Business ideas For Women नमस्कार दोस्तों, पहले के मुकाबले जमाने में बहुत सुधार हो चुका है। अब पुरानी परंपराएं भी बहुत टूट रही है और नहीं परंपरा चालू हो रही है। पहले भारतीय महिलाएं काम नहीं करती थी अर्थात् रोजगार प्राप्त नहीं करती थी लेकिन आज के जमाने में महिलाएं तो पुरुषों से भी आगे निकलती जा रही है और वह जमाने के हिसाब से चलकर खूब धन अर्जित कर रही है।
आज मैं आपको 10 ऐसे तरीकों के बारे में बताऊंगा जिनसे महिला घर बैठे अच्छा पैसा कमा सकती है ? तो चलिए बिना समय गवाएं जानते हैं उन 10 तरीकों के बारे में। उससे पहले हम चाहेंगे आप हमारी ये छोटी सी Line को जरुर पढ़े जो किसी के भी काम आ सकते है |
महिला/औरत Women के लिए 10 बिज़नस आईडिया
1. कपड़े सिलाई का काम Best Home Based Business ideas For Woman – सिलाई वह कार्य है जो भारत में बहुत पहले से किया जाता है, इस में पुरुषों ने तो रुचि ली है लेकिन उनसे ज्यादा रुचि महिलाओं/Women ने ली है।
आज के जमाने में भी आपको बहुत सारी है Women टेलर्स मिल जाएगी। सिलाई का काम बड़े शहरों में और छोटे शहरों दोनों में ही कर सकते हैं और सबसे बड़ी बात तो यह है कि इसे घर पर बैठे बैठे भी कर सकते हो और अच्छा धन अर्जित कर सकते हैं।
2. Beauty Parler(ब्यूटी पार्लर) खोलकर पैसा कमा सकते है | – अगर आज के जमाने में Women घर के अलावा कोई दूसरी जगह रहती है तो वह है ब्यूटी पार्लर। ब्यूटी पार्लर में महिलाओं/Women का आज कल कुछ ज्यादा ही इंटरेस्ट रहता है ऐसे में अगर आप ब्यूटीशियन का कोर्स कर के ब्यूटी पार्लर खोलते हैं तो आपके लिए बहुत लाभ हो सकता है यहां तक कि लाखों का भी लाभ।
3. Tiffin Centre टिफ़िन बनाकर पैसे कमाए – आज के जमाने में Women इतने बिजी हो गई है कि उनको अपने बच्चों के लिए टिफिन बनाने का टाइम भी नहीं मिलता या फिर अपने पति के लिए टिफिन बनाने का टाइम नहीं मिलता, ऐसे में आप घर पर बैठे बैठे लोगों के लिए टिफिन बना कर अच्छा दिन अर्जित कर सकता हूं।
पता है कि यह एक ऐसा कार्य है जो बड़े शहरों और छोटे शहरों दोनों जगह करते नजर आ रहा है जिसमें अधिकतम Women ही काम करती है। तो आप भी अपने घर से ये सब शुरू कर सकते है |
4. घर के आसपास Kids School में बच्चो को संभालना :-> अगर कार्य बच्चों को संभालने का हो तो उसे महिलाओं से बेहतर कोई नहीं कर सकता। क्योंकि बच्चों की देखभाल में महिला/Women एक्सपर्ट होती है। बड़े शहरों में आजकल बच्चों की देखभाल करना भी बहुत बड़ा काम हो गया है और बहुत मुश्किल काम हो गया है |
ऐसे में अगर आप यह कर लेते हैं तो आपको अच्छी खासी मासिक आय मिल सकती है, क्योंकि इसके लिए अधिकतर महिलाओं को ही काम पर रखा जाता है।
5. YouTube No1 Business ideas For Women – आजकल YouTube पर बहुत सारी महिला क्रिएटर्स आ रही है और वह पुरुषों के मुकाबले बहुत जल्दी सफल भी हो रही है इन कामो में और महिला/Women में किसी भी चीज को बताने में या फिर एक्टिंग करने में ज्यादा टेलेंट भरा होता है।
अगर वह चाहे तो इंटरनेट के जरिए YouTube से लाखों की कमाई भी कर सकती है जैसा कि आजकल के बहुत सारे YouTuber कर रहे हैं। अगर भारत में महिलाए/Women YouTuber उसका नाम देखा जाए तो उनमें निशा मधुलिका, सेजल, प्राजकता कोली आदि भी आते है। जो आज सेलेब्रिटी बन गई है |
6. Blogging No2 Business ideas For Women – ब्लॉगिंग एक ऐसी चीज है जिससे कि लाखों ही नहीं बल्कि करोरो रुपए कमाए जा सकते हैं लेकिन इसके लिए लिखने का टैलेंट और लोगों को समझाने का टैलेंट बहुत अधिक होता है और साथ ही एडवरटाइजिंग और सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन का टैलेंट भी होना चाहिए।
अगर आप निशा मधुलिका का उदाहरण ले तो वह एक महिला है और ब्लॉगिंग से सालो रुपए कमाती है केवल कुछ कुकिंग टिप्स बताकर। ये Youtube और blog दोनों पर खाना बनाना सिखाती है |
- Event Blogging Tips/Guide In Hindi
- ब्लॉगिंग में पैसा कहा कहा लगाये ?
