Call Blocker Android Apps – Hello दोस्तों आप सभी का फिर से इस blog में welcome है l इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा best new android apps के बारे में दोस्तों ये apps आपके mobile में call Blocker apps के रूप में काम करेंगे l मतलब की ये call blocking apps हैं l
आप इस पोस्ट में best call blocker apps 2022 के बारे में जानकारी लेंगे l जो आपको spam calls से safe रखते हैं l दोस्तों calling के बहुत ही most important function होता है android smartphone के लिए और इसको safe रखना भी important है l
दोस्तों कई बार ऐसा होता है की हमें बहुत से call आते है l जिनमे से बहुत से calls fake calls होते हैं l जो हमारे लिए मुसीबत बनकर आते हैं l वैसे play स्टोर में ऐसे बहुत सारे apps हैं जो call block कर सकते हैं but कई apps fake होते हैं l इसलिए मैं आपको best apps के बारे में जानकारी दूंगा l
Top 10 Popular Call Blocker Apps 2022 – Number Block का तरीका [All Android Phone]
दोस्तों मैं नीचे आपको उन सभी apps की list बताऊंगा और उनके बारे में कुछ जानकारी दूंगा l वैसे कुछ जानकारी बताने लायक नहीं है वो आप खुद ही समझ सकते हैं फिर भी बता दूंगा l
1. Blacklist Plus ::दोस्तों ये बहुत ही अच्छा app है इसमें आप किसी भी नंबर को block कर सकते हैं l आप अपने mobile में इस app को download करके अपने अनुसार कोई भी time सेट दीजिये और अपने mobile को रख दीजिये l फिर आपको जो कोई भी call करेगा वो call block हो जायेगा l
अगर आप कोई काम कर रहे हैं तो आप उस time इस app को enable कर दीजिये l फिर आप अपना काम बिना कोई disturb के कर सकते हैं l जब मैं अपने blog में पोस्ट write करता हूँ तो मैं इसी app को use करता हूँ जिससे कोई भी मुझे call करे तो मैं disturb न होऊं l
2. Call blocker free – blacklist ::दोस्तों ये भी most popular blocker में से एक है ये आपके mobile में आसानी से call block कर सकता है l और ये आपके mobile को किसी भी प्रकार की हानि नहीं पहुंचता है l आप इसको अपने mobile में एक trusted app की तरह use कर सकते हैं l
आपको ये जानकर ख़ुशी होगी की ये किसी भी mobile के ram पर कोई load नहीं आने देता है l और आपके ram को fast रखता है l इस app को trusted security company NQ mobile security ने develop किया है जो दुनिया में best security के लिए मशहूर है l
- कैसे करे Call Record अपने Boyfriend or Girlfriend का
- What Is Emergency Call In Hindi,क्या है और इस्तेमाल कैसे करे ?
- Internet या Call Rate Free या सस्ता कैसे करे ?
2022 का 10 नया तरीक़ा किसी का भी Call Block और Unblock करे आसानी से – Top 10 Best Call Blocker Android Apps in Hindi
3. Showcaller – caller id & and Blocker ::दोस्तों किसी भी caller की id जानने और उस call को block करने के लिए ये एक best apps में से एक है l आप इसमें जब भी कोई call करेगा तो उसकी id show होगी और आप ये जान पाओगे की कौन है जो मुझे call कर रहा है अगर unknow नंबर है तो आप उसको block कर सकते हैं l
दोस्तों ये भी एक बहुत ही helpful android apps में से है जो एक app होकर 2 काम करता है l आपको id भी show करता है और साथ में उसको block करने की सुविधा भी देता है l दोस्तों आपको इस app को अपने mobile फ़ोन में जरुर install करना चाहिए l
4. Caller id and Blocker – call app ::दोस्तों ये भी ऊपर के apps की तरह ही है आपको ये भी बहुत अच्छी सुविधा प्रदान करता है जिससे आप अपने mobile में install करके ये पता लगा सकते हैं की कौन सा call स्पैम call है l जिससे आपको किसी भी प्रकार की कोई problem नहीं होगी l
दोस्तों आपको अगर ऊपर के वो 3 apps पसंद नही आये l तो आप इसके लिए ये app जरुर उसे कीजिए आपको ये जरुर प्रभावित करेगा l इसको उसे करना सबसे आसान काम में से एक है l आपको इस app को एक बार use जरुर करना चाहिए l
5. block calls and block sms ::दोस्तों इस पोस्ट का ये last app है और मैंने जिन apps को use किया है उसमे भी ये last app है l इस app को अगर आप use करते हैं तो आपको कुछ अलग ही experience होगा l जो आपको किसी भी call blocker apps में नहीं हो सकता l
आप इसमें अपने फ़ोन में आने वाले calls और sms को भी block कर सकते हैं l और ये एक advanced apps में से है l इसका user experience हमेशा better ही रहा है l इसलिए मैं आपको ये app recommend करना चाहूँगा l
- 6. Truecaller – Caller ID, SMS spam blocking & Dialer
- 7. Call Control – Call Blocker
- 8. Hiya – Caller ID & Block
- 9. Whoscall – Caller ID & Block
- 10. Mr. Number – Block Calls & Spam
conclusion ::दोस्तों ये वो best apps हैं जो आपके calls को किसी भी time block कर सकते हैं l और ये apps बहुत ही कम RAM use करते हैं आपके mobile कर और battery पॉवर भी बहुत कम use करते हैं जिससे आपको battery पर कोई भी नुकसान नहीं होता l
अगर आप कुछ ऐसे काम करते हैं जिसमे आपको किसी के disturb करने पर आपके काम में बाधा आता है तो आप अपने mobile में इन apps को जरुर install कीजिए l आपको ये आने वाले time में बहुत ज्यादा help करने वाले हैं l