Google free ब्लॉग में sub-domain का इस्तेमाल कैसे करते है – Hello! Friends, anytechinfo Team की तरफ से मैं आपका स्वागत करता हूँ. आज हम आपके लिए कुछ नया लेकर के आये है. इस Topic पर हिंदी Blogging Community में पहले कोई चर्चा नहीं हुई है. anytechinfo Team आपके लिए ये Tutorial लायी है,
अगर आप Blogging में थोड़े Experience ले चुके है तो आपको पता ही होगा की SubDomain क्या होता है, SubDomain, Primary Domain का एक Part होता है. Blogger पर जब आप अपना Free Blog बनाते है, तब आपको Blogger आपको एक Free Domain मिलता है. Actully वो Blogspot.Com का Sub Domain होता है.
उसी प्रकार जब आप अपना TLD Buy है. तो आपको उसका पूरा अधिकार मिलता है आप उस डोमेन के मालिक होते है, आप उस डोमेन की मदद से अपना खुद का SubDomain बना सकते है. अगर आपका TLD Example.com है तो आप उसका एक या अधिक Subdomain sudomain.example.com बना सकते है.
दरशल Subdomain बनाने के लिए हमे एक DNS Record Add करना होता है, Highest DNS add करने की संख्या GoDaddy में 100 है तो आप 100 DNS Add करके अपना Highest 100 Sub domain बना सकते है, WIkiPedia के मुताबिक – In the Domain Name System (DNS) hierarchy, a subdomain is a domain that is a part of a main domain.
अगर आप अपने साईट के लिए एक SubDomain बनाना चाहते है तो ये आपके लिए एक बढ़िया फैसला होगा. यहाँ तक विकिपीडिया भी अपने भाषा के हिसाब से अलग अलग Sub Domain Use करती है. जैसे की हिंदी भाषी विकिपीडिया के लिए hi.wikipedia.org वही English Language के लिए en.wikipedia.org Google भी Gmail के लिए Sub domain Mail.Google.Com करती है.
अगर आप अपने Site के किसी Persion के लिए एक Sub domain बनाते है. तो आपका Site न की Professional दिखेगा इससे आपकी Site के Ranking में भी सुधार आएगा. ये तो थी की SubDomain क्या है और इसे क्यों Use करना चाहिए |
- Best Domain Name Choose करने के लिए 20 Popular Suggestion Tools
- Blogging और Youtube किसमें Career बढ़िया है ?
- Blogger के लिए Best 20 Android App
लेकिन Friends Problem तब आती है जब हम इसे Blogger में Add करने के बारे में सोचते है दरअसल Blogger पर हमारे साइट का पूरा Access Google के हाथ में होता है. वो हमको अपने साइट का उतना ही Access देती है..
जितने की Normal Use के लिए जरुरी है तो ऐसे में आपके मन में ये सवाल जरूर आया होगा की क्या Blogger पे हम अपना Subdomain Add कर सकते है जी आप बिलकुल कर सकते है. और ये तरीका बहुत आसान भी है. तो चलिए Start करे..
ब्लॉगर में Subdomain इस्तेमाल कैसे करे? ब्लॉगर ब्लॉग में subdomain add करने की जानकारी
- सबसे पहले आपको Blogger पर जाये वह पर आपको Sign In करके DashBoard में जाना है(ध्यान रहे की आपको उसी Gmail ID से Log In करना है जिस Gmail ID पे आपका वो Custom Domain वाला साइट है…जिस Custom Domain के लिए आप Sub domain बनाना चाहते है)
- अब आपको वह पर एक नई Blog बनाना है.. Blogger पर नई Blog कैसे बनाते है उसकी जानकारी हमने पहले दे रखी है. (हम उस नए बनाये गए Blog में अपना SubDomain Add करेंगे अगर आप अपने किसी पुराने Blog पे SubDomain लगाना चाहते है तो आप इस Step को ना करे)
- अब आपको Settings>>Basic में जाना है और वह पर आपको Setup A Third Party URL पर Click करना है.
- अब आपको एक New Tab Open करना है वह पर आपको अपने Domain Registrar की Site पर जाना है. अगर आपने Nameserver Change करके Cloudflare पर Migrate हुए है तो आप वहा पर जाये ।
- अब आपको यहाँ पर एक Cname Record Add करना है. अब आप यहाँ पर Name, Label और Host Field में अपने Sub Domain का TextDomain लिखे जैसे की अगर आप Test.Example.Com Subdomain बनाना चाहते है उस Field में आप Test लिखे. और आपको Destination, Target Or Point Field में ghs.google.com लिखना है. और फिर Save कर देना है ।
- अब आपको फिर अपने पुराने Tab पर आना है वह पर आपको Setup a third Party URL पर Click करना है. और आपको वह पर अपना Sub domain डालना है.. जैसे की Test.Example.Com और Save पर CLick कर देना है ।
ऐसा करते ही आपका SubDomain Add हो जाएगा.. अब आप अपने Sub domain को URL Box में Type करके देखेंगे तो आपका Sub domain Succesfully Work करेगा ।
Wow it’s great information. That type information I am searching thanks for it.
welcome sir aap aaye mizaj ban gaya
Very nice information
Ye unke liye bahut achha saabit ho skta h jo apna blog as news blog ke rup me rkhte h baaki iska koi khas upyog nhi h
Ye Bat Bhi Sahi Hai