Top 4 Android Phone Secret Tricks in Hindi 2021 , एंड्राइड फ़ोन के सीक्रेट ट्रिक्स

हेल्लो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको Android Phone Secret Tricks बताऊंगा जो की शायद आपको आज तक किसी ने नहीं बताया होगा। सबसे पहले मैं आपको बताना चाहूंगा की एंड्राइड एक ऑपरेटिंग सिस्टम है और इसे Android Inc. ने बनाया था लेकिन बाद में इसे गूगल ने खरीद लिया , Android ऑपरेटिंग सिस्टम को Java और C++  में लिखा गया है।

एंड्रोइड दुनिया का  सबसे पॉपुलर और सबसे ज्यादा यूज़ होने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है। एंड्रोइड का लेटेस्ट वर्जन 8.1.0 “Oreo”है। ये तो बात हो गई एंड्राइड की पॉपुलैरिटी की लेकिन इसमें कुछ ऐसे Android Phone Secret Tricks भी है जो आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते है। तो बिना समय गवाए चलिए शुरू करते है।

android tricks

1 . Android Phone SMS/Message को Pc/Laptop/Computer पर कैसे पढ़े | – Android Phone Secret Tricks

आप में से अधिकतर लोग अपना ज्यादातर समय कंप्यूटर अथवा लैपटॉप  पर काम करने में बिताते हैं और उस टाइम Android Phone के मेसेजेस को पढ़ना थोड़ा मुश्किल लगता है। इसीलिये मैं आपके लिए ये वर्किंग ट्रिक लेकर आया हु इसे पढ़ने के बाद अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजियेगा।

  1. अपने Android Phone में Mighty Text Apk इनस्टॉल कर लीजिये।
  2. अब अपने PC के गूगल क्रोम ब्राउज़र में माइटी टेक्स्ट एक्सटेंशन ऐड करे।
  3. अब mighty text app को ओपन कीजिये और अपने PC से कनेक्ट कीजिए।
  4. DONE:;  अब आपके Android Phone के सभी मेसेजेस आपके पीसी अथवा लैपटॉप पर ट्रांसफर हो जायेंगे और आपको बार बार मेस्सगेस पढ़ने के लिए अपने फ़ोन को नही यूज करना पडेगा।

2 . Rooted Android Phone का Serial Number Change कैसे करे ? – Android Phone Secret Tricks

  • Requirements: रूटेड Android Phone
  • Requirements :Xposed Installer Installed
  • Requirements : Xposed model serial number changer
  • सबसे पहले आपको अपने Android Phone को रुट करना पडेगा।क्युकि एक्सपोज़्ड इंस्टालर सिर्फ ROOTED PHONES पर ही वर्क  करता  है।
  • रुट करने के बाद अपने फ़ोन पर एक्सपोज़्ड इंस्टालर इनस्टॉल कीजिये।
  • अब क्युकी आपके पास एक्सपोज़्ड फ्रेमवर्क है इसीलिए एक्सपोज़्ड मोडल सीरियल नंबर चेंजर इनस्टॉल कीजिये।
  • एप्प को ओपन करके सुपर यूजर एक्सेस प्रोवाइड कीजिये।उसके बाद अपने फ़ोन को रिबूट कर लीजिये
  • अब फिर से एप्लिकेशन कि ओपन करके जो सीरियल नंबर आप अपनी डिवाइस के लिए रखना चाहते हैं उसे एंटर कीजिये।

3 . बिना Password Phone को Unlocke कैसे करे ? – Android Phone Secret Tricks

  • अपने फ़ोन को पॉवर ऑफ कर दीजिए।
  • अब फ़ोन का जब लोगो शो हो तो वॉल्यूम अप + पावर बटन एक साथ दबाए।इस से एक सीक्रेट टर्मिनल स्टार्ट होगा।
  • अप और डाउन जाने के लिए वॉल्यूम अप और वॉल्यूम डाउन यूज करे।
  • रिसेट फैक्ट्री डाटा ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने फ़ोन का लॉक तोड़ सकते हैं हालाँकि इस से आपका सारा डाटा ERASE हो जाएग।
4 . क़िसी भी app का क्लोन कैसे बनायें ? – Android Phone Secret Tricks

अगर आप किसी भी फ़ोन में दो apps चलाना चाहते ही तो इसके लिये आपको ‘ऐप क्लोनर’ (App Cloner) इंस्टॉल करना होगा I आप ये app प्लेस्टोर से इनस्टॉल कर सकते है । इंस्टॉल होने के बाद जब आप ऐप खोलेंगे, तो आपको सोशल मीडिया ऐप और मोबाइल्स ऍप्स की सूची दिखाई देती है I

इसमें से जिस ऐप का क्लेन आप बनाना चाहते हैं, उस पर टैप करते ही ‘क्लोन ऐप’ स्क्रीन पर आ जाता है I ‘ऐप क्लोनर’ में एक-एक करके सभी ऐप पर टैप करके उनके क्लोन तैयार किए जा सकते हैं I

क्लोनर ऐप से तैयार किया गया डुप्लीकेट ऐप असली ऐप की तरह दिखाई देता है, लेकिन उसकी पहचान के लिए यूजर अपने मन मुताबिक आइकन का रंग बदल सकता है I नाम बदलने का विकल्प ‘ऐप क्लोनर’ में ऐप चुनने के दौरान सबसे ऊपर मिलेगा I

इसके नीचे ‘चेंज आइकन कलर’ का विकल्प होगा, जिस पर टैप करके यूजर क्लोन ऐप को मनचाहे रंग में उसे ढ़ाल सकता है और साथ ही साथ आप उस app के आइकॉन को रोटेट भी कर सकते हैंI

क्लोन ऐप के प्रयोग के लिए उसमें लगी फोटो के पास में दिए गए ‘टिक मार्क’ के निशान पर टैप करना जरूरी होगा I गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद Parallel space-multi accounts भी सोशल मीडिया ऐप का क्लोन बनाने की सुविधा देता है लेकीन वे रियल नही होते हैं अगर आप ने उस app को अनइंस्टाल कर दिया तो वो app के क्लोन भी ख़त्म हो जायेंगेI I

लेकिन app cloner से जो app क्लोन होता है उसे आप रियल app की तरह अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते हैं।
और अगर आप App Cloner को अनइंस्टाल कर देते है तो clone app की functioning par कोई फर्क नही पड़ेगा।

हालाँकि आप Apk एडिटर प्रो से भी किसी भी apk का क्लोन बना सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे की ये कैसे होगा।? चलिये मैं आपको इसके  बारे में भी बता देता हूं |

App Editer से किसी भी App का Clone कैसे बनाये ?

  1. सबसे पहले आप किसी ऑनलाइन apk साइट से apk editor pro की apk फाइल को डाउनलोड करके अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लीजिए।
  2. app को ओपन करने के बाद Select Apk From Apps  बटन पर क्लिक करके उस app पर क्लिक कीजिये जिसका आप क्लोन बनाना चाहते हैं।
  3. फिर एक पॉपअप विंडो ओपन होगी उसमे आप कॉमन एडिट पर क्लिक करके Package Name और Apk Name चेंज कर दीजिए।फिर save बटन पर क्लिक करके थोड़ा इंतज़ार कीजिये उसके बाद फाइनली apk फाइल को install कीजिये। इससे आपका एडिटेड app आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो जायेगा। आप इस प्रोसेस से अपने desired app के अनलिमिटेड क्लोन्स बना सकते हैं।

8 कॉमेंट्स

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.