बहुत से लोग Flight के द्वारा सफर करना पसंद करते हैं। लेकिन जिन्हें पता नही होता है की Flight ticket को डिस्काउंट में भी लेते है। वे लोग Directly Flight Ticket Book site में जाकर वे लोग अपने टिकट बुक कर लेते है।
पर उनसे Ticket booking के पूरे पैसे दे देते है। और जिससे उन्हें कोई भी कैशबैक नही मिलता है। पर मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा की कैसे आप Flight Ticket book करेंगे कि आपको डिस्काउंट प्राप्त हो। और आप थोड़ा कम प्राइस में Flight Ticket बुक कर सकते हैं।
तो नमस्कार दोस्तो, आप सभी का फिर से हमारे ब्लॉग के इस अदभुत आर्टिकल में आपका बहुत-बहुत स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की सस्ते में Flight Ticket book कैसे करे ?

आजकल हर कोई अपने लाइफ में busy होता है। और लोगो का काम रहने की वजह से जल्दी जल्दी travel करना पड़ता है। और ऐसे में Flight एक बेस्ट तरीका है फ़ास्ट ट्रेवलिंग का। लेकिन उसका टिकट का प्राइस बहुत ज्यादा होता है।
और ऐसे में अच्छा हो कि अगर जो हम Normal Flight Ticket Book का पैसा देते है। वो किसी और तरीके से थोड़ा कम में ही Flight Ticket Book हो जाये।
और वो तरीका भी इल्लीगल न हो। तो मैं इस आर्टिकल में उन कुछ वेबसाइट या एप्लीकेशन और उन सभी सर्विसेस के बारे में बताऊंगा जिससे आप कोई भी टिकट को थोड़ा सस्ते में खरीद सकते है।
Ticket खरीदने से पहले इन बातों का ख्याल रखें।
- जब भी आप कही से टिकट खरीदे उसके पहले ये जांच कर ले वे वेबसाइट Under Government हो। मतलब की वो site Goverment Approval हो। सरकार की तरफ से उस वेबसाइट को अप्रूवल मिला है Flight Ticket को बेचने की।
- और अगर आप किसी Offline तरीके से ले रहे है तो ये पक्का confirm कर ले। कि वो आदमी कोई illigal तरीके से आपको Flight Ticket Book करके तो नही दे रहा है।
- और जब भी टिकट बुक हो जाये उसके बाद ये जांच ले कि वो टिकट पर गवर्मेंट sign तो है ना। कही वो डुप्लीकेट टिकट तो आपको नही दे रहा है।
- क्योंकि Technology बहुत ज्यादा बढ़ गया है। लोगो अपना दिमाग कभी-कभी कुछ ज्यादा ही लगा देते है। और कई लोग तो टेक्नोलॉजी का गलत उपयोग करके पब्लिक से पैसा कमाने के लिए Original टिकट की तरह दिखने जैसा एक दम Duplicate टिकट तैयार कर देते है। यहाँ तक की आजकल के लोग तो पैसे का भी डुप्लीकेट कर दे रहे है। ज़लिये जब भी आप टिकट ले उस टिकट को कन्फर्म कर ले कि वे टिकट Original टिकट ही है।
सस्ते में Flight Ticket Book कैसे करे ? How to Book the Cheapest Flight Ticket in Hindi
सस्ते टिकट आप आसानी से बुक कर सकते है। बस आपको थोड़ा रिसर्च करने की ज़रूरत है। फिर आप कैशबैक के साथ कोई भी फ्लाइट बुक कर सकते है। अब सस्ता कहने का मतलब है कि कुछ सस्ता न कि पूरा टिकट का दम ही न लगे।
सस्ता कहने का मतलब है कि 100 या 200 या फिर 300 रुपया तक आपको कैशबैक मिल जाएगा। अगर आप सस्ते का मतलब टिकट का हाफ दाम समझ रहे है तो ये सोचना बिल्कुल भी गलत है।
आपको सस्ता टिकट Paytm ,Phone pe,Make my Trip या फिर Bhim app ये सभी से आप आसानी से थोड़ा सस्ता में टिकट बुक कर सकते है।
यहाँ पर आपको हर समय कुछ न कुछ Promocode मिल जाएगा। जिससे आप उस promocode को लगाकर कुछ cashback पा सकते है।
या अगर आप कभी मोबाइल रिचार्ज या फिर मूवी टिकट बुक करते है तो आपको कभी-कभी Flight Ticket booking के Promocode स्पेशल आपको दिया जाता है जिसको लगाकर आप अच्छा खासा कैशबैक पा सकते है। लेकिन हर रिचार्ज पर ये सब नही मिलता है।
आप एक बार सभी वेबसाइट या एप्लीकेशन को एक बार चेक कर ले उसके बाद ही Flight Ticket book करे । जिससे आपको पता चल जाएगा कि कहाँ-कहाँ पर कितना price है और जहाँ आपको सस्ता flight का टिकट मिले वहाँ से आप अपना flight ticket बुक कर लें।
- Confirm Train Ticket Booking कैसे करे ?
- Online Fir कैसे करे ? पूरी प्रक्रिया
- How To Book Railway Tatkal Ticket in Hindi : Chrome Extension
Conclusion – तो दोस्तो अब आपको पता चल ही गया होगा। कि सस्ते में Flight Ticket को Book कैसे करें। और अगर आपको ये तरीका को इस्तेमाल करने में कोई भी दिक्कत आ रहा हो तो नीचे कमेंट कर सकते हैं।
Bahut hi achha jsnkari diya bro apne toh
Thank you and keep visit
Ye bilkul sahi baat mention ki hai aapne. Unhi wajho se hindi bloggers maat Kha rahe hain.
Dhnaybad
Aapne Yaha Bahut Hi Important Jankari Di
Aapko.Achha laga Dhanybad