क्या मतलब है ATM पर लिखे 16 Digit का

10

ATM 16 Digit – विकसित होने की होड़ में Technology का दिन-ब-दिन विकास होता जा रहा है और इस Technology के कारण मनुष्य जीवन पहले से काफी आसान हो गया है और दिन-ब-दिन यह आसान भी हो रहा है। दिन-ब-दिन नए नए आविष्कार किए जा रहे हैं लेकिन कुछ लोगों को इनके बारे में तो पता भी नहीं लगता और कुछ लोग इनका भरपूर Use करते हैं।

विज्ञान के कुछ अविष्कार तो ऐसे भी हैं जिनके बारे में बच्चा बच्चा भी अच्छी तरीके से जानता है। इन सभी आविष्कारों में से एक आविष्कार बैंकिंग का भी है। जहां पहले वस्तु विनिमय प्रणाली के कारण लोगों को काफी दिक्कत झेलनी पड़ती थी वही अब Cash प्रणाली के कारण हम कीमत के अनुसार किसी भी वस्तु का सही मोल चुका सकते है।

paytm debit atm card

आप जो ऊपर फोटो देख रहे हो एटीएम का वो paytm का एटीएम है अगर आप भी ये एटीएम लेना चाहते है तो आप हमारी ये पोस्ट पढ़े How To Apply Paytm Paytm Physical ATM/Debit Card In, paytm डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई कैसे kareकरे

इस प्रणाली का दिन-ब-दिन विकास होता जा रहा है और अब तो Internet के माध्यम से और भी अधिक सुविधा हो गई है। लेकिन कई सारे लोग अभी Offline काम ही करते हैं जिनमें से एक भुगतान करना भी है।

लेकिन अगर आप अपने पास Cash रखते हो तो कहीं ना कहीं आपको यह दिक्कत रहेगी यह कहीं मेरे पैसे चोरी ना हो जाए कहीं खो ना जाए, इसका समाधान भी Technology ने निकाल लिया है जगह-जगह पर ATM बना कर, ATM Card के बारे में आज बच्चा-बच्चा तक जानता है लेकिन ATM Card के बारे में कुछ ऐसी बातें भी है जो शायद आपको पता नहीं होगी।

आज मैं आपको ATM Card के बारे में कुछ शानदार जानकारियां देने जा रहा हूं, जो शायद ही आपको किसी ने दी होगी। आज हम आपको ATM 16 Digit का मतलब बताएँगे यानि हर एक नंबर का मतलब क्या होता है |

What is the ATM 16 digit number in Hindi

अपने ATM Card पर कई तरह के Number तो देखे ही होंगे। जैसा कि हम सभी जानते हैं दुनिया में कोई भी चीज व्यर्थ नहीं होती तो यह Number भी व्यर्थ नहीं होंगे और उनका कोई न कोई मतलब जरूर होगा, आपने इन्हें देखा तो जरूर होगा लेकिन उनके अंदर का महत्व जानने की कोशिश कभी नहीं की होगी।

आज मैं आपका एक-एक करके इन्हीं सब Number के बारे में बताने जा रहा हूं ताकि आप यह जानकारी हासिल कर सके और अगली बार से आप जब भी अपने ATM Card पर इन Number को देखें तब आपको इन की महत्वता याद आ जाए !

MII Digit : शुरू से बात कर तो सबसे पहले ATM Card की पहली डिजिट आती है जो कि यह दर्शाती है कि यह ATM Card किसने जारी किया है क्योंकि Card भी कई तरह के होते हैं। इस डिजिट को आप MII यानी कि Major Industry Identifier कहते है। आपको बता दें कि हर इंडस्ट्री के लिए यह Digital अलग होती है। हमने आपको नीचे इन डिजिट और इनसे जोड़ी कंपनियों की जानकारी दी है, जिससे कि आप मात्र डिजिट के माध्यम से ही Card से रिलेटेड कंपनी की जानकारी कर पाएंगे।

