Best SEO Plugin For WordPress in Hindi

4

Friends WordPress SEO Plugin आपके WordPress Blog की Rank को Google पर बेहतर बनाये रखें में मदद करते है | बैसे मैंने अभी तक WordPress से बहुत से Plugins Download किये है. So Friends आज हम आपको AnyTechinfo.Com में बताने जा रहे है की सबसे बेहतरीन SEO Plugin कौनसा है.

Friends नीचे हम 2 ऐसे plugin के बारे में बताऊंगा जिससे maximum ब्लॉगर इन दोनों के अलावा किसी का इस्तेमाल नहीं करते है तो चलिए मै आपका जयादा समय न लेते हुए सीधे point पर ही आता हु |

Best SEO Plugin For Wordpress in Hindi


Best WordPress Plugins for SEO To get Higher Ranking in Hindi or Best WordPress SEO Plugin Konsa hai


Yoast Seo Plugin Ki Jankari

सारे ब्लॉगर के दिलो का धड़कन है ये plugin maximum ब्लॉगर इसी plugin का इस्तेमाल करते है अपने website को बेहतर ranking के लिए इसमें आप सोच भी नहीं सकते हद से जयादा features भी है sitemap तक के लिए आपको दुसरे plugin को install करने नहीं देगा,

क्युकी ये खुद sitemap generate करता है, ये 2 version में avilable है पहला Free है तो दूसरा paid है अगर आप इसका paid verison लेते हो तो आपको बहुत जयादा feature मिल जायेगा, आपको मै इस plugin का download linkनिचे दे देता हु |

Friends यह All in One SEO Plug-in आपको अपने WordPress Blog की Rank को बढाने में मदद करेगी, और यह WordPress के Currently Version पर पूरी तरह से Compatible है | लेकिन फिलहाल अब शायद इसका भविष्य में कोई नया Version नही Release किया जाएगा | क्योंकि इसके Author “Uberdose” किसी अन्य Project को Develop करने में व्यस्त है, लेकिन कुछ समय बाद शायद हो सकता है की इसे किसी अन्य Developer को दे दिया जाए |

ये भी Yoast plugin के तरह ही है but इसके user yoast के तुलना में थोडा कम है but ये भी अपने जगह बहुत ही perfect है, So Friends आपको इस बेहतरीन WordPress Plugin को जरूर इस्तेमाल करना चाहिए | 

Rank Math SEO Plugin Review 

Rank Math एक फ्री WordPress SEO plugin है जो आपकी वेबसाइट कंटेंट को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए दर्जनों SEO features की पेशकश करता है।

हालांकि, यह प्लगइन अभी तक publicly release नहीं हुयी है। लेकिन selected MyThemeShop users इसका टेस्ट कर सकते हैं। यह प्लगइन WordPress SEO plugins में सबसे बेस्ट होने का वादा कर रही है।

4 कॉमेंट्स

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.