AajTak News की Success Story – कैसे सफल हुआ यह News चैनल, आजतक न्यूज़ की सफलता की कहानी हिंदी में ।

2

aajtak news की success story – कैसे सफल हुआ यह news चैनल, नमस्कार दोस्तों आप news चैनल तो जरूर देखते होंगे tv पर और news तो हर कोई देखना पसंद करता है वो भी सुबह सुबह तो सब लोग news चैनल लगाके बैठ जाते है और आप ही नहीं हम सब भी news देखना पसंद करते है और जो सबसे अच्छी news दिखाने वाला चैनल होता है,

उसे ही हम सब लोग सबसे ज्यादा देखते है और वैसे ही हम आज आपको एक ऐसे चैनल के बारे में बताने वाले है जो कि बहुत कम समय में उच्चे मुकाम पर पहुंच गया है और कम समय में ही अपनी popularity को बनाए रखा है और इस चैनल की success story के बारे में हम बात करेंगे |

और साथ ही इस से जुड़े कुछ बाते भी हम आज आपको बताने वाले है और क्यों यह एक sucess चैनल बना इसका राज भी आपको बताएंगे व यह किस तरह काम करता है, इसलिए यह इतना अच्छा चैनल बन गया है कुछ ही समय के अंदर तो आप इसे ध्यान से पढ़े ताकी आप भी किसी तरह से news चैनल से जुड़ना चाहते हो तो आपको इसकी पूरी जानकारी हो चाहे आप एंकर बनो या कैमरामैन या फिर चैनल ceo और editier,artist,news repoter कई तरह से आप इस से जुड़ सकते हो चलिए start करते है।

aajtak

Aajtak News चैनल क्या है,कब बना और इसके बारे में छोटी सी जानकारी

यह भारत का एक free broadcast news channel है जो कि 31 दिसम्बर 2000 में शुरू किया गया था और कुछ ही सालों के दौरान यह एक सफल टीवी चैनल बन गया यह एक hindi news चैनल है इनके chairman है जिनका नाम Aroon purie है इसके अलावा यह कोई राज्य का चैनल नहीं है इसके अंदर आपको पूरे भारत और विदेश की news आपको देखने को मिल जाएगी |

यह एक free चैनल है जो कि सरकार द्वारा उपलब्ध है या इनके लिए काम करता है aajtak चैनल tv चैनल है जिसे Live Stream किया जाता है Saitlite द्वारा और आम लोगों तक DTH (Direct To Home) के द्वारा पहुंचाया जाता है और इसका एक Office भी है और Teams भी और कई सारे News Repoter जो कि इस चैनल के लिए काम करते है ताकि वो आप तक News पहुंचा सकें और आप लोगों को जानकारियां उपलब्ध करवा सकें ।

Aajtak News चैनल की Sucsess Story –

aajtak news चैनल के chairman aroon purie मानते है कि यह सब उनकी अच्छी teams का ही नतीजा है जो कि इतने कम समय में aajtak news एक सफल टीवी चैनल बन गया और इसकी TRP बाकी चैनल के आगे निकल गई जबकि इसके आगे कई सारे चैनल थे,

जैसे – Zee News,India Tv,Samay Tv,NDTV(रवि सर का पसंदीदा न्यूज़ चैनल) और भी बहुत थे इसलिए सारा credit वो अपनी news teams को ही देते है और उनके काम करने के तरीकों को भी देते है जिसकी वज़ह से आज यह Top 10 news चैनल में जगह बना पाया है इसके अलावा कुछ अन्य बाते भी है जिनकी वजह से यह sucess बन पाया है वो इस प्रकार है –

1 . सबसे अच्छी बात इसके लिए यह रही कि aajtak news एक free चैनल है जिसकी वज़ह से इस चैनल को देखने वालों की संख्या बढ़ी बल्कि बाकी चैनल तो paid थे जिसे देखने के लिए हमें पैसे देने पड़ते थे | इसलिए इसको कम समय में सफलता मिल गई और उस समय free चैनल पर ऐसा कोई दूसरा चैनल नहीं था जो 24 hour news दिखाता हो ।

