आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की आप किस तरह से New Movies ko download kaise karte hai तो अगर आप जानना चाहते तो पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े | New Movies Ko Download Kaise Karte Hain, New Movies Download
तो आपने बहुत सारे ऐसे पोस्ट और वीडियो देखी होंगी जिनमे यह बताया जाता है आप वेबसाइट पर जाकर इस movie को डाउनलोड कर सकते हो, जब आप उस वेबसाइट पर जाते हो या Visit करते हो आपको वहाँ पर आपकी मन पसंद मूवी भी मिल जाती है और जब डाउनलोड करने की बारी आती है तो,
उस वेबसाइट पर बहुत सारी Ads आती है कई बार आपकी मूवी डाउनलोड भी नहीं हो पाती है और अक्सर ये होता की जब आपको next time मूवी डाउनलोड करनी हो तो वो वेबसाइट सही से work ही नहीं करती है |
Phone से New Movies Download करने का तरीका
मैं आज आपको एक ऐसी Application के बारे में बताने जा रहा हु,जहाँ पर आपको किसी भी तरीका का कोई भी Ad Show नहीं होगा और न ही यह उन वेबसाइट जैसा है की आज work कर रहा है मगर कल नहीं करेगा इस Application ऐसा कोई झंझट नहीं है आप जब चाहते तब इस Application से Free me hollywood ya bollywood ki movies ko download kar sakte hain.
सबसे पहले यह जान लेते है की इस Application का नाम क्या है तो इस Application का नाम है Torr droid यह Application आपको Goolge Play Store पर आसानी से मिल जाएगा और यह application बिल्कूल फ्री है |
जब आप Torrdroid Application को डाउनलोड कर लोगे तो इसको Open करने के बाद आपको यहाँ 3 section मिलेंगे Search, History और Download इन तीनो Section का मतलब भी मैं आपको बता देता हूँ |
New Movies Download Trick in Hindi
- Search : – इसका मतलब यह है आप अपनी मन पसंद मूवी का नाम लिखकर search कीजिये भले ही hollywood हो या bollywood.
- History : – आपने जो भी मूवी का नाम सर्च किया होगा वो इस सेक्शन में आएगी |
- Downloads : – history section में जो भी को डाउनलोड करने के लिए choose करी गयी होंगी और सभी movies की download process भी इसी section में show होगा |
उम्मीद करता हूँ आपको इन तीनो section का मतलब समझ आ गया होगा अब चलिए यह जान लेते है की आपको new Movies Downlaod Kaise Karni hai सबसे पहले आप Torrdroid Application को Open करो उसके बाद आप जो भी New Movies Download करना चाहते है उसका नाम लिखकर सर्च करे जैसा की मैं अभी ऊपर भी बताया है और Torrent Type में Video को select कर दीजिये जैसा की मैंने निचे वाली image में बताया है |
अब अपने आप History Section Open हो जाएगा तो उसके लिए आपको कुछ भी नहीं करना होगा बस यहाँ पर एक छोटा सा process चलेगा और उसके बाद उस Movies का नाम वीडियो size और एक डाउनलोड आइकॉन होगा तो आपको जिस भी size में movies को डाउनलोड करना हो तो Download वाले Icon पर क्लिक करना होगा |
बस इतना करते ही मूवी अपने आप ही Download होने लग जायेगी और Download की process भी यही show होगी मूवी कितनी डाउनलोड हुई है या फिर डाउनलोड हो रही फाइल को pause/resume कर सकते है |
बस आज के पोस्ट में इतना ही तो कुछ इस तरह से आप Free New movies Dowload kar sakte hoon. अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करे
amazing post in short .. really helpful
Thank you and keep visit