इस समय दुनिया पर कोरोना वायरस नाम का खतरा मंडरा रहा है। सरकार लोगों को कोरोना वायरस से बचाने की पूरी कोशिश कर रही हैं। अतः हमे सरकार के द्वारा दिए जा रहे हैं सभी Instructions को Follow करना है।
सरकार न केवल लोगो को कोरोनावायरस से बचाने के लिए प्रबंध कर रही है बल्कि डिजिटल तरीके से भी इस Virus के लिए लोगो को जागरूक कर रही हैं। हाल ही में कोरोनावायरस से बचाव के लिए Aarogya Setu नाम का एक एप्लीकेशन लॉन्च किया गया है।
इस लेख में हम ‘Aarogya Setu App एप्लीकेशन के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि ‘Aarogya Setu App क्या है और इसका उपयोग कैसे करते हैं‘? तो चलिए शुरू करते हैं।
Aarogya Setu App क्या हैं ? What is Aarogya Setu App in Hindi
इस समय पूरे भारत में Lockdown का माहौल है। सरकार और कई सारे अन्य समाजसेवी दलों के साथ जनता भी कोरोनावायरस नामक खतरे को रोकने के लिए पूरा प्रयास कर रही हैं। काफी सारे लोग और प्राइवेट कंपनियां कोरोनावायरस के खिलाफ सरकार द्वारा छेड़ी गई जंग में अपना योगदान दे रही है।
लोगों को कोरोनावायरस से बचाने के लिए कई तरह के प्रबंध किए जा रहे हैं और इन प्रबंधों में काफी सारे डिजिटल रूप से भी किए जा रहे हैं। ना केवल बड़े-बड़े इनफ्लुएंसर बल्कि काफी सारे बिजनेसमैन और खुद राजनेताओ के द्वारा लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना वायरस वायरस के लिए जागरूक किया जा रहा है।
डिजिटल रूप से इस वायरस के खिलाफ छेड़ी गई जंग में अब एक और साथी आरोग्य सेतु एप हैं। इस App को NIC की Guidance के अंदर Public-Private की Partnership में बनाया गया हैं। इस App को लॉन्च के कुछ दिनों में ही 5 Millions से भी अद्धिक Downloads मिल चुके हैं।
Aarogya Setu App को कोरोना वायरस से लोगो को बचने के लिए बनाया गया हैं। यह App सरकार के द्वारा लॉन्च किया गया हैं जो लोगो को Covid-19 से सतर्क रखेगा। इस App के द्वारा कोरोना वायरस के मरीजो को ट्रैक किया जा सकेगा और कोरोना वायरस से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त की जाएगी।
काफी सारे Technical Gurus भी इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि इस समय पर यह एप्लीकेशन हर स्मार्टफोन में होना आवश्यक हैं। Aarogya Setu एप्लिकेशन Android और IOS के Users के लिये उपलब्ध हैं।
- Club Factory Review in Hindi – Club Factory क्या हैं ? What is Club Factory in Hindi
- Android LockScreen Unlock Karke Paise Kaise Kamaye ?
- Hago App क्या है ? Hago App पर Games कैसे खेले और पैसा कमाए ।
Aarogya Setu App के Features क्या हैं – Features of Aarogya Setu App in Hindi
Aarogya Setu App पूरी तरह से एक कोरोना वायरस पर आधारित App हैं। इस App में सब कुछ User को कोरोना वायरस से बचने के हिसाब से ही बनाया गया हैं। Aarogya Setu App को कोरोना वायरस ट्रैकिंग App कहा जा रहा हैं।
यह App आपके फ़ोन के GPS, Bluetooth और Data System का उपयोग करते हुए आपको आपके आस-पास मौजूद कोरोना वायरस के मरीज के बारे में बतायेगा।
अगर कोई भी कोरोना वायरस का मरीज आपके पास आएगा तो आरोग्य सेतु एप्लीकेशन आपको इसके लिए Alert कर देगा। इससे उस मरीज से आप में कोरोना वायरस नही फैलेगा। इस App की ट्रैकिंग फेसिलिटी Google App के Traffic System Tracker से Match करती हैं। यानी की यह App Data और GPS पर काम करता हैं। अतः यह App Mobile Systems का एक जल बनाता है और उस हिसाब से ही लोगो को Alert करता हैं।
इसके अलावा यह App ‘Self Assessment Test’ जैसे फीचर्स भी लोगो को प्रदान करता है। इस App में आपको कोरोना वायरस के इस खतरे के रहते क्या करना है और क्या नही करना है आदि सवालो का जवाब मिल जाएगा। इसके अलावा Aarogya Setu App में कोरोना वायरस और इससे जुड़े सभी Helpline Number मिल जाएंगे जो मुश्किल समय में आपकी मदद कर सकेंगे।
Aarogya Setu App को कैसे Download करे ? How to Download Aarogya Setu App in Hindi
आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करना बेहद ही आसान हैं। यह App Govt द्वारा iPhone और Android दोनो डिवाइज के लिए ही Launch किया गया हैं। अगर आप Android User है तो आप Play Store में जाकर Aarogya Setu App सर्च करिये। यह App आपको सबसे ऊपर मिल जाएगा। इस App को आप Free में Install कर सकते हैं।
Android User Download Aarogya Setu App
iPhone Users अपने फ़ोन में App Store खोलकर App का नाम सर्च करे। App Store में इस App का बेम सर्च करने के बस जो लिस्ट आएगी उसमे पहला App यही होगा। इन Apps को Direct Download करने के लिए आप इन Links का सहारा ले सकते हो।
iphone User Download Aarogya Setu App
Aarogya Setu App का इस्तेमाल कैसे करे ? How to use Aarogya Setu App in Hindi
Aarogya Setu App का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको यह App अपने फ़ोन में Install करना होगा। इसके बाद निम्न Steps फॉलो करने है:
- जब आप यह App Install करोगे तो आपसे Langauge पूछी जाएगी। आप इस App को 11 भाषाओ में रिलीज कर सकते हो।
- इसके बाद कुछ Slides आएंगी। Last Slide पर आपको Register Now का ऑप्शन मिलेगा।
- इसके बाद आपके सामने App से जुड़ी हुई कुछ Details आएंगी। इन्हें पढ़ने के बाद आप I Agree पर क्लिक कर सकते हो।
- इसके बाद आपको Location और Data आदि Use करने के लिए आपसे App Permission मांगेगा। इसके लिये Allow बटन पर क्लिक करे।
- अब आपसे Phone Number पूछे जाएंगे। फ़ोन नंबर एंटर करे। इसके बाद आपसे OTP मांगा जाएगा। आपके फ़ोन नंबर पर जो OTP (One Time Password) आया हैं। उसे Enter करे और Submit पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपसे कुछ Details जैसे की Gender, Full Name, Age, Profession, Contries Travel Detail आदि मांगी जाएगी। बिना घबराए सटीक तरीके से यह सारी जानकारी दे। इसके बाद Submit के बटन पर क्लिक करे।
बस, अब आप इस App का इस्तेमाल कर सकते हो। इस App के Homepage पर ही आपको इस App के सारे फीचर्स मिल जाएंगे। आप उनके नाम पर क्लिक करके उनका फायदा उठा सकते हो।
Bahut Achchhi jankari share ki hai bhai thanks
thank you and keep visit