SEO/User Friendly Blog Post Title Create करने का 10+ Tips

24

Make SEO Post Title in Hindi – मै आपको 100% Gurantee के साथ कह सकता हु की अगर आप मेरी इस Post अच्छे से पढ़ के follow करते है तो आपकी site को Google में Rank 1 लाने से कोई नहीं रोक सकता |

जैसा की अपने कई बड़ी site को देखा होगा जिनकी सारी Post Google में no.1 इन साइट की सभी Post Google में no.1 या 2 पे ही रहती अपने ने कभी सोचा है की ये कैसे top पे आती है आज मै इस Post में आपके सरे doubt को clear कर दूंगा

seo post friendly

क्युकी मैंने सारी चीजे पे रिसर्च करके ये Post लिखी है और सारी बाते को इस article में cover किया हु So आप इसे लास्ट तक जरूर पढ़े Post लिखते समय ये ध्यान रखे ,इस Post में मै आपको 15+ पॉइंट के बारे बताऊंगा जिसे आप फॉलो करके एक seo friendly post लिख सकते है

आपको मै बता दू इससे पहले मैंने एक Post लिखा था blog post title creat karne ke sahi tarike जिसमे मैंने कई टिप्स दिए थे उम्मीद है आप इस Post को पढेंगे तो काफी कुछ जानेंगे उसके बाद ये Post पढ़े तो काफी मज़ा आएगा,

लोगो को ये लगता है बचपन में किताब के लेख में कुछ भी Post title दे देते थे चल जाता था but मेरे भाई ये ऑनलाइन दुनिया है , यहाँ कुछ भी लिखने कोई फायदा नहीं है लोग क्या और कैसे देखना चाहते है वैसा post title लिखना होगा |

Blog Post SEO Friendly Post Title Create करने की 10 Tips 

1 . Post title में Number use करे जैसे 10 20 30 ::

आज से 1 Year पहले एक Serve में कहा गया था, जिस Post Title में Number रहता है, उस पोस्ट को में जयादा Click यानि वो पोस्ट ज्यादा Open होती है देखे इस Image को |

screenshot 2017 01 26 19 38 13 1

screenshot 2017 01 26 19 48 56 1

यानि आप अपने post Title Me 1,10,6, यानि कोई भी जरुरी नंबर use करे जैसे Top 10, 10 Tips और Tricks, 10 Usefule Jankari, 10 Magic Gyan Etc,

2 . Post Title में Popular keyword use करे :: Post के Title में हमें Popular keyword use करना चाहिए जैसे – Top , best , most , better और भी

3 . Post Title में Question word use करे :: Post के title में हमेशा question वर्ड use करना चाहिए क्युकी सर्च engine में ज्यादा Question वर्ड से ही सर्च किये जाते है
  • kya , kaise , kyu जैसे question वर्ड use करे

4 . Post Title में minimum 40 character use करे और ज्यादा से ज्यादा 70 character में लिखे | :: ये बात आप हमेसा ध्यान में रखे जब आप Post के लिए title चुन रहे है तब हो सके तो 40 character में ही लिखे या ज्यादा से ज्यादा 70 character में लिखे इससे ज्यादा न लिखे क्युकी Google इससे ज्यादे character वाले post Title को ज्यादा मह्त्व नहीं देता

अगर आप जानते है की character को count कैसे करते है तो बहुत अच्छी बात है अगर नहीं जानते तो मई यहाँ short में बता देता हु,character मतलब जैसे की All है All में तीन अच्छर है तो इसमें 3 character है Hindi में 5 अच्छर है तो इसमें 5 charcter है कहने का मतलब है की अच्छर को ही charcter कहते है

5 . Post Title ऐसारखे जो इंटरनेट पे ज्यादा search होता है :: Title के लिए आप हमेसा ट्रेंडिंग topic ही चुने जैसे अगर कोई त्यौहार आने वाला है तो उसपे लिखे या अभी IPl शुरू होने वाला है उसके ऊपर लिखे इस तरह से लिख सकते है

7 Tips: Blog Post के लिए SEO Optimized Post Title कैसे Write करे ?

6 . Post title attrcative रखे जिसे Visitor देखते ही पढ़ना चाहे :: आप जब भी Post का Title लिखे Use attrctive तरह से लिखे जिसे Visitor title पढ़ते ही Post को पढ़ना चाहे आप मेरे साइट के Post के title को देख सकते है की मै किस तरह से post Title लिखता हु

7 . trending टॉपिक Search करके Post लिखे :: trending टॉपिक सर्च करने के लिए आप Google के trends पेज पे जा सकते है आपको वह सब ट्रेंडिंग टॉपिक मिल जाएगी trend पेज पे जाने के लिए यहाँ क्लिक करे

8 . Title में Extra वर्ड Use करे जैसे me को :: ये सबसे important point है बहुत से लोग क्या करते है Post को Search Result में 1st rank लाने के लिए फालतू में एक्स्ट्रा वर्ड प्रयोग करते ये आपबिलकुल ना करे और अच्छे से अपने हिसाब से Content लिखे

9 . Post में जितना सके टॉप ranking keyword Use करे

जब आप Post लिखे उसमे ranking keyword use करे जिससे आपकी Post Google में अच्छे से रैंक करेगी टॉप रैंकिंग keyword Find करने के लिए आप Google पे Post title लिखकर सर्च करे और फिर निचे आये related सर्च में आपको keyword मिल जाएंगे image द्वारा समझे

google search

10 . Content हमेसा 500 word में लिखे

ये सबसे impotant है,जब आप Post लिखते है तो Use 500 वर्ड तक ले जाये इससे आपकी Post Google में No. 1 आएगी और Post उससे related 1-2 image जरूर यूज़ करे image copyright नहीं होनी चाहिए आप फ्री stock के इमेज को use कर सकते है

11 . Good Post Title के लिए Main Keywords पर ही Focus करे :: आप जिस भी content को लिखे आपने Title में जिसे Target किया है,उसके बारे में ही लिखो जैसे मैंने post Title में but post Title Create करके का तरीका के बारे में  बता रहा हु और मै पूरी पोस्ट में उसी के बारे में बता रहा हु और ऐसा ही होना भी चाहिए |

12 . Post Title के लिए Famous Word का Use करे ::  जैसे मै Top, Best, Important, Most, Helpful, Review, Full Guide and other fomous  Word का Use करता हु | 

24 कॉमेंट्स

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.