नमस्कार दोस्तो आज आपके लिए कुछ अलग लेकर आया हूँ आज की पोस्ट में आपको Talk Time Loan के बारे में बताने वाला हूँ में यहाँ Personal या Business Loan के बारे में नही बताने जा रहा हूँ बल्कि Mobile Talk Time Balance लोन के बारे में जानकारी देने वाला हूँ,
जैसे Mobile में Talk Time Balance loan कैसे लेते है, किसी भी SIM में Emergency Talk Time Loan कैसे लेते है या Advance Talk Time Loan कैसे ले अगर आप भी जानना चाहते है कि BSNL,Airtel,Vodafone,Idea,Reliance Jio,Uninor,Telenor में Talk Time Loan लेना चाहते है तो आगे की पोस्ट ध्यान से पढ़े।
सभी Telicome Company हमे Emergency Talk Time लोन का Feature Provide करती है इस Feature में हम Emegrency Time में हम लोन ले सकते है जैसे कई बार रात को हमारा Balance खत्म हो जाता है या जब हम कोई ऐसी जगह पर गए होते है जहाँ पर Balance की सुविधा नही होती है तो हम इस समय Mobile Talk Time लोन ले सकते है,
Talk Time Loan की सुविधा Almost सभी Telicome Compny अपने Users को देती है अगर आप भी BSNL, Airtel, Vodafone, Idea, Reliance Jio, Uninor, Telenor में Talk Time Balance Loan लेना चाहते है तो आसानी से कुछ Steps को Follow कर के Balance लोन ले सकते है
कोई भी Telicome Compnay हमे Only 24 घंटे के लिए ही लोन देती है उस के पश्चात कंपनी Balance काट लेती है Company हमे Talk Time लोन में हमे 5 रुपये या 10 रुपये का लोन Provide करवाती है अगर हम ने 10 रुपये का Talk Time Balance लोन लेते है तो हमे आगे के Recharge में से 12 रुपये की कटौती होती है,
इसी तरह BSNL, Airtel, Vodafone, Idea, Reliance Jio, Uninor, Telenor के Talk Time Loan की अलग अलग Terms And Conditions होती है जिस हिसाब से वो हमारे अगले Recharge में से कटौती करती है तो चलिए अब आपका ज्यादा समय न लेते हुए Topic पर आते है,
How to Take Emergency Talk Time loan in Aircel, Airtel, BSNL, Vodafone, Idea, Reliance, Mobile में Talk Time लोन कैसे लेते है ? Vodafone, Idea, Airtel, BSNL, Reliance, Docomo.
BSNL, Idea, Airtel, Vodafone, Jio, Videocon, Tata Docomo, Telenor Me Talk Time Loan Kaise Le
अगर आप BSNL, Idea, Airtel, Vodafone, Jio, Videocon, Tata Docomo, Telenor में Talk Time Emergency लोन लेना चाहते है तो आपको आगे में कुछ Code देने जा रहा हूँ आप उन Ussd Code का Use कर के आसानी Talk Time Loan ले सकते है
Note- Talk Time Loan लेने के लिए कुछ जरूरते है जैसे आपका Sim 90 दिन पुराना होना चाहिए और आपके SIM में Balance 5 रुपये से कम होना चाहिए अगर ये सभी जरूरते Complet नही है तो आप Talk Time Loan नही ले पाएंगे।
1. BSNL Me Talk Time Loan Kaise Le : BSNL Talk Time लोन लेने के लिए आपको एक CREDIT मैसेज 53738 पर Send करना होगा इस के बाद आपको आसानी से BSNL Sim में Emergency Talk Time लोन मिल जाएगा
2. Idea में लोन कैसे ले : अगर आप Idea में Talk Time लोन लेना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल में *444# में डायल करना होगा अब आप यहां से ₹5 व ₹10 का टॉकटाइम लोन लेने की सुविधा का लाभ ले सकेंगे
3. Vodafone में Talk Time लोन कैसे ले : Vodafone में हम Emergency लोन दो तरीको से ले सकते है एक SMS के जरिये दूसरा Ussd Code के जरिये तो में आपको दोनों तरीको के बारे में बता रहा हूँ आपको जो अच्छा लगे आप उसे Use कर ले
- Vodafone में USSD Code लेने के लिए आप *111*10# पर जा कर आसानी से Vodafone में लोन ले सकते है।
- Vodafone में SMS के जरिये लोन लेने के लिए SMS बॉक्स में CREDIT टाइप करें और 144 पर भेज दे।
How to Take Loan in Vodafone,Airtel,Idea in Hindi
4. Airtel Me Loan Kaise Le : Airtel में हम 5 और 10 रुपये का लोन ले सकते है इस के लिए आपको Dial करना है *141# अब आपको यहाँ पर आपको कई option दिखाई देंगे उन में से Take Adv Talktime / Ask TT पर क्लिक कर के आप 5 व 10 रुपये का लोन से ले सकते है।
5. Telenor Me Loan Kaise Le : Telenor में हम 5, 10 व 25 रुपये का लोन ले सकते है Telenor में loan लेने के लिए आपको अपने मोबाइल में *141# dial करना होगा यहाँ से आपको talk time लोआन मिल जाएगा।
6. JIO में Loan Kaise Le : अगर आप Jio में Talk Time Loan या Internet Loan लेना चाहते है तो आपको में बात दूँ की Jio में अभी तक Loan की सुविधा नही अगर आने वाले समय मे Jio हमे लोन की सुविधा Provid करता है तो आपको यहाँ पर पूरी जानकारी Provide करवाई जाएगी।
दोस्तो आज की पोस्ट में आपने सीखा की BSNL, Idea, Airtel, Vodafone, Jio, Videocon, Tata Docomo, Telenor Me Talk Time Loan कैसे लेते है ऊपर मेने आपको BSNL, Idea, Airtel, Vodafone, Jio, Videocon, Tata Docomo, Telenor में Loan लेने के कुछ USSD Code के बारे में बताया जिन को आप Follow कर के उधार यानी Emergency Talk Time Loan ले सकते है।
उम्मीद करता हूँ कि आपको आज की Post BSNL, Idea, Airtel, Vodafone, Jio, Videocon, Tata Docomo, Telenor Me Emergency Talk Time Loan Kaise Le पसंद आई होगी अगर आपको कही भी Loan लेने में समस्या आ रही है तो कमेंट जरूर करे आपकी Comments में बेहतर सहायता की जाएगी।
सही है बॉस।
thnak you and keep visit