State Bank Of India(SBI) के सभी Form कहाँ से और कैसे Download करें :– क्या आपका भी State Bank Of India(SBI) में आपका एकाउंट है। और आप अपने काम से रिलेटेड कामो के लिए बैंक जाते हैं। और आपको हमेशा लाइन में लगना पड़ता है। कुछ फॉर्म के लिए।
तो ये आर्टिकल खास आपके लिए है। इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हु की कैसे आप घर बैठे ही अपने मोबाइल के जरिये State Bank Of India का सभी फॉर्म को आसानी से Download कैसे और कहाँ से कर सकते है। जिससे आपको ज्यादा भीड़ में न लगकर आपका काम जल्दी से हो जाये।
नमस्कार भाईयो आप सभी का इस नाया पोस्ट में मैं बहुत-बहुत स्वागत करता हूं। ये पोस्ट मैं उनके लिए खास तौर पर लेकर आया हूँ। जिनका बैंक एकाउंट State Bank Of India(SBI) में है। मैं आज के इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा की कैसे आप कोई भी State Bank Of India(SBI) का फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं।
हम सभी जानते है कि बैंक में कितना ज्यादा भीड़ रहता है। और खासकर SBI बैंक में तो और ज्यादा। क्योंकि SBI बैंक हमारे देश मे सबसे ज्यादा चलने वाला बैंक है। इसलिए बहुत लोगो का बैंक एकाउंट इसी बैंक में होते है। और ऐसे में अगर आप कोई काम करने के लिए बैंक में जाते है और जब आप फॉर्म लेने जाते है अपने काम के लिए तो आपको लाइन में लगने की ज़रूरत ज़रूर पड़ता होगा।
क्योंकि SBI में भीड़ बहुत ज्यादा रहता है। और आपका तरह ही बहुत लोग फॉर्म लेने के लिए तातपर्य रहते है। और ऐसे में आप बिना लाइन लगे ही वो फॉर्म को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करके निकलवा सकते है। और उस फॉर्म भरके State Bank Of India(SBI) में जमा कर सकते है। और खास बात तो यह है कि यह बिल्कुल लीगल है। इसे खुद State Bank Of India(SBI) इस काम को करने का परमिशन अपने एकाउंट होल्डर को देता है।
- Bank Account Transfer Application कैसे लिखे ?
- How To Link Aadhaar With Bank Account in Hindi
- Bank Account Transfer करने का तरीका जाने हिंदी में ।
ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड करने का फायदा – Online Fourm Download Benefit in Hindi
अपने मोबाइल पर ही घर बैठे जब SBI बैंक का सभी के सभी फॉर्म हमे मिल रहे है तो और मजेदार बात हो सकता है। State Bank Of India(SBI) ने ये सिस्टम निकालकर लोगों के लिए काफी ज्यादा सुविधा कर दिया है। ताकि लोगो को ज्यादा परेशानी उठाना न पड़े। और लोग आसानी से अपना काम अपने बैंक में आकर करवा सके। बहुत लोग इसका फायदा नही उठा पाते हैं। लेकिन इसके कई सारे फायदे हैं जैसे कि-
- आपको फिर लाइन में लगकर फॉर्म लेने की ज़रूरत नही पड़ेगी।
- आपका समय का बहुत ज्यादा बचत होगा।
- आपका काम जल्दी हो जाएगा। क्योंकि जब आपको लाइन में लगना ही नही पड़ेगा।
- आप धक्का-मुक्की से बचेंगे।
- आपको ज्यादा कस्ट उठाने का ज़रूरत नही पड़ेगा।
किन-किन कामो का फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं ?
