आज हम बात करने वाले है SSl Certificate HTTPS के बारे में. SSL Full Form or HTTP का पूरा नाम हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल है.. जैसा की आप जानते है कि. हरेक WebSite के Start में HTTP लगा होता है. ये एक Simple Transfer Protocol होता है, इसके सिक्योर वर्शन को हम HTTPS कहते है ,
HTTPS का पूरा नाम Hyper Text Transfer Protocol है. ये दो Types के होते है. पहला Type TLS यानि की Transfer Layer Security और दूसरा Type SSl Secure Sockets Layer होता है.
TLS बहुत ही कम Use किया जाता है TLS का यूज हमेशा Top Level की Websites करती है. जिसपर की User के Privacy को लिया जाता है जैसे की Ecommerce Site दूसरी तरफ SSL काफी Widely Use होता है ज्यादातर Websites SSL Certificate का Use करते है HTTPS का काम यूजर के किसी Privacy को Middle Attack से बचाना होता है
Https का Primary Use ऐसे Websites करते है जो की यूजर से उसका कोई भी डाटा लेते है जैसे यूजर Account Details, Payment Details.. जो भी आपकी Privacy वो Middle में WWW पर Decode न हो. यही काम होता है SSL Certificate का,
आज हम इस पोस्ट में बताएंगे की आपको SSL Certificate क्यों खरीदना चाहिए और इसके क्या फायदे है? ये कितने प्रकार के होते है और आप कैसे इसे कम Price में खरीद सकते है,SSL का Full Form Secure Sockets Layer होता है, तो आप SSL Full Form जान चुके है तो चलिए शुरू करते है और जानते है आगे की जानकारी
- Money investment Tips In Hindi 2020 – पैसे Invaste करने का तरीक़ा
- Blogging में कितने पैसे और कहाँ Invest करे ?
SSl Certificate क्यू खरीदना चाहिए, इसके फायदे क्या है ?
अगर आप यूजर से किसी प्रकार के Details Online ले रहे है जिससे की उसकी Privacy Decode हो सकती है तब आपको Preffer करता है की आप एक SSL Certificate Use करे. इससे आपका Website Professional रहेगा और आप अपने User को एक Best Service दे पाएंगे,
अगर आप User के Privacy की Details को नहीं ले रहे है तो आपको बता दू की तब भी आपको SSL Certificate खरीदना चाहिए क्यों की Google ने साफ़ साफ़ कहा है की SSL वाले Websites को Search Ranking में ज्यादा Preffer दिया जाएगा, तो आपको तब भी SSL खरीदना चाहिए,
SSl Certificate Kitne Type(प्रकार) के होते है ?
मुख्यतः SSL के 5 टाइप्स होते है, जो की Types By Type Divide किये गए होते है, SSL में भी कई Types होते है, ये आपके Strategy पर Depend करता है. की आप कौन सा SSL Certificate Use करना चाहते है | SSL Full Form Secure Sockets Layer
- Standered D.V SSL
- Premium E.V SSL
- High Assurance SSL
- Widcard SSL
- Multi Domain/San/UCC Certificate
D.V SSl Certificate क्या है ? – इसे Domain Verification SSL भी कहते है आपको बता दे की इसमें दो Types के SSL होते है. Positive SSL और Assential SSL तो आप अगर आप सिर्फ Content को Secure रखने के लिए SSL ले रहे है तो आप सिर्फ Positive SSL ले सकते
E.V SSl Certificate क्या है ? – E.V SSL का उसे किसी बड़े Organization और Company के द्वारा किया जाता है. ये बहुत ही महंगे होते है, अगर आप Green Pad वाले SSL को कही देखते है तो ये E.V SSL होते है
WildCard SSl Certificate क्या है ? – WildCard SSL ज्यादातर Education Organization और बड़ी Organizations करती है, इसमें Websites की Personal Identity होती WildCard SSL का उसे Banks और Server के वेबसाइट द्वारा ज्यादातर किया जाता है, अगर आप चाहते है की आप का SSL Sub Domain के साथ भी Good Work करे तो आपको WildCard SSL खरीदना चहिये.
- How To Earn Money Without Adsense in Hindi
- How To SSL Certificate Setup in Hindi : WordPress
- How To Earn Money By Giving FeedBack in Hindi ?
SSL Certificate कैसे ख़रीदे ?
अब तो आपने ये जान ही लिया है की Https क्या है आपने Types भी Jaan ही लिए है, बस अब आपको अपने वेबसाइट में SSl Certificate Install करना है, आपको ये भी बता दू ये Process थोड़ा Tricky है इसमें किसी प्रकार की खराबी होने से आपका वेबसाइट कुछ समय के लिए Down भी हो सकता है..
अगर आप ये Process नहीं करना चाहते है तो आपको बता दे की तब आप आराम से अपने Hosting Provider से SSL Certificate खरीद ले. Price आपको Hosting के Cpanel पे पता लग जाएगी, अब अगर आप इस प्रोसेस को करना चाहते है तो निचे दिया गए स्टेप्स ध्यान से फॉलो करे
- Step :: 1. सबसे पहले आप SSl Certificate Store पे पहुंच जाएंगे, अब आपको वह पर Simply अपना Plan Choose करना है.
- Step :: 2. और आपको बस Add To Cart पे Click करना है,वह पर Next Page में आपको Boxes पे Yes और No करना है, और उसके बाद सपको फाइनली फिर Add To Cart पे Click करना है
- Step :: 3. अब आपका Payment Page खुलेगा वह पे आपको दो Payment Method दिखेंगे आपको वह पर Paypal या फिर Credit Card से Payment करना है, अब आपक पूरा प्रोसेस कम्पलीट हो चूका है,अब आपको SSL Certificate सेटअप करने के लिए हमारी दूसरी पोस्ट पढ़नी है |
bhai ravi kumar.. mera adsens 3 mahine se padding me hai abhi tak approve nahi hua.. Site map, xml site map, daily traffic 400 ye sab adsens approve karne ke liye kafi hai… lekin mere blog template ke bare me muje nahi pata.. to kya aap mere blog template ko dekhar bata sakte hai ki vo “adsens friendly” hai ya nahi…
aapka theme sahi nahi hai
bhai apne to post next level information par likh di. mujhe ye kuchh bhi nahi pata tha. btw nice post and keep it up.
mai kuch samjha nahi aap kya kahna chahte hai
Bhai Ek baat bataiye ki kya aapke blog me bhi post ke andar ya kabhi kabhi dushre jagh par bhi Adsense ka Ads Show nahi ho raha hain
ha