouTube channel create किया. इनकी सबसे अच्छी बात यह है की इन्होने अपने profession ‘Medical and Surgical education’ को अपने niche के तौर पर चुना.

इन्होने एक अच्छे passion के साथ शुरुआत की लेकिन फिलहाल इनके बहुत कम viewers है. क्योंकि इनका niche common youtubers से completely out of track है. किन्तु यह अपने passion को continue बनाये हुए है. और आज Youtube में इनके 264,596 subscribers है.

5 . गायें और Youtube Se Paise Kamaye – Shraddha sharma, आज एक 21 year old musical sansation है, इनका subscriber fan base 202,206 है. इन्होने simply guitar के साथ गाने और अपने self recorded video को youtube में upload करके शुरुआत की थी. जब इन्होने इसकी शुरुआत की थी तब यह एक kid थी, but now आज यह एक famous youtuber है |

इसके साथ ही आप review videos, अपने life moment को record करके दूसरों को inspire करके, अपने विचारों और प्रेरणादायी लोगों के विचारों, अपने instructional (teaching) videos बनाकर, कुछ cover videos बनाकर Youtube se paise kama sakte hai |

Youtube से पैसे कमाने के तरीके Hindi – YouTube Channel Se Paise Kaise Kamaye ?

Youtube से पैसा कमाने का एक जानामाना तरीका advertising है, advertising youtube के जन्म से ही उपलब्ध है. और यह youtubers के लिए पैसा कमाने का एक अच्छा स्त्रोत है, किन्तु आप Youtube से कई तरीकों से money earn कर सकतें है.

ideally हम यहाँ आपको 5 ऐसी best methods के बारें में बता रहे है जिसके द्वारा आप youtube से अच्छा पैसा कमा सकेंगे.

1. Advertising : Youtube ad revenue sharing एक best method है जिसके द्वारा youtube से पैसा कमाया जा सकता है. आप अपने youtube channel को अपने Adsense से link करके और अपने videos में Adsense ads enable कर सकतें है.

अब जब आपको आपके videos पर per view के हिसाब से पैसा मिलेगा. youtbe आपको ad revenue का 55% देगा और youtube 45% पैसा average $1 से $2 आपकी video को 1000 views पर देगा.

2. Affiliate Marketing : बड़ी content marketing agencies पूरी तरह से अपने content distribution पर depend नही रहती, यह उन channels को अच्छा पैसा देती है जिनके channel में ढेर सारे fans होतें है. यह कुछ simple steps में पूरा किया जा सकता है.

बस अपने niche के अनुसार कोई affiliate marketing agency चुने और उन्हें अपनी audience बताएं और जब वे आपके product से सहमत हो तब वे अपने किसी भी product को आपके video description में link करेंगे. marketing agency आपको हर conversion के लिए अच्छा पैसा देगी. यह amount Rs.100 से लेकर Rs. 1000 कुछ भी हो सकता है.

3. Direct Promotion : इसे ज्यादातर sponsorship के तौर पर उपयोग किया जाता है. advertising company आपको आपके youtube channel से collaboration के लिए एक fixed amount देती है.

लेकिन आप affiliate marketing के एक अन्य तरीके से youtube से पैसे कमा सकतें है. यहाँ आपको उनके products का description अपने youtube में दिखाना होगा, इसके बदले में, वे आपको एक निश्चित amount Rs.5000 pay करेंगे, आप अपनी poularity के अनुसार अपना direct product promotion charge निर्धारित कर सकते हैं.

4. Paid videos : Paid youtube videos, youtube से पैसा कमाने का एक अच्छा स्त्रोत है. यहाँ आप अपनी audience को highly valuable information देकर और उनसे उस video के लिए पैसे लेकर पैसा कमा सकतें है. इस तरीके मैं आपको अपने revenue को किसी से भी share करने की आवश्यकता नही होगी.

5. Crowdsourcing : जैसे की wikipedia यहाँ ऐसी कई non-profit websites है जो की free में internet users को information उपलब्ध करवाती है और किसी यह अपनी site में किसी भी तरह के ads नही लगाती है.

लेकिन website को continue रखने के लिए इन्हें पैसों की आवश्यकता होती है. तो इसलिए वे अपनी audience से अपनी मर्जी से पैसा donate करने के लिए कहती है. जैसे की आप किसी को भी free information उपलब्ध कर सकतें है और उसके लिए donation करने के लिए कह सकतें है.

तब आपके readers आपको अपनी मर्जी के हिसाब से donate करते है. believe me, इस तरीके से लोग कई बार ऐसे channels को ढेर सारा पैसा donate करते है |

8 कॉमेंट्स

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.