ऑफलाइन और ऑनलाइन जन्म कुंडली कैसे देखे? जन्म कुंडली ऑनलाइन फ्री हिंदी, जन्म कुंडली देखना कैसे सीखें ? Kundli Dekhne Ka Tarika । janam kundli kaise dekhe ? जन्म कुंडली देखने का तरीका । कुंडली कैसे निकाली जाती है । कुंडली कैसे बनाएं ?

2

आज के समय में काफी सारे लोग जन्म कुंडलियों पर विश्वास नहीं करते लेकिन हकीकत तो यह हैं कि यह हमारी सभ्यता का हिस्सा हैं और अपनी सभ्यताओं को भूलना कोई अच्छी बात नहीं हैं। जन्म कुण्डलिया हमारे व्यवहार से लेकर हमारे भविष्य के बारे में काफी कुछ बताती है और जन्म कुंडलियों पर काफी हद तक भरोसा भी किया जा सकता हैं। सनातन धर्म में जन्म कुंडलियों का अपना एक अलग ही महत्व हैं।

आज के समय में इंटरनेट इतना विस्तृत हो चुका है कि आप अपनी जन्म कुंडली भी ऑनलाइन आसानी से देख सकते हैं और इसके अलावा जन्मकुंडली को ट्रेडिशनल तरीकों से ऑफलाइन भी देखा जा सकता है। अगर आप अपनी जन्म कुंडली ऑनलाइन या फिर होगी लाइन देखना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए काफी लाभदायक होने वाला है।

इस लेख में हम जन्म कुंडलियों के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि आखिर एक ‘जन्म कुंडली क्या होती है और जन्म कुंडली ऑनलाइन और ऑफलाइन कैसे देखते हैं (Janm Kundli Kaise Dekhe Online Offline Aur Isse Judi Puri Jankari) kundli kaise dekhe, जन्म कुंडली कैसे देखें,कुंडली देखना कैसे सीखें, janam kundli kaise dekhe, जन्म कुंडली देखने का तरीका, apni kundli kaise dekhe, kundli dekhne ka tarika, कुंडली कैसे निकाली जाती है, कुंडली कैसे बनाएं, जन्म तारीख से नाम और राशि online , नाम से जन्म कुंडली बनाना,

जन्म कुंडली
जन्म कुंडली

जन्म कुंडली क्या होती है और यह क्यों जरूरी है ? What is a Janm Kundali and why is it important?

व्यक्ति के जन्म के समय उनके जन्म स्थान, जन्म के समय, जन्म तिथि और जन्म के नाम आदि के अनुसार व्यक्ति की जन्मकुंडली तैयार की जाती है और उस जन्मकुंडली में व्यक्ति के बारे में संभावनाएं, उसके व्यवहार या फिर कहा जाये तो उसके भविष्य के बारे में बताया जाता हैं। अगर सरल भाषा में जन्मकुंडली को समझा जाए तो यह एक प्रकार का ऐसा दस्तावेज है जिसका प्रयोग मुख्य रूप से एस्ट्रोलॉजी या फिर कहा जाए तो ज्योतिष से जुड़ी गणनाओं को करने के लिए किया जाता है।

एक जन्म कुंडली को बनाते वक्त, जन्म तिथि, जन्म का समय, जन्म का स्थान और नाम पूछा जाता है। सनातन धर्म में कई कामो में जन्म कुंडलियों का उपयोग किया जाता है। उदाहरण के तौर पर अगर सनातन धर्म के समर्थक परिवारों के बीच में शादी की जाती है तब भी कुंडलियों का मिलान किया जाता है और गुण मिलाए जाते हैं।

भले ही हमारी सभ्यता है कितनी भी आधुनिक हो जाए लेकिन ट्रेडिशनल तरीके आज भी कई मायनों में फायदेमंद माने जाते हैं।  उदाहरण के तौर पर अगर आप आज के समय में देखे की जन्म कुंडली मिलाना क्यों जरूरी होता है या फिर जन्म कुंडलियों को बनाना ही की जरूरी होता है तो इसमें जो गुण लिखे जाते हैं वह मुख्य रूप से व्यक्ति में मिलते हैं और आज के समय में भी जन्म कुंडलियों में बताई गई अधिकतर भविष्यवाणियां लगभग सच निकलती है।

खैर यह आप की मान्यता पर निर्भर करता है कि जन्म कुंडलियों का कितना महत्वपूर्ण समझते हैं लेकिन अगर जन्मकुंडली कुछ सरल तरीकों से समझा जाए तो कहा जा सकता है कि यह ग्रह और नक्षत्रों आदि के मिलान से बनाई जाती है और उनके अनुसार ही तैयार की जाती है जिसके लिए ज्योतिषी का ज्ञान होना आवश्यक है और इसलिए यह काम ज्योतिषी करते हैं। उम्मीद हैं की आप जन्मकुंडली के बारे में काफी कुछ जान चुके होंगे तो चलिए अब यह जानते हैं कि आप कैसे ऑनलाइन और ऑफलाइन जन्मकुंडली देख सकते हैं ?