आप हमारे बताये गए तरीके से वह सभी फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है। जो normally बैंक में इस्तेमाल किये जाते है। लेकिन जो हाई-फाई काम होते है जैसे कि Loan पास करवाना,इन्शुरन्स ये सभी के लिए आपको बैंक में जाकर ही बात करना पड़ेगा। इन सब के लिए ऑनलाइन सुविधा का प्रवधान नही दिया गया है। हमारे बताये गए तरीके से आप इन सभी कामो का फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं।
- internet बैंकिंग फ़ॉर्म
- खाता खुलवाने का फ़ॉर्म
- टीडीएस फ़ॉर्म (15 G/H)
- फ़ॉर्म 60
- एनआरआई फ़ॉर्म
- पीपीएफ़ लोन अकाउंट लिंकिंग फ़ॉर्म
- आधार कार्ड को खाते से लिंक करने के लिए फ़ॉर्म
- पब्लिक प्रॉविडेंट फ़ॉर्म
- वरिष्ठ नागरिक सेविंग स्कीम फ़ॉर्म
- मृतक आस्तियों का निपटान फ़ॉर्म
- नॉमिनेशन फ़ॉर्म
- NPS अकाउंट खाता खोलने के लिए फ़ॉर्म
ये सभी कामो के लिए फॉर्म आपको State Bank Of India(SBI) के साइट पर मौजूद मिलेगी।
State Bank Of India का फॉर्म कैसे और कहाँ से डाउनलॉड कैसे करें ?
इस SBI बैंक का फॉर्म को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है। इसे बहुत लोग इस्तेमाल नही कर पाते है। क्योंकि उनके पास बस थोड़ी idea नही होती है। आपको बस इस फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंटआउट करवा लेना है। और उसे भर के जमा कर देना। फॉर्म डाउनलोड करने के तरीके को नीचे Step by Step आपको बताया गया है। Now Follow These Steps:-
- सबसे पहले अपने मोबाइल का internet कनेक्शन On करें। और कोई भी ब्राउज़र ओपन करें।
- फिर आप https://retail.onlinesbi.com/personal/reg_forms.html इस लिंक पर क्लिक करें।(यह लिंक आपको अपने डैशबोर्ड में लेकर चला जायेगा)
- जैसे ही आप डैशबोर्ड में जाएंगे आपके सामने ऊपर बताया गया। सभी फॉर्म के नाम आजेएगा। जो भी आपको डाउनलोड करना है उसपर क्लिक करें।
- फिर उस केटेगरी में जितने फॉर्म आते है सभी के नाम आजाएंगे। (आप Pic में देख सकते हैं। मुझे Account Open का फॉर्म डाउनलोड करना था तो मैंने एकाउंट ओपन पर क्लिक किया और वहाँ उसके केटेगरी आगये) तो जिस Category का फॉर्म आपको डाउनलोड करना है उसपर क्लिक कर दे।
- और फिर क्लिक करने के बाद आपका दौनलोडिंग शुरू हो जाएगा। और फिर डाउनलोड होने के बाद उसे प्रिंटआउट कर के भर के बैंक में जमा कर दे।
Conclusion – तो दोस्तो अब आपको पता चल ही गया होगा। कि State Bank Of India(SBI) के सभी Form कैसे Download करते हैं।और अगर आपको ये तरीका को इस्तेमाल करने में कोई भी दिक्कत आ रहा हो तो नीचे कमेंट कर सकते हैं।
अगर आप बैंक से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकरी को सटीकता से जानना चाहते है तो ****.com पर जाकर बहुत आसानी से जान सकते है क्योंकि ***** टीम द्वारा हर दिन कुछ न कुछ नया अपने पाठकों के लिए हिंदी भाषा में अपलोड किया जाता है।
सर आपने तो हमें बिना पैसे दिए। अपना promotion करवा लिए हमारे website पर। लेकिन माफ़ कीजियेगा मैंने आपका comment edit करके आपके website के नाम के जगह ***** लगा दिया। 😀😀😀😀
Awesome write-up!!!
A good blog always comes-up with new and exciting information and while reading I felt that this blog really has all those quality that qualify a blog to be a one.
thank you
Thanks for sharing such a nice article ….. Really amazing post!! 🙂
THANKS HINDI INDIA KEEP VISITING anytechinfo