How To Book Railway Tatkal Ticket in Hindi : Chrome Extension

8

भारत में train यात्रा के लिए Indian Railway reservation कैसे किया जाए इसके बारे में क्या आप उलझन में है? Indian Railway में general class को छोड़कर यात्रा के सभी classes पर reservation की आवश्यकता है। ऐसे कुछ तरीके हैं जिनसे आप अपना reservation या फिर Tatkal Ticket आसानी से कर सकते हैं –

Online, या एक travel agency या Indian Railways booking counter पर। Online reservations boring और slow speed से IRCTC Online Passenger Reservation website. के माध्यम से किया जाता है। वैकल्पिक रूप से, travel portals

जैसे कि Cleartrip.com, Makemytrip.com और Yatra.com अब  online train reservations प्रदान करते हैं। ये websites user freindly हैं, हालांकि वे एक service charge लेते हैं और सभी trains display नहीं होती हैं। मैं इस post में तत्काल irctc Tatkal ticket बुक करने की आसान विधि बता रही हु|

Book Tatkal Ticket In Hindi

How to book Railway Tatkal Ticket online :: यहाँ पर google chrome और  firefox जैसे browsers के लिए best online autofill extensions है जिनकी मदद से आप अपने ticket की सारी जानकारी इन extensions में save कर के रख सकते है और इसका आसानी से आगे इस्तेमाल कर सकते है|

आपके पास IRCTC के username और password save करने की भी सुविधा है और आप चाहो तो इसमें अपनी bank details भी save कर के रख सकते है |  तो चलिए जान लेते है इन extensions के बारे में|

1 . Book Tatkal Ticket – IRCTC Tickets Extension Se train Tatkal Ticket Book Kaise Kare

Book tatkal एक बढ़िया extension जिसमे आप अपनी informations को record में रख सकते है और बाद में इस्तेमाल कर सकते है| यह extension seconds में आपकी Tatkal ticket book करने में आपकी अच्छी सहायता करेगा |आप इस link पर जाकर book tatkaal को add कर सकते है

2 . Easy tatkal Ticket Book Tricks

Easy tatkal है एक paid google chrome tatkal ticket booking extension है यानि की इसकी services के इस्तेमाल के लिए आपको थोडा खर्चा करना पड़ेगा| इसके लिए आपको per ticket 20 rupees खर्च करने पड़ेंगे| साथ ही में आपको इसमें sign in करने की आवश्यकता पड़ेगी जिसमे आपको अपनी mailing address से करना पड़ेगा| इसका process थोडा lenghthy है|

आप चाहो तो इस लिंक पर जाकर इस service का इस्तेमाल कर सकते है| इसमें आपसे आपकी साड़ी information लेगा फिर आपको इसकी services उसे करने का मौका दिया जाएगा|

3 . Tatkal Now Best Railway Tatkal Ticket Booking Website

यह extension google chrome के लिए है और आप इस पर maximum 3 free tickets ही book कर सकते है , इसके बाद आपको अगर इनकी services इस्तेमाल करनी है तो आपको इनकी paid service लेनी होगी

  1. TatkalNow install करने के बाद, आप अपने address bar में एक छोटा round green icon देखेंगे। इस पर click करें|
  2. Ticket details को सेव करने  के लिए edit ticket button पर click करें। आप बाद में किसी भी समय इस टिकट को बुक कर सकते हैं।
  3. Form page पर अपने सभी Ticket details भरें। समय बचाने के लिए, आप अपना payment details भी record कर सकते हैं। यह extension केवल आपके computer पर उन्हें local रूप से store करता हैं हालांकि, यदि आप payment details नहीं save करते हैं, तो यह ठीक भी है। जब आप payment page पर होते हैं, तो आपको उन्हें manually record करना होगा।
  4. एक बार आपका ticket save कर लिया जाता है, तब आप drop down menu में दिखाई देंगे जब आप अपने address bar में गोल हरे रंग की icon पर क्लिक करेंगे। यदि आपने कई टिकट save किए हैं, तो वे सभी यहां दिखाई देंगे। बस book Now पर click करके आप किसी ticket को book कर सकते हैं आप अपने ticket को edit भी कर सकते हैं या इसे delete कर सकते हैं।

ध्यान रखे तत्काल टिकट को बुक कराने के लिए आपके पास internet banking की सुविधा होनी चाहिए साथ ही आपको अपना user id और password याद होना चाहिए। अगर आपको  user id और password नहीं है तो इसे सामने लिख कर रख लें। इसके साथ ही IRCTC की site पर भी आपकी  user id और password होनी चाहिए। जिसे आप जब चाहे free में बना सकतें है।

8 कॉमेंट्स

  1. Ravi bhai Iss blog ko jab se visit karna start kiya tab se anytechinfo blog ko me aapna hi blog samajta hu. Me jab tak jiungaa tab tak visit karte rahunga. Bhale hi blogging karu or na karu. Anytechinfo .com ko me mere dil me likh liya is se koi nahi mita sakta mere dil se. Anytechinfo.com Jindabaad. Thank you.

    • aapko mai lakh bar thank you kahu itna pyar ke liye wa kafi kam pad jayega , aapke liye dhanybad word bhi chhota hai aur ha ye anytechinfo aaplogo ka hai isse jaise man taise use karo rat ko sote waqt se jagte waqt koi mana nahi karega aur aapse mai ye bhi wada karta hu mai bhi aaplogo ka pyar ke itne karib aa gaye ab left bhi nahi ho sakte hum aur hamari team ki yahi koshis rahegi har din hum aapko kuchh naya sikhaye isi tarah aaplog apna pyar banaye rakhe aur support karte rahe love you @nazrul Islam

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.