Top 10 Best Photo Editing Apps For Android 2023

2

दोस्तो अगर आपके पास android Phone है और आप उस Phone से Photo Editing करना चाहते हैं तो दोस्तों मैं आप लोगों को इस Post में कुछ ऐसे Application के बारे में बताऊंगा जिसकी Help से आप अपनी Photo को बेहतरीन Edit कर सकते हैं और दोस्तों मैं जितने भी Application उसकी बात करूंगा. वह आपको play store पर मिल जाएगी |

आप बहुत ही आसानी से Downloads कर सकते हैं. दोस्तों आपको पता होगा कि आजकल जितने भी Photo Photo Editer हैं वह सभी Photo Editing के लिए Computer ya Laptop का use करते हैं, दोस्तों वह अपने Computer यह Laptop में photoshop की Help से Photo Editing करते हैं जिसे उनकी Photo सुंदर दिखती है

लेकिन दोस्तों सभी लोगों के पास तो Laptop नहीं होता है क्या करे इसलिए मैंने यह Post लिखा है जो आपकी काफी Help करेगी Photo Editing के लिए तो चलिए दोस्तों जानते हैं कौन कौन सी ऐसी Application है जो आपको मोबाइल Phone से Photo Editing करने के लिए काफी Help करेगी,

pic editing apps

Android Phone Best Photo Editing Apps on Play Store in Hindi

1. PicsArt :: इस Application को टक्कर देने वाला कोई भी Application अभी तक नहीं है क्योंकि दोस्तों इस Application में बहुत सारी ऐसी Feature दी गई है जो किसी Application में अवेलेबल नहीं है,

जितनी भी effects दी गई है वह अन्य Application में नहीं है.All इफेक्ट की अलग-अलग Application आपको मिलेगी लेकिन इस Application में आपको सारे effect मिल जाएंगे |

और दोस्तों मैं बता दूं आप लोगों को की आज इतने भी Photo Editr हैं जो अभी मोबाइल Phone से Photo Edit करते हैं .मैं यह दावे के साथ कह सकता हूं कि वह पिकआर्ट का यूज़ जरूर ही करते हैं शायद आपको इस Application की बाड़े में पहले से पता हो अगर नहीं पता तो मैं बता दूं यह Application बहुत ही अच्छी Application है और यह
बिल्कुल फ्री है

जो आपको play store पर मिल जाएगी या फिर आदि से किसी भी website या फिर अन्य स्टोर से Downloads कर सकते हैं और दोस्तों अगर आपने अभी तक इसका प्रयोग नहीं किया है तो एक बार इस Application का प्रयोग जरूर करें करके कि आपको यह वेकेशन कैसी लगती है वैसे आपको youtube पर इस आर्ट से Editing करने के काफी वीडियो बिल जाएंगे

Mobile में Photo Editing के लिए Best Apps

2. LightRoom:: अब दोस्तों हमारा दूसरा Application है लाइट रूम दोस्तों यह Application
बिल्कुल फ्री है जो आपको play store पर या फिर किसी अन्य app store मिल जाएगी इस Application की खास बात यह है कि यह आपके Photo में काफी अच्छी इफेक्ट देती है

जिससे आपका Photo काफी क्लीन स्मूथ काफी सुंदर हो जाता है काफी लोग इस Application का यूज़ अपने Phone से Editing करने के लिए करते हैं यह बहुत ही अच्छी Application है .

3. Google Snapseed :: अब दोस्तों अगला Application है जो कि google का ही एक प्रोडक्ट है दोस्तों यह Application काफी अच्छी है इस Application की Help से आप अपने पिक्चर में काफी अच्छे इफेक्ट्स वगैरा डाल सकते हैं दोस्तों Application बिल्कुल फ्री है या आपको play store पर बहुत ही आसानी से मिल जाएगी |

वैसे आप youtube पर snapseed के हर tool के बारे में पता कर सकते हैं और Photo Editing कर सकते हैं Application काफी अच्छी है और सबसे बड़ी बात की है कि भाइयों यह google का ही प्रोडक्ट है यानि यह एक विश्वसनीय Editing एप्प है,

4. AUTODESK :: दोस्तों अब हमारा चौथा Application है ऑटो डिस्क दोस्तों इस Application की Help से आप अपने पिक्चर को क्लीन कर सकते हैं और स्मूथ कर सकते हैं इसे Application में काफी tool दी गई है लेकिन दोस्तों अगर आप इस Application की पूरे tool का प्रयोग करना चाहते हैं

तो आपको इस Application के कुछ पैसे देने होंगे उसके बाद ही आपको इस Application का फुल वर्जन मिल पाएगा दोस्तों इस Application की Help से आप अपने बालों को काफी स्टाइलिश और काफी ज्यादा Edit कर सकते हैं या क्रिएशन play store पर वहां से Downloads कर सकते है |

5. Eraser :: दोस्तों अब हमारी पांचवी और अंतिम Application है इरेज़र दोस्तों इस Application की Help से आप अपने किसी भी Photo कॉपी अंजी में कन्वर्ट कर सकते हैं यानी साफ तरीके से बताऊं तो दोस्तों आप इसे Application की Help से अपने Photo का बैकग्राउंड काफी जल्दी और आसानी से चेंज कर सकते हैं

इसमें आपको ज्यादा tool नहीं मिलेंगे लेकिन दोस्तों इस Application का जितना भी टूल है काफी फायदेमंद है इस Application आपको तीन से चार टूल अवेलेबल हो जाते हैं ऑफिस Application को play store से भी Downloads कर सकते हैं या फिर किसी भी app store से Downloads कर सकते है.

6. Download Now Bonfire Photo Editor Pro Photo Editing Apps 

7. Download Now AirBrush Photo Editing Apps 

8. Download Now Cupslice Photo Editing Apps 

9. Download Now Photo Editor By Aviary 

10. Download Now Photo Editor Pro

2 कॉमेंट्स

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.