Blogger में New Blog Post कैसे लिखें- Nayi Post kaise Likhe ?

2

Blogger में New Blog Post कैसे लिखें- Nayi Post kaise Likhe – Friends पिछले Article में हम जान चुकें है की Naya Blog Kaise Banaye अब इस Post में हम आपको बताने जा रहें है की Blogspot Blog Par Nayi Post Kaise Likhe. Friends अब आपको बस एक New Post लिखना है और Publish करना है So Friends जब आप Blogging World में हैं तब आपको यहाँ उस एक Topic को चुनना होगा जिसके बारें में आप जानते है.

Friends याद रखें कभी भी ऐसी Post लिखें जो लोगों के लिए सच में लाभकारी हो और उससे लोगों को लाभ हो. साथ ही यह Post कहीं से भी Copy नही की गयी हो. इसके साथ ही Post लिखते समय SEO का भी पूरा ख्याल रखें क्योंकि यह सबसे महत्वपूर्ण है इसलिए हमेशा SEO Optimized Post लिखने की कोशिश करें.

नीचे कुछ SEO Articles दिए गएँ है जिससे आप यह जान पायेंगे की SEO क्यों जरूरी है और इसे कैसे SEO कैसे किया जाता है , So Friends हम Topic पर आतें है और जानते है की Blogger Blog me Nayi Post Kaise Likhe. So Friend Let’s Read About Blogger Me Nayi Blog Post Kaise Likhe – My Hindi Blog.

Blogger


Blogspot Blogger Blog Me Nayi Blog Post Kaise Likhe – My Hindi Blog


  1. Blogger.com पर जाएँ |
  2. अब अपने Gmail ID और Password से Login करें |
  3. अब उस Blog पर Click करें जिसे आपने बनाया है, या जिस पर आप Post लिखना चाहतें है. यदि आपने Blog नही बनाया है तब आपको एक Blog जरूर बनाना चाहिए |
  4. अब “New Post” पर Click करें |
  5. अब अपनी Post को नाम दें. जैसे की यहाँ हमने “Sample Post” नाम दिया है | (Note : नाम से तात्पर्य Post के Title से है ).
  6. अब अपना Content लिखें. आप इसमें Images, Links, Videos इत्यादि भी शामिल कर सकतें है. अपने Post के अनुसार |
  7. अब पूरी Post लिखने के बाद समय है अपनी Blogger Post को Publish करने का. Publish करने के लिए Publish पर Click करें |
  8. अब आप देख सकतें है की आपकी Post Publish हो चुकी है.
  9. अब View Blog पर Click करें और देखें की आपका Blog कैसा दिख रहा है |
  10. अब बस आप एक Post लिख चुकें है जिसमें हमने यह जान चुकें है की नयी Blog Post कैसे लिखी जाती है और उस New Blog Post को Publish कैसे किया जाता है. How to Write A Post On Blogger. How to Write Your First Blog Post or Blogger Me Nayi Blog Post Kaise Likhe – My Hindi Blog.

2 कॉमेंट्स

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.