Bank Account Transfer करने का तरीका जाने हिंदी में ।

92

Bank Account Transfer करने का तरीका,आज कल की भागदौड़ की दुनिया मैं किसी न किसी कारण से हम एक शहर से दूसरे शहर Shift होना पड़ता है… और प्रॉब्लम तब आती है.. जब हमारे बैंक अकाउंट की बारी आती है.. मान लो की आपका बैंक अकाउंट किसी शहर में है लेकिन आपका ट्रांसफर हो गया तो क्या आप उस बैंक अकाउंट के सारे पैसे कॅश या चेक में निकल कर या फिर नेफ्ट कर के दूसरे नए शहर वाले अकाउंट में डालोगे ?

और इस अकाउंट को क्लोज करोगे..फिर नया अकाउंट अपने नए शहर में खोलोगे. और फिर उसमे सारे पैसे डालोगे.. नेट..बैंकिंग एटीएम कार्ड चेक बुक फिर से लोगे… सोचिये की आपको इसके लिए कितनी भागदौड़ करनी पर सकती है.. क्या आपके पास उतना टाइम है..? कंफ्यूज हो गए न.. कोई बात नहीं है…

ऐसी ही समस्या हमारे Any Tech Info Team or AnyTechinfo Family Member को आयी थी.. जब उसका ट्रांसफर हमारे दूसरे ऑफिस में हुआ था.. हमने सोचा की आपको ये समस्या ना आये.. इसलिए हमने ये artical published की है.. तो नीचे हमने दो तरीके बताये है जिसकी मदद से आप आसानी से अपना Bank Account Transfer दूसरे ब्राँच में कर सकते है..

bank account transfer

Net Banking से Bank Account Transfer कैसे करे ?

Step  ::  1

  1. सबसे पहले आपको अपने सभी नेट बैंकिंग पोर्टल पर जाना है, जिस बैंक में आपका अकाउंट है उससे बैंक के नेट बैंकिंग में आप login हो जाये, यानि  अब आपको अपने यूजरनाम और पासवर्ड के साथ लोग इन करना है
  2. आपको इ सर्विस तब पर जाना है.. और फिर Left में Transfer Of Saving Account choose  करना है , मेरा saving है आपका जो account हो आप वो चुने

Step  ::  2

  1. आपको वह पर आपके Account का नाम दिखेगा वहा पर आपको चूज़ करना है.. और choose करते ही.. आपको वह पर Branch Code डालना है…
  2. और फिर Gate Barnch Name पर Click करना है.. उसके बाद  i एक्सेप्ट टर्म्स ऑफ़ सर्विस पे चेक कर देना है… उसके बाद आपको सबमिट कर देना है..
  3. आप जैसे ही सबमिट करेंगे आपके सामने डिटेल्स आ जाएंगी वह पर आपको डिटेल्स चेक करके कन्फर्म करना है.
  4. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पे पासवर्ड आएगा आपको वह पासवर्ड आएगा आपको उसे फील करना है.. उसके बाद आप जैसे ही कन्फर्म पे क्लिक करेंगे तो बस आपको एक कन्फर्मेशन मैसेज आएगा.. उसमे साडी डिटेल्स होंगी की आपका अकाउंट कब तक ट्रांसफर हो जाएगा..साडी डिटेल्स पढ़ ले.. इसके बाद आपका Bank Account Transfer हो जाएगा |

Bank Branch जाकर अपना Bank Account दुसरे Branch में Transfer कैसे कराये ? Bank Account Transfer in Hindi

अगर आपके पास नेट बैंकिंग नहीं है या फिर आपके बैंक के नेट बैंकिंग में अकाउंट ट्रांसफर फीचर नहीं है तो आपको अपने ब्रांच जाना होगा.. और फिर वह से अपना Bank Account Transfer करना होगा.. तो आइये में आपको इसके बारे में भी पूरी जानकारी देते है

Step  ::  1 सबसे पहले आपको कुछ डाक्यूमेंट्स के साथ ब्रांच विजिट करना होगा.. वो डाक्यूमेंट्स है..

  1. Address Proff
  2. PassBook
  3. Cheque Book (अगर आपके पास है)
  4. Pan Card
  5. Account Transfer Application
  6. Account Transfer Request Form
  7. Aadhar Card

How To Bank Account Transfer To Another Branch in hindi

Step  ::  2

  1. अब आपको Bank Account Transfer के लिए एक एप्लीकेशन लिखने की जरुरत है.. आप एक नार्मल एप्लीकेशन की तरह ब्रांच मैनेजर को एक एप्लीकेशन लिख सकते है.
  2. अब आपको बैंक पर अकाउंट ट्रांसफर रिक्वेस्ट फॉर्म भी दिया जाएगा undefined वो भी आपको फील करना है.
  3. आपको अब इन चीजों के साथ बैंक जाना है.. वह पे आपको ये डिटेल्स देने है और अपनी प्रॉब्लम बतानी है.. आपको १०० रुपया का चार्ज Pay करना होगा..
  4. आपसे डिटेल्स ली जाएगी और आपको बता जायेगा की आपका अकाउंट कब तक ट्रांसफर हो जाएगा..नोर्मल्ली ये प्रोसेस 7 दिन का होता है,बाकि बाते आप बैंक स्टाफ से पूछ सकते है ।

92 कॉमेंट्स

  1. Sir maine apna acount 3 9 2019 ko bulandshahar se aligarh karaya address pr transfer karaya hai to jis branch me karaya hai use branch me bhi koi application deni padegi kya aur paasbook kitne din me mil jayegi

  2. Sir maine account transfer karaya tha account transfer bhi ho gaya but netbanking Karne par old bank ka ifsc code lagta hai , ye kya hai new bank ka ifsc code kyun nahi lagta

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.