ऑनलाइन जन्म कुंडली कैसे देखें? (Online Janma Kundali Kaise Dekhe – Janma Kundali Online Kaise Dekhe) 

आज से कुछ सालों पहले तक शायद ही हम में से कोई इस बात की कल्पना कर सकता था की जन्म कुंडली ऑनलाइन भी देखी जा सकेगी, वह भी कुछ मिनटों में ही। लेकिन आज के समय में हम आसानी से इंटरनेट पर मौजूद काफी सारे बेहतरीन एस्ट्रोलॉजर टूल्स की मदद से आप अपनी जन्म कुंडली बेहद ही आसानी से कभी भी और कहीं पर भी निकाल सकते हैं। अगर आप नहीं जानते की जन्म कुंडली ऑनलाइन कैसे निकालते हैं तो निचे हम आपको इसका स्टेप-बाई-स्टेप गाइड भी देंगे जिससे की आप आसानी से बिना किसी दिक्कत के अपनी जन्म कुंडली को ऑनलाइन निकाल पाओगे। अगर आप अपनी Janm Kundli Online निकालना चाहते हो तो इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे:

वैसे अगर आप आज के समय में इंटरनेट पर Online Kundali Watch सर्च करोगे तो आपके सामने काफी साड़ी ऐसी वेबसाइट आ जाएगी जो आपको ऑनलाइन कुंडली देने के नाम पपर आपसे काफी पैसे लूट लेगी लेकिन अगर आप चाहे तो Free Online Kundali भी आसानी से देख सकते हो। इसके लिए वर्तमान में जो सबसबे बेहतरीन वेबसाइट मौजूद हैं वो astrosage.com हैं।

क्युकी यह वेबसाइट पर आपको आसानी से फ्री में कुंडली निकालने का विकल्प मिलता है और यह वेबसाइट काफी विश्वसनीय भी है तो किसी प्रकार का कोई डर भी नहीं रहता। अगर आप astrosage.com के माध्यम से अपनी कुंडली देखना या फिर कहा जाये तो उसे डाउनलोड करना चाहते हो तो उसके लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करे:

  • सबसे पहले अपने मोबाइल या पीसी (जिस भी डिवाइज में आप इंटरनेट का उपयोग करते हो) में ब्राउज़र ओपन करे और astrosage.com पर जाए।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर ही आपको Free Kundali Online, Kundali Matching और Hindu Panchang का ऑप्शन मिलेगा। इनमें से आपको पहले ऑप्शन यानी कि Free Kundali Online का विकल्प मिलेगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक फोन आएगा जिसमें आपको Name, Gender, Date of Birth, Time of Birth, Place of Birth, Country, Chart Style आदि की जानकारी देनी होगी।
  • सभी जानकारी सटीक रूप से पढ़ने के बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक कर देना है।

इसके बाद आपके सामने आपकी ऑनलाइन डिजिटल  कुंडली आ जाएगी जिसे आप चाहे तो डाउनलोड भी कर सकते हो।  अगर आप चाहो तो इसका स्क्रीनशॉट ले सकते हो या फिर प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक करके प्रिंटर के माध्यम से प्रिंट भी कर सकते हो।

ऑफलाइन कुंडली कैसे देखते हैं ? Offline Kundli Kaise Dekhte Hai ?

सनातन धर्म का अनुसरण करने वाले अधिकतर लोग बच्चे के जन्म के समय उनके कुंडली बनवाते हैं और उस कुंडली को संभाल कर भी रखते हैं।  ऐसे में अगर आप अपनी कुंडली देखना चाहते हो तो आप अपने जन्म के समय बनवाई गई कुंडली को देख सकते हैं क्योंकि उसमें सरल भाषा में भी आपके बारे में काफी सारी जानकारियां और भविष्य से  जुड़ भी काफी संभावनाओं के बारे में लिखा हुआ होगा।

ऑफलाइन कुंडली पढ़ने के लिए आपको ज्योतिषी विद्या आनी चाहिए और अगर  आप इस प्रकार की विद्या के बारे में नहीं जानते तो आप अपने कैसे नजदीकी ज्योतिषी के पास जा सकते हैं और वहां पर अपनी कुंडली बनवा सकते हैं या फिर अपने ट्रेडिशनल कुंडली को सरल भाषा में किसी ज्योतिषी के माध्यम से समझ भी सकते हैं ।

तो दोस्तों हमें उम्मीद है आपको हमारी ये पोस्ट जन्म कुंडली क्या होती है और जन्म कुंडली ऑनलाइन और ऑफलाइन कैसे देखते हैं (Janm Kundli Kaise Dekhe Online Offline Aur Isse Judi Puri Jankari) kundli kaise dekhe, जन्म कुंडली कैसे देखें,कुंडली देखना कैसे सीखें, janam kundli kaise dekhe, जन्म कुंडली देखने का तरीका, apni kundli kaise dekhe, kundli dekhne ka tarika, कुंडली कैसे निकाली जाती है, कुंडली कैसे बनाएं, जन्म तारीख से नाम और राशि online , नाम से जन्म कुंडली बनाना, बहुत ही पसंद आया होगा अगर आपको अच्छा लगा हो तो आप हमें comment में ज़रूर बताए धन्यवाद।

2 कॉमेंट्स

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.