Android Q – हेलो Guys आज हम आपको ऐसी चीजों के बारे में बता रहा हूं, जो Google ने हाल ही मैं Launch किया है Android का Latest Version Android Q , ये खबर आपको बहुत ही काफी टाइम से सुनते आ रहे थे Android Q Launch होने वाला है आज Launch करेगी कल Launch करेगी लेकिन आज Finelly Launch हो चुका है,
आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं फिलहाल अभी बीटा Version ही आया है और Android Q Google operating System का दसवां(10th) Version है, अभी तक रिपोर्ट के मुताबिक Google ने यह बताया है इनके बाकी सभी operating System से यह operating System सुरक्षा के मामले में काफी सख्त है | आपको मैं बता दूं सुरक्षा के साथ साथ यह फोल्डेबल स्मार्टफोन को भी सपोर्ट करेगा |
एंड्राइड Q क्या है,Android Q in Hindi
आगे में डिटेल में बताऊंगा इससे पहले में शॉर्ट में बता दू Android Q में क्या-क्या Features है, Vulkan 1.1 support, Faster App start Time,New Media Codes,Google का मानना है यह Latest Version Android Q बीटा Version SmartPhone चलाने में पहले से ज्यादा यूजर फ्रेंडली है,
आपकी जानकारी के लिए बता दूं फिलहाल तो यह Android Version Google के स्मार्टफोन Google पिक्सल और पिक्सल XL के लिए पेश किया गया | आइए हम आपको प्वाइंट वाइज कर के Doubt को क्लियर करते हैं इसमें क्या-क्या Features है क्या अच्छा है क्या बुरा है उनकी एक एक पॉइंट को क्लियर करते हुए बताते जाऊंगा |
Android Q के Features, Android Q Features in Hindi
Google का कहना है यह जो नया Version आया है यह प्राइवेसी सेंट्रिक है जिसके चलते users अपने Apps को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं,लेकिन एक बात है इसमें अगर आप फाइल शेयर करते हो तो इसमें एक लिमिटेड Access मिलेगी यानी कि आप अनलिमिटेड File Share नहीं कर सकते हो,
इस Version में Google ने शेयर Menu में काफी बदलाव किए हैं,आप कह सकते हो पहले के Version से ये Version बहुत फास्ट है, इसके साथ साथ ही सेटिंग पैनल में भी काफी बदलाव किया है,आइए हम आपको प्वाइंट वाइज करके सभी चीज को बताते है,एक ही पॉइंट में अच्छा नहीं लगता |
1 . Foldable Phone Support :: – Android Q का सपोर्ट Native Foldable फोन में आ सकता है, आपको मैं बता दूं Native Foldable क्या है Native Foldable का मतलब क्या है,इसका मतलब है स्मार्ट फोन में मौजूद Android Apps का एक क्लीन और स्मूथ लेआउट है,
2 . ::- System Wide Screen Recording Tools ::- Tools माध्यम से अपने स्क्रीन को रिकॉर्ड कर सकते हैं,यानी कि आप अपने फोन पर जो भी चीजें करते हैं वह सभी को कैप्चर कर सकते वीडियो के माध्यम से,जैसे कि कोई सेटिंग्स ओपन कर रहे हो क्या-क्या क्लिक किया जैसे यूट्यूब वीडियो को देखते हो क्या बताता है उसी तरह आप अपने स्क्रीन को रिकॉर्ड कर सकते हो इंटरेस्टिंग बात यह है कि आप अपने स्क्रीन रिकॉर्ड के साथ आप अपने वॉइस ओवर को भी अटैच कर सकते हैं यानि रिकॉर्डिंग के साथ अगर आप कुछ बोलते हो वह भी रिकॉर्ड हो जाएगा |
3 . DownGrade Support ::- यह फीचर मुझे बहुत पसंद आया, इससे आप किसी भी एप्लीकेशन को DownGrade कर सकते हो,हालांकि अभी भी कर सकते हो But सिर्फ Google के App से कर सकते हो लेकिन अब Google के Apps के अलावा आपके फोन में जितने भी App होंगे आप सबका डाउनग्रेड कर सकते हो,
4 . Emergency ShortCut ::- You Know की ऐसे Features यूजर के लिए बहुत ज्यादा फायदा का काम करता है, इसमें एक इमरजेंसी बटन दिया गया जिसे आप पावर बटन से हैंडल कर सकते हो, बहुत बार हमें देखा जाता है कि फोन में लॉक लगा रहता है, तो हम उस में कुछ कर नहीं कर पाते हैं,But इस में कुछ ऐसी चीजें हैं आप Power Menu से कर सकते हो |
5 . PiP Mode ::- इसमें आपको enhanced pip mode भी दिया जाएगा,अपने टीवी ऐड या फिर यूट्यूब चैनल पर देखा होगा कई Apps को एक ही स्क्रीन में चलाते हुए उसी तरह इस मोड के माध्यम से आप कई Apps को एक छोटे स्क्रीन में चला सकते हैं |
Bahut badhiya bhai aise hi achhe achhe post karte raho… Maine apko hi follow kar k blogging start kiya h
thank you and keep visit, bilkul karte rahenge
भाई ब्लॉगर में नोटिफिकेशन बार के कलर को कैसे चेंज करें, जैसे फ़ेसबुक ओपन करने पर सबसे ऊपर जिसमें नेटवर्क, बैटरी दिखता है, उसका कलर नीले रंग में चेंज हो जाता है, यूट्यूब ओपन करने पर रेड हो जाता है, प्लेस्टोर ओपन करने पर ग्रीन हो जाता है, इसको कैसे चेंज करें, यदि जानते हो तो प्लीज् जरूर बताना।
isse aap change nahi kar sakte ho
Ravi bhai Jaisi ke Apne box mein coding diye ho waise main Apne blog mein kaise use karo blogger mein
Ye WordPress Ka Features Hai