Bank Account Transfer करने का तरीका,आज कल की भागदौड़ की दुनिया मैं किसी न किसी कारण से हम एक शहर से दूसरे शहर Shift होना पड़ता है… और प्रॉब्लम तब आती है.. जब हमारे बैंक अकाउंट की बारी आती है.. मान लो की आपका बैंक अकाउंट किसी शहर में है लेकिन आपका ट्रांसफर हो गया तो क्या आप उस बैंक अकाउंट के सारे पैसे कॅश या चेक में निकल कर या फिर नेफ्ट कर के दूसरे नए शहर वाले अकाउंट में डालोगे ?
और इस अकाउंट को क्लोज करोगे..फिर नया अकाउंट अपने नए शहर में खोलोगे. और फिर उसमे सारे पैसे डालोगे.. नेट..बैंकिंग एटीएम कार्ड चेक बुक फिर से लोगे… सोचिये की आपको इसके लिए कितनी भागदौड़ करनी पर सकती है.. क्या आपके पास उतना टाइम है..? कंफ्यूज हो गए न.. कोई बात नहीं है…
ऐसी ही समस्या हमारे Any Tech Info Team or AnyTechinfo Family Member को आयी थी.. जब उसका ट्रांसफर हमारे दूसरे ऑफिस में हुआ था.. हमने सोचा की आपको ये समस्या ना आये.. इसलिए हमने ये artical published की है.. तो नीचे हमने दो तरीके बताये है जिसकी मदद से आप आसानी से अपना Bank Account Transfer दूसरे ब्राँच में कर सकते है..
Net Banking से Bank Account Transfer कैसे करे ?
Step :: 1
- सबसे पहले आपको अपने सभी नेट बैंकिंग पोर्टल पर जाना है, जिस बैंक में आपका अकाउंट है उससे बैंक के नेट बैंकिंग में आप login हो जाये, यानि अब आपको अपने यूजरनाम और पासवर्ड के साथ लोग इन करना है
- आपको इ सर्विस तब पर जाना है.. और फिर Left में Transfer Of Saving Account choose करना है , मेरा saving है आपका जो account हो आप वो चुने
Step :: 2
- आपको वह पर आपके Account का नाम दिखेगा वहा पर आपको चूज़ करना है.. और choose करते ही.. आपको वह पर Branch Code डालना है…
- और फिर Gate Barnch Name पर Click करना है.. उसके बाद i एक्सेप्ट टर्म्स ऑफ़ सर्विस पे चेक कर देना है… उसके बाद आपको सबमिट कर देना है..
- आप जैसे ही सबमिट करेंगे आपके सामने डिटेल्स आ जाएंगी वह पर आपको डिटेल्स चेक करके कन्फर्म करना है.
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पे पासवर्ड आएगा आपको वह पासवर्ड आएगा आपको उसे फील करना है.. उसके बाद आप जैसे ही कन्फर्म पे क्लिक करेंगे तो बस आपको एक कन्फर्मेशन मैसेज आएगा.. उसमे साडी डिटेल्स होंगी की आपका अकाउंट कब तक ट्रांसफर हो जाएगा..साडी डिटेल्स पढ़ ले.. इसके बाद आपका Bank Account Transfer हो जाएगा |
Bank Branch जाकर अपना Bank Account दुसरे Branch में Transfer कैसे कराये ? Bank Account Transfer in Hindi
अगर आपके पास नेट बैंकिंग नहीं है या फिर आपके बैंक के नेट बैंकिंग में अकाउंट ट्रांसफर फीचर नहीं है तो आपको अपने ब्रांच जाना होगा.. और फिर वह से अपना Bank Account Transfer करना होगा.. तो आइये में आपको इसके बारे में भी पूरी जानकारी देते है
- SBI No Queue App Kya Hai ?
- What is import Export Business And How To do it in Hindi ?
- Top 5 Best UPI Payment Apps In India 2020
- बैंक खाते को दूसरी शाखा में ट्रांसफर करने के लिए आवेदन कैसे लिखे पूरी जानकारी
Step :: 1 सबसे पहले आपको कुछ डाक्यूमेंट्स के साथ ब्रांच विजिट करना होगा.. वो डाक्यूमेंट्स है..
- Address Proff
- PassBook
- Cheque Book (अगर आपके पास है)
- Pan Card
- Account Transfer Application
- Account Transfer Request Form
- Aadhar Card
How To Bank Account Transfer To Another Branch in hindi
Step :: 2
- अब आपको Bank Account Transfer के लिए एक एप्लीकेशन लिखने की जरुरत है.. आप एक नार्मल एप्लीकेशन की तरह ब्रांच मैनेजर को एक एप्लीकेशन लिख सकते है.
- अब आपको बैंक पर अकाउंट ट्रांसफर रिक्वेस्ट फॉर्म भी दिया जाएगा undefined वो भी आपको फील करना है.
- आपको अब इन चीजों के साथ बैंक जाना है.. वह पे आपको ये डिटेल्स देने है और अपनी प्रॉब्लम बतानी है.. आपको १०० रुपया का चार्ज Pay करना होगा..
- आपसे डिटेल्स ली जाएगी और आपको बता जायेगा की आपका अकाउंट कब तक ट्रांसफर हो जाएगा..नोर्मल्ली ये प्रोसेस 7 दिन का होता है,बाकि बाते आप बैंक स्टाफ से पूछ सकते है ।
sir
hamare mata ji KA account BOI DEORI JHARKHAND ME THA .AB US ACCOUNT KO DELHI ME BOI ME HI TRANSFER KARWAYA HU. US ACCOUNT ME UNKA PENSION AATA THA . MAI JANANNA CHAHTA HU KI PENSION AS IT DELHI KE BRANCH ME AA JAYEGA YA KUCHH KARNA PADEGA.
Ha aa jayega
Sir mera account 21 8 2015 m poorn krwaya tha P.N.B. bank se……Student account h vo ……Muje usko regular account m converd krwana h or net banking or KYC bhi open krwana h. Problem h y ki account dusri brach m h jo bhut dor h or muje yha city k pnb brach m transfer krwana h account ko …..Asa ho sskta h kya ki m online hi y saari chizin kewal ……Like account transfer whit net banking n kuch also plz must reply me
Yea aap ye sab kuchh kar sakte ho
Bhai mera account up me hai leki ab mai gujrat (surat) shift ho gaya hun kiya apne bank account ko bhi gujrat me transfer kar sakta hun
Ha kar sakte ho aap