कई बार कुछ करनवश हमारा बैंक अकाउंट बंद हो जाता है । तो हमें बैंक के तरफ़ से कॉल आता है और बोला जाता है आप KYC कराने आपको बैंक आना पड़ेगा बगैरह बगैरह document को लेकर । तो जैसे ही बैंक पहुँचते है वहाँ का स्टाफ़ कहता है । आप kyc वाला form भरकर और उसके साथ ये Document लगाकर उस counter पर जमा कर दीजिए ।
Document तो हम घर से लेकर आए लेकिन ये कौन सा Form की बात कर रहा है ये समझ नहीं आता । कोई नहीं उस form को कैसे बनाते है वही तो आज हम आपको बताने आए है । तो चलिए हम जानते है । Bank KYC Application in Hindi
KYC के लिए Application कैसे लिखे ? Bank KYC Application in Hindi % English with PDF – KYC Form
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया , अपने शहर का नाम )
विषय – KYC करने हेतु।
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मुझे SBI Mutual फण्ड में निवेश करना है जिसके लिए मुझे KYC करने की जरूरत है।
जिसके लिए जरूरी जस्तावेज मैंने इस आवेदन के साथ जमा कर दिए हैं।
जिसके लिए जरूरी जस्तावेज मैंने इस आवेदन के साथ जमा कर दिए हैं।
अतः आपसे निवेदन है कि मेरे KYC को जल्द से जल्द कर दें। इसके लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे।
आपका विश्वासी।
नाम – (अपना नाम लिखे )
अकाउंट नंबर –
अकाउंट नंबर –
मो – (मोबाइल no )
दिनांक – ( )
दिनांक – ( )
(Sign करें )