Android World में सबसे Popular Mobile Operating System है जिसे आप Mobile Phone, Tablet आदि में Use करते है और अब तो इसे TV और कारों में भी Use किया जाने लगा है. लेकिन ज्यादातर Users Android के बारे में ज्यादा नहीं जानते है |
वे सिर्फ एंड्राइड के नाम और उसके Version से परिचित होंगे, लेकिन उसके बारे में Detail से नहीं जानते है. आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की Android क्या है, इसका इतिहास क्या है अब तक इसे कौन-कौन से Version आ चुके है
Android Kya Hai ? (What Is Android In Hindi)
Android Linux कर्नेल पर आधारित और Google द्वारा डेवलप Mobile Operating System है. इसे मुख्य रूप से Touch-Screen Mobile Devices जैसे Smartphone और Tablet के लिए Design किया गया है.
इसलिए यह सभी Modern Devices पर पाया जाता है जैसे की Smartphone, Tablet, TV, स्ट्रीमिंग बॉक्सेस और अन्य Portable Gadgets पर भी आपको एंड्राइड मिलेगा.
Android Phone सबसे अधिक कस्टमाइजेबल Device है, जिसे अपने पसंद और जरूरत के अनुसार बदला जा सकता है. जैसे की आप अपना खुद का Wallpaper, Theme और Launcher सेट कर सकते है जो आपके Device के Interface को पूरी तरह से बदल देता है.
इसमें आप अपने Social Media जैसे Facebook और Twitter फीड को Check करने, अपने Bank Account को Manage करने, किसी भी तरह का खाना Order करने और Game खेलने जैसे सभी तरह की चीजों को करने के लिए नए Application Download कर सकते है.
- Top 4 Android Phone Secret Tricks in Hindi 2020 , एंड्राइड फ़ोन के सीक्रेट ट्रिक्स
- Android Phone में Multiple Video Play कैसे करे ?
Kya Hai Android Open Source Project ?
एंड्राइड एक व्यापक रूप से अपनाया गया Open Source Project है. Google Android Platform को सक्रिय रूप से डेवलप करता है, लेकिन उन Hardware Manufacturer और Phone Users के लिए इसका एक Part Free में देता है जो अपने Devices पर एंड्राइड का Use करना चाहते है.
Google केवल उन Manufacturer को Charge करता है, जो OS के Google Apps को भी इनस्टॉल करते है. एंड्राइड के महत्वपूर्ण Feature निम्न है-
- यह Open Source है.
- कोई भी एंड्राइड प्लेटफार्म को Customize कर सकता है.
- बहुत सारे Users द्वारा इसके Application को चुना जाता है और वे बहुत Famous है.
- इसमें कई Intresting Feature है, जैसे की मौसम की जानकारी, कई प्रकार के Games और Apps, Live RSS फीड्स आदि.
Android Ka Itihas (History Of Android)
- Start में एंडी रुबिन ने अक्टूम्बर, 2003 में संयुक्त राज्य अमेरिका के कैलिफोर्निया में पालो आल्टो में एंड्राइड इनकोर्पोरेशन की स्थापना की.
- 17 अगस्त 2005 को Google ने एंड्राइड इनकार्पोरेशन का अधिग्रहण कर लिया और यह Google इनकार्पोरेशन की सहायक कम्पनी बन गई.
- एंड्राइड इनकार्पोरेशन के प्रमुख कर्मचारी एंडी रुबिन, रिच मिनर, क्रिस और निक सियर्स है.
- मूल रूप से इसके उदेश्य Camere को Smart रूप देना था लेकिन बाद में Camere के लिए कम बाजार की वजह से इसे Smartphone में Use कर लिया गया.
- एंड्राइड यह एंडी रुबिन का उपनाम है क्योंकि उन्हें रोबोट से बहुत प्यार है.
- 2007 में Google ने Android OS के Development की घोषणा की.
- 2008 में HTC ने पहला Android Mobile लांच किया.
कम्पनी स्थापना से अब तक एंड्राइड के कई Version जारी हो चुके है और इन सभी का नाम किसी ना किसी मीठी चीज पर रखा गया है.
All Android Version
Code Name Version Number Initial Release Data
No code Name 1.0 23/09/2008
Petit Four 1.1 09/02/2009
Cupcake 1.5 27/04/2009
Donut 1.6 15/09/2009
Eclair 2.0-2.1 26/10/2009
Froyo 2.2-2.2.3 20/05/2010
Gingerbread 2.3-2.3.7 06/12/2010
Honeycomb 3.0-3.2.6 22/02/2011
Ice Cream Sandwitch 4.0-4.0.4 18/10/2011
Jellu Bean 4.1-4.3.1 09/07/2012
Kitkat 4.4-4.4.4 31/10/2013
Lolipop 5.0-5.1.1 12/11/2014
Marshmallow 6.0-6.0.1 05/10/2015
Nougat 7.0-7.1.2 22/08/2016
Oreo 8.0 21/08/2017
Android की खास बातें
इससे पहले मैंने जाना Android क्या है है ,उसके बाद Android ओपन सोर्स प्रोजेक्ट, फिर मैंने जाना Android का इतिहास उसके बाद मैंने इसके वर्जन को भी मेंशन किया, अब मैं इसकी खास बातें बताने चला जो एंड्राइड यूजर को अलग दिखती है सबसे अलग जिसके कारण एंड्राइड यूजर बढ़ते ही जा रहे दिन-प्रतिदिन तो चलिए हम पॉइंट को शुरू करते हैं आज ज्यादा पॉइंट तो नहीं बताएंगे कुछ ही पॉइंट को कवर करेंगे क्योंकि मेरा टॉपिक दूसरा है और इसमें स्पष्ट छोटा सा इंफॉर्मेशन देने की कोशिश करें
- ये तो आपको भी पता है एंड्राइड का इस्तेमाल करना कितना easy है कोई भी इसका use कर रहा है चाहे वो पढ़ा लिखा हो या नहीं हो और इसका interface तो देखो कितना गजब desgin किया गया है जो user को काफी intresting लगती है जिसके कारण हर एक तबका के लोग इस फ़ोन का इस्तेमाल कर पते है
- इसका जो software है ये बिलकुल free और open source है जिसका cost न के बराबर है
- और अगर इसकी speed की बात हम करे तो ये बहुत ही fast है और इसकी update version आती ही रहती है जैसा की आपने ऊपर इसके version का लिस्ट भी देख चुके है
Manoj Kumar
Hi
Call me plz 9717386496
Kyu Kam Kya Hai
Thanks ravi Bhaiya mujhe koi job milegaa
Whatsap no.7053840549
Visit job websites