2.  दूसरी अच्छी बात यह थी कि जिस समय यह चैनल आया तब तक लगभग सभी गांव में कुछ के पास टीवी लग चुका था और DTH भी जिस वजह से इसको बहुत फायदा मिला ।

3. news तो सभी news चैनल दिखाते ही है पर aajtak news चैनल में सच्ची और अच्छी news की वजह से इसकी लोगों के प्रति एक अच्छी पहचान बन गई जिसकी वजह से यह आज एक सफल चैनल बन चुका है । हालाँकि ये पहले अच्छी थी लेकिन अभी मैंने गौर किया एक यही नहीं बहुत ऐसे है इनके साथ जो जनता के सवाल को ignor करके सिर्फ खास नेता की तारीफ करने में लगे रहते है | फिर भी ये top पर हमें लगता है शायद इन्हें पैसे मिलता है नेता लोगो से |

4. जब किसी भी काम को हम शुरू करते है और उसमें हमें team की जरूरत पड़ती है और वह team अपना काम अच्छे तरीके से करे तो आधी सफलता तो हमें वैसे ही मिल जाती है इसलिए aajtak news की team को भी इसका बहुत बड़ा योगदान जाता है ।

5. हर काम को करने से पहले एक योजना बनाई जाती है और उस पर सही से काम करने पर ही सफतापूर्वक आपका कोई काम सफल हो पाता है तो उसी तरह aajtak news के founder ने भी इसी तरह अपना काम सफल बनाया ।

6. news चैनल को खोलना कोई आसान काम नहीं है इसके लिए बहुत खर्चा करना पड़ता है और saitlite पर सबसे ज्यादा खर्चा होता है उसके बिना आप अपने चैनल को stream तक नहीं कर सकते है इसलिए पहले उसके लिए पैसे लगाने पड़ते है ।

AajTak News की सफलता की कहानी हिंदी में  – AajTak News Success Story in Hindi

7. आपने कभी सुना होगा अगर लीडर ही अच्छा नहीं हो तो बाकी team कैसे कुछ अच्छा काम कर सकती है इसलिए सबसे पहले इसका बड़ा योगदान तो Aroon purie को भी जाता है जिन्होंने अपनी team को सभाले हुए इसको एक sucess टीवी चैनल बनाया ।

8. news चैनल को चलाने के लिए सबसे पहले news चाहिए होती है तो पूरे भारत देश में aajtak news को पूरी team बनानी पड़ी ताकि हर राज्य से news को दिखा सके इसके लिए repoter और CameraMan को रखा गया news जहा से दिखाते है उसका studio बनाना पड़ा और aajtak news ने पूरी की पूरी team को बनाया गया जिसमें यह सब आते है – Anchoir, Cameramen, Reporter, Editor,Voice Artist,Desginer,Content Writter,management team , technology teams, Saitlite control teams, Creative team, Studio Work teams , और भी बहुत कुछ इसके लिए जरूरी होते है।

9. aajtak news चैनल को news दिखाने के लिए ही नहीं जाना जाता है यह बाकी कि तरह news दिखाता है |

10. एक news चैनल को sucess करने का प्रयास करते रहना चाहिए क्युकी TRP कोई हमेशा समान नहीं होती पर इसको आप तब देख सकते है जब आप बाकी के बराबर तो है और aajtak news टीवी चैनल आज उस मुकाम को हासिल कर चुका है और अब भी 2019 में Top 10 हिंदी News चैनल Free वालों चैनल पर शामिल है।

Aajtak चैनल Sucess तो हो ही चुका है इस दौरान इसे कई सारे Award भी मिल चुके है और अब aajtak news चैनल की team और भी बहुत बड़ी हो चुकीं है और आज भी यह सफलतापूर्वक आपना काम कर रहा है आप आज भी इस चैनल को अपनी tv में free में देख सकते है,

2 कॉमेंट्स

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.