Bank Account Transfer Application करने की नौबत क्यू आती है । आज कल की भागदौड़ की दुनिया मैं किसी न किसी कारण से हम एक शहर से दूसरे शहर Shift होना पड़ता है… और प्रॉब्लम तब आती है.. जब हमारे बैंक अकाउंट की बारी आती है.. मान लो की आपका बैंक अकाउंट किसी शहर में है लेकिन आपका ट्रांसफर हो गया तो क्या आप उस बैंक अकाउंट के सारे पैसे कॅश या चेक में निकल कर या फिर नेफ्ट कर के दूसरे नए शहर वाले अकाउंट में डालोगे ?
और इस अकाउंट को क्लोज करोगे..फिर नया अकाउंट अपने नए शहर में खोलोगे. और फिर उसमे सारे पैसे डालोगे.. नेट..बैंकिंग एटीएम कार्ड चेक बुक फिर से लोगे… सोचिये की आपको इसके लिए कितनी भागदौड़ करनी पर सकती है.. क्या आपके पास उतना टाइम है..? कंफ्यूज हो गए न.. कोई बात नहीं है…
ऐसी ही समस्या हमारे Family Member को आयी थी.. जब उसका ट्रांसफर हमारे दूसरे ऑफिस में हुआ था.. हमने सोचा की आपको ये समस्या ना आये.. इसलिए हमने ये artical published की है.. तो नीचे हमने दो तरीके बताये है जिसकी मदद से आप आसानी से अपना बैंक अकाउंट एक ब्राँच से दूसरे ब्राँच में ट्रांसफर कर सकते है.. Bank Account Transfer Application
इससे पहले मैंने 2 तरीके से बैंक अकाउंट transfer करने के बारे में बताया था, जिसमे मैंने offline और online के बारे में बताया था , जिसमे Bank Account Transfer Application के जिक्र हुआ था तो यहाँ हम आज बताएँगे सो आप पहले के बार इस पोस्ट को जरुर देख ले – Bank Account Transfer करने का तरीका
Bank Account Transfer Application in Hindi – बैंक खाता एक जगह से दूसरे जगह ट्रान्स्फ़र करने का आवेदन पत्र । – 1
प्रतिष्ठा में,
शाखा प्रबंधक
…..(बैंक का नाम)
…….(पता)
विषय-बैंक खाता ट्रांसफर करने के सन्दर्भ में
महोदय,
निवेदन इस प्रकार है कि मैं आपके बैंक का खाता धारक हूँ। मेरा स्थानांतरण..। शहर (नाम लिखें) में हो गया है। अतः मेरा पता बदल गया है। अब मैं अपना खाता..। (संख्या लिखें) बैंक की इस शाखा ..।(नाम लिखें) में स्थानांतरित कराना चाहता हूं। कृपया मेरा खाता स्थानान्तरण का यह कार्य शीघ्र कराने की कृपा करें।
धन्यवाद।।
दिनांक:-
निवेदक –
______________________________________________________ नाम……………
______________________________________________________ खाता संख्या………
______________________________________________________ CIF संख्या….(यह पास बुक में ___________________________________________________________ लिखी होगी)
______________________________________________________ मोबाइल नंबर……..।
______________________________________________________ हस्ताक्षर…………….
Or
बैंक खाता स्थानांतरण आवेदन पत्र हिंदी में – 2
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक नाम ,
ब्रांच नाम
विषय :– बैंक खाता ट्रांसफर हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम …………….. है। आपकी बैंक में पिछले 3 सालों से मैं खाता धारी हूं। व्यक्तिगत कारणों के कारण अब मैं बेगूसरय शहर से पटना शहर में रहने के लिए जा रहा हूं इसलिए मुझे मेरा खाता भी आप ही की पटना ब्रांच में ट्रांसफर करवाना है।
मेरे खाते का विवरण नीचे दिया गया है –
खाता संख्या – …………………..
नाम – ………………………
मोबाइल नं. – ………………….
