Labour Card Form PDF or Shramik Card Form PDF Rajasthan, मजदूर कार्ड के लाभ – Benefits of labor card, श्रमिक कार्ड योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज – Documents required for Shramik Card Scheme

1

राजस्थान श्रमिक योजना आवेदन पत्र पीडीएफ डाउनलोड करें (Shramik Card Form PDF Rajasthan Download) – राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के श्रमिकों को विभिन्न प्रकार की सेवाएं और लाभ दिए जाते हैं। जिसके कारण श्रमिकों का सामाजिक और आर्थिक और सर्वांगीण विकास हो सके। श्रमिक सहायता योजना के तहत, गरीब बीपीएल परिवारों से संबंधित मजदूरों को श्रमिक कार्ड के साथ लिया जाता है। वे मजदूर जो अन्य असंगठित क्षेत्र जैसे निर्माण क्षेत्र, मनरेगा में कार्यरत हैं।

श्रमिक सहायता योजना के तहत श्रमिक / श्रमिक का श्रमिक कार्ड होना आवश्यक है। जिसके बाद श्रमिक सहायता योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं जैसे – दो बेटियों की शादी में 55-55 हजार रुपये, शिक्षा के लिए, 5 हजार रुपये से लेकर 35 हजार रुपये तक की छात्रवृत्ति उपलब्ध होगी ।

तो दोस्तों आगे मै आपको ये सभी जानकारी देने वाला हु Labour Card Form PDF or Shramik Card Form PDF Rajasthan, मजदूर कार्ड के लाभ – Benefits of labor card, श्रमिक कार्ड योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज – Documents required for Shramik Card Scheme और इसके अलावा भी मै बहुत कुछ बताने वाला हु। तो आप हमारे साथ बने रहिए और post को पूरा पढ़े।

Shramik Card Form

Labour Card Form PDF or Shramik Card Form PDF Rajasthan

श्रमिक कार्ड योजना के लिए पात्रता मापदंड – Eligibility Criteria for Shramik Card Scheme

राजस्थान श्रमिक कार्ड के लिए निम्नलिखित पात्रता मापदंड होना आवश्यक है :-

  • एक वर्ष में 90 दिनों के लिए मनरेगा में काम करने वाले श्रमिक ही पात्र है।
  • रजिस्टर Nirman Shramik ही इस योजना के लिए पात्र है।
  • आवेदक राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदकों के पास ठेकेदार और बिल्डर के साथ 90 दोनों तक काम करने का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 से 55 साल तक होनी चाहिए।
  • बच्चों के जन्म पर मिलने वाली सहायता अधिकतम दो बच्चों के लिए ही है।
  • बेटी की शादी के समय मिलने वाली सहायता राशि तभी मिलेगी जब आपकी बेटी 8वीं पास हो।

मजदूर कार्ड के लाभ – Benefits of labor card (Shramik Card Form PDF Rajasthan)

  • श्रमिक कार्ड योजना के अंतर्गत कार्ड धारक की दो बेटियों की शादी के समय 55000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • कार्ड धारक के दो बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी बच्चों को उनकी कक्षा अनुसार छात्रवृत्ति देने की योजना इस प्रकार है :-
  1. कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों में लड़के को 8000 रूपए और लड़की को 9000 रूपए छात्रवृत्ति दी जाएगी।
  2. कक्षा 9 से 12 तक के छात्र को 9000 रूपए और छात्र को 10000 रूपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
  3. आईटीआई के लिए 10000 रूपए की छात्रवृत्ति
  4. डिप्लोमा के लिए 10000 रूपए
  5. बीए के लिए 13000 रूपए से लेकर 15000 रूपए तक
  • जमीन का पट्टा खरीदने पर 1 लाख 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
  • दुर्घटना होने पर 30 हजार से 5 लाख की तुरंत आर्थिक सहायता
  • किसी लड़के के जन्म पर 20000 रूपए और लड़की के जन्म पर 21000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

श्रमिक कार्ड योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज – Documents required for Shramik Card Scheme

  • आधार कार्ड
  • भामाशाह कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • श्रमिक प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
Rajasthan Shramik Yojana Application Form: (Shramik Card Form PDF Rajasthan)
भाषाहिंदी
 लाभार्थीश्रमिक /मजदूर
 सम्बंधित विभागलेबर डिपार्टमेंट
 लाभसहायता करना
 आधिकारिक वेबसाइटClick Here
 डाउनलोड फॉर्म पीडीएफDownload Here

महत्वपूर्ण लिंक / Important LIns :- 

जन सूचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
भवन निर्माण राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
 श्रमिक कार्ड योजना फॉर्म पीडीएफयहां क्लिक करें
आवेदन की स्थितियहां क्लिक करें
संपर्क नंबर0141-2222961/0141-2222861/0141-2220334

Topic Cover – labour card form pdf,श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन,shramik card download,shramik card form,labour registration form pdf,labour card application form,shramik card form pdf rajasthan 2020 download,shramik card aavedan form pdf,shramik card form download,shramik card scholarship form pdf,shramik card rajasthan,labour card form pdf rajasthan 2020,shramik card thekedar form,shramik card status

1 कॉमेंट

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.