ISO और अन्य इंडस्ट्री

  1. एयरलाइन्स
  2. एयरलाइन्स और अन्य इंडस्ट्री
  3. ट्रैवेल और इंटरटेनमेंट (अमेरिकन एक्सप्रेस या फूड क्लब)
  4. बैंकिंग और फाइनेंस (वीजा)
  5. बैंकिंग और फाइनेंस (मास्टर Card)
  6. बैंकिंग और मर्चेंडाइजिंग
  7. पेट्रोलियम
  8. टेलिकम्युनिCashन्स और अन्य इंडस्ट्री
  9. नेशनल असाइनमेंट

Next 6 Digit : सबसे पहले टिकट की बात तो यहां पर क्लियर हो गई है लेकिन अब अगले 6 डिजिट एक अलग पार्टी यानी कि दूसरा पार्ट बनाते है। यह Digital कंपनी के Number को दर्शाता है जिसने कि यह ATM Card अर्थात Debit Card जारी किया है। जैसे कि Visa का डिजिट 4XXXXX होगा और Master Card का Digit 51XXXX-55XXXX होगा।

अब हमने देखा है कि 7 डिजिट का मतलब तो क्लियर हो चुका है तो चलिए अब 7 डिजिट के बाद के मतलब की और बढ़ते है।

Next 9 Digit : एक और 6 के बाद जो अगले डिजिट का जोड़ा होता है वह 9 संख्या का होता है। तो इस विजिट के बारे में यह जानकारी प्राप्त हुई है कि यह डिजिट आपके Debit Card या ATM Card से जुड़े हुए Bank अकाउंट Number से लिंक होते हैं। यह नहीं कहा गया है कि यह पूरी तरह Bank अकाउंट Number होते हैं लेकिन उनसे जुड़े हुए होते हैं यानी कि थोड़े बहुत समान होते हैं।

अब जो आखिरी एक Digit बचा है उसका भी एक अलग ही महत्व होता है जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

Last Digit : 16 नंबरों में यह आखरी Number Check डिजिट के नाम से जाना जाता है। एक Report के अनुसार बताया गया है कि इससे यह पता चलता है कि आप का ATM Card या Debit Card वैलिड है या नहीं। अर्थात कहने का मतलब है कि यह डिजिट ही तय करता है कि आप का ATM Card मान्य है या नही.. अगर नही तो आपका ATM Card काम नही करेगा और अगर हाँ, तो जरूर वो काम करेगा।

तो दोस्तो, हमें यह कहते हुए खुशी हो रही है कि आज आपने हमारी छोटी सी Website Anytechinfo पर से कुछ ज्ञान प्राप्त किया वो भी ATM से जुड़ा हुआ अनोखा ज्ञान। अगर आप रोजाना ऐसी शानदार जानकारियां पाना चाहते है तो हमारे Blog के  Free Newsletter को Follow जरूर करे !!

और अगर आप चाहते हैं कि आपको प्राप्त हुआ यह ज्ञान मात्र आप तक ही सीमित ना रहकर और भी लोगों तक पहुंचे तो आप इस पोस्ट को Social Media पर Share करके हमारी थोड़ी सी Help और किसी अन्य की भी थोड़ी Help कर सकते हैं !!

10 कॉमेंट्स

  1. वाह क्या बात है बहुत बहुत शुक्रिया आपका ऐसी Usefull जानकारी शेयर करने के लिए आपकी ये अमृत भरी जानकारी पाकर में धन्य हो गया आपने मेरा जीवन सफल कर दिया। आपको Blogging का Greand अवॉड मिलना चाहिए में माननीय प्रधान मंत्री मोहोदय से ये विनती करना चाहता हु की वो Blogging के उस्ताद श्री श्री श्री और २०० श्री उसके बाद और २०० श्री रवि कुमार शाहू जी को बेस्ट इंडियन ब्लॉगर का अवॉड दे। मेरी ये कामना रहेगी की आप इंडिया के ही नहीं बल्कि Word के Best Blogger बने।

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.