- Blog Post को First Page पर लाने के लिए 10 On Page SEO Techniques
महिला के लिए बिज़नस,महिला के लिए घर बैठे काम
7. ट्यूशन पढाये Popular Business ideas For Women – महिलाओं में एक खासियत बहुत अधिक पाई जाती है वह खासियत होती है किसी भी चीज को बहुत ही सरल तरीके से सिखाने की। ऐसे में अगर यदि कोई महिला थोड़ी सी शिक्षित है तो वह छोटे-छोटे बच्चों को ट्यूशन बुलाकर और उन्हें कुछ सिखा कर भी धन अर्जित कर सकती है क्योंकि आजकल पढ़ाई का बहुत ही अधिक महत्व हो गया है और छोटे छोटे बच्चे भी टयूशन जाने लगे है।
8. dr.Cash ( Affiliate / CPA Marketing Company ) – बात जब blog और youtube का आये तो भला Affiliate Marketing company को कैसे छोड़ सकते है | अगर आपके पास Audience है | तो CPA Network Affiliate Marketing Program को Join करके इनके product को Promote करके आप अच्छा पैसा कमा सकते है |
आप इसका जितना ज्यादा सामान बेचोगे Advertiser आपको उतना ज्यादा commission देगा | आइये इनके कुछ rule payment को लेकर थोडा उन्हें बता देते है |
- पैसे आपको सिर्फ इस दिन को ही मिलेंगे – Monday,Wednesday,Friday
- आप पैसे ePayments and Paxum इस्तेमाल करके लेते है तो तो कम से कम आपका कमीशन 50$ होना चाहिए |
- यही payment अगर आप paypal से लेते है तो कम से कम 50$( with a commission of 3% )
- अगर आप चाहते है हम किसी third party को छोड़कर सीधे अपने bank account में ही पैसे ले तो कम से कम 1500$ होना चाहिए और अगर आप इससे कम $ निकालना चाहते है तो आप 3% commission देकर निकाल सकते है |
9. व्यापार – आज कल आपने बहुत बार देखा होगा की महिलाएं भी व्यापार करती है जैसे कि ब्यूटी प्रोडक्ट्स का व्यापार, कपड़ों का व्यापार आदि। ऐसे में यदि आप भी अगर किसी चीज को बेचने का टैलेंट रखते हैं तो आप भी आसानी से घर पर बैठे-बैठे धन अर्जित कर सकते हो |
और आप तो जानते ही हो महिलाएं इन चीजों के बारे में बताने में बहुत अधिक एक्सपर्ट होती और को अधिक से अधिक सामान को बिकवा सकती हो। और यह काम आप आसानी से घर बैठे छोटा सा shop खोलकर कर सकते है |
10. ऑनलाइन व्यापार – आजकल आपने देखा होगा कि बहुत सारे ऑनलाइन व्यापार चल रहे हैं और उनमें महिला व पुरुष दोनों ही काफी मात्रा में पैसे कमा रहे हैं जैसे कि अगर आप बात करे मर्चेंडाइज की जिसमें लोग ऑनलाइन साइट्स पर कपड़े आदि बेचकर पैसे कमा रहे है तो इनमे महिला भी अच्छा धन अर्जित कर सकती है।
साथ ही वह अपने बनाए हुए प्रोडक्ट्स जैसे कि अचार पापड़ आदि को भी ऑनलाइन बेच सकती है और पैसे कमा सकती है।
Bahot achhe ideas hai. Thank you share karne ke liye
welcome and keep visit
Good idea’s thanks for share..
thank you and keep visit