पता – …………………
संलग्न दस्तावेज :-
- आधार कार्ड
- वोटर कार्ड (कोई भी दो सरकारी दस्तावेज की कॉपी प्रार्थना पत्र के साथ लगाएं)
- पास बुक कॉपी
अतः आपसे निवेदन है कि मेरे खाते को बेगूसरय शहर से पटना शहर की शाखा में कर दिया जाए। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद
विनीत
रवि कुमार
दिनांक__
हस्ताक्षर
- 2 Tarika Bank Account Ko Dusre Branch Me Transfer
- Airtel Payment Bank Ki AZ Jankari In Hindi
- How To Open Paytm Payment Bank Savings Account In Hindi
- परदेशी भारत में बैंक अकाउंट कैसे खोलेगा
बैंक खाता ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे – Bank Account Transfer Application in Hindi 3
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया,
………………
विषय – बचत खाता दूसरी शाखा में स्थानांतरित करने हेतु आवेदन।
महोदय,
सविनय नम्र निवेदन है कि मैं ………. और मेरा खाता आपकी शाखा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, शाखा …………… में है। अभी मेरा स्थान्तरण जयपुर में हो गया है, जिसके कारण में अपने खाते से नियमित लेनदेन करने में असमर्थ हूँ। आप मेरा ………….., स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया, ……………… के ब्रांच में स्थान्तरण करवा दें, जिससे कि मैं अपने खाते का लेनदेन नियमित रूप से कर सकूं।
मेरे खाते की जानकारी निम्न है:
नाम-
खाता नंबर (A/C No.)-
CIF No.- (CIF No. आपकी बैंक पासबुक में लिखा होगा)
मोबाइल नंबर-
पता-
अतः आपसे मेरा निवेदन है कि आप मेरा बचत खाता जल्दी ही यहां से ट्रांसफर करवाने की कृपा करें। इसके लिए आपका आभरी रहूँगा।
धन्यवाद
आपका विश्वासी
……………..
दिनांक
हस्ताक्षर
Bank Account Transfer Application Hindi Me Likhna
सेवा में,
शाखा प्रबंधक
बैंक का नाम, ब्रांच का नाम
बैंक का पता
विषय :- सेविंग बैंक अकाउंट को ब्रांच ……..(अभी का ब्रांच नाम )……… से ……….( बाद का ब्रांच नाम)….. में ट्रान्सफर करनें हेतु आवेदन
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम ……….(अपना नाम लिखें)………… है मेरा बैंक अकाउंट नंबर ………….(बैंक अकाउंट नंबर लिखें )…………. आपके इस शाखा में है. मैं पहले यहाँ………….(अपना एड्रेस लिखें)………… रहता था लेकिन अब मैं नए एड्रेस में सिफ्ट हो गया हूँ …………(अपने जगह बदलनें का कारण लिखें )………….. .अभी मेरा करंट एड्रेस ……………(अपना नया एड्रेस लिखें )……………. हो गया है . इसलिए अब मैं अपने अकाउंट को आपके …………..(नया ब्रांच का नाम लिखे)………… ब्रांच में ट्रान्सफर करवाना चाहता हूँ.
अतः श्री मान से अनुरोध है कि मेरे बैंक अकाउंट जितनी जल्दी हो सके ट्रान्सफर करनें की कृप्या करें.
आपका विश्वासी
Signature
Name :-
Account Number :-
Registered Mobile Number :-
Bank Account Transfer Application Download Pdf in Hindi ( 4 पत्र एक में )
Bank Account Transfer Application English में कैसे लिखे ? Write Bank Account Transfer Application in English
To
The Branch Manager
Name Of Bank, Name Of Branch
Branch Address
Subject :- Application For Transfer Saving Bank Account From ……(Current Branch)…… To ……(New Branch)……..
Respected Sir,
I am ……….(Your Name). I have saving bank account number………(account number) in your branch …………(current branch). I recently moved from …………(old address) To …………..(New address) for reason ………(write your reason). So i want to transfer my account in your Branch ……..(new branch).
Kindly transfer my account to new branch. I will always be grateful for this.
Thanking You
Your Faithfully
Signature
Name :-
Account Number :-
Registered Mobile Number :-
bahot achchhi jankari di hai aapne bhaiya. yaha se sarri jankari mil gayi. dhanyavad.
Thank you and keep visit
Bank account ko transfer karene ko aplicacion ke bare me bahut achi jankari di he
Thank you and keep visit
Whatsapp chalu nhi ho rha he kya Kru sir two step mag rha he samne ole ne hack kar liya he us ne two step kar diya he me chalu kar rha hu two step mag rha he mere paas he nhi kese Kru sir btao
aapke pass wo no hai,