तकनीक दिन ब दिन बेहद तेजी से आगे बढ़ती जा रही हैं। एक समय ऐसा भी था जब हमें बैंक में लंबी लाइन में खड़े होकर अपने पैसों के लिए इंतजार करना पड़ता था लेकिन आज के समय में हम अपने मोबाइल की मदद से ही सारा काम कर सकते हैं। What is Contactless Card
इसके अलावा आधुनिक बैंकिंग तकनीक ने हमें कई सारी ऐसी सुविधाएं भी प्रदान की है जिनके बारे में जितनी तारीफ करो उतना ही कम है। Banking की अब तक की सबसे शानदार सुविधाओं में से सम्पर्क रहित कार्ड यानी की Contactless Card जैसे की Credit Card, Debit Card आदि हैं।
आज इस पोस्ट में हम इसी के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि ‘सम्पर्क रहित कार्ड क्या होता हैं और कैसे काम करता हैं‘? तो चलिये बिना देरी किये शुरू करते हैं।
सम्पर्क रहित कार्ड क्या होता हैं? What is Contactless Card in Hindi
सबसे पहले तो मैं आपको यह बता दूं कि संपर्क रहित कार्ड को अपने से अधिकतर लोग Contactless Card के नाम से जानते होंगे। यह रहित कार्ड का अंग्रेजी नाम है इसलिए इन दोनो में किसी भी तरह से कंफ्यूज होने की कोई जरूरत नहीं है।
अब इसकी जानकारी के बारे में बात करे तो संपर्क क्रेडिट कार्ड बैंकिंग के द्वारा प्रदान की गई एक सुविधा है जिसमें हम अधिक से क्यों रहते हैं पेमेंट को आसानी से ट्रांसफर हुआ प्राप्त कर सकते हैं। संपर्क रहित कार्ड से हम ना केवल अपने पैसों का आदान प्रदान कर सकते हैं बल्कि अन्य कई सारे काम भी कर सकते हैं जो बैंकिंग से जुड़े हुए हैं।….
Contact Less Cards एक चिप लगे हुए आधुनिक तकनीक वाले कार्ड होते हैं जो हमें बैंकिंग से जुड़ी हुई कम्पनियो के द्वारा दिए जाते हैं। Contact Less Cards के माध्यम से हम Online Payment जैसे की Google Pay, PayTm आदि के माध्यम से भी पेमेंट कर सकते हैं।
इसके अलावा हम किसी शॉपिंग साइट या किसी अन्य जगह भी इन Contact Less Cards के माध्यम से पैसे भर सकते हैं। ATM Card और Credit Card भी Contactless Card की श्रेणी में ही आते हैं। आज के समय में लगभग सभी बैंक कांटेक्ट लेस कार्ड की सुविधा प्रदान करते हैं।
अगर आप अभी भी इसके बारे में नहीं समझे तो सरल भाषा में बता दूं की कांटेक्ट लेंस पेमेंट एक तरह से बिना किसी तरह के कांटेक्ट किये बिना होने वाली पेमेंट होती हैं। यानी कि हम बिना किसी व्यक्ति से मिले या फिर बिना बैंक में जाए किसी को भी Contactless Payment के जरिए Pay कर सकते हैं।
अगर यही चीज किसी कार्ड के माध्यम से की जाए जैसे कि डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड तो वह कार्ड कांटेक्ट लेस्स कार्ड यानी की संपर्क रहित कार्ड कहलाता है।
अब आप यह तो जा चुके हो की कॉन्टैक्टलेस कार्ड क्या होता है लेकिन इसकी क्रियाविधि जानना भी जरूरी हैं। तो चलिये जानते हैं की कॉन्टैक्टलेस कार्ड कैसे काम करता हैं ?
- Without Credit Card EMI Par Shoping Karne Ka Tarika
- How To Activate SBI Internet Banking Through ATM In Hindi
- ATM/Debit Card पर लिखे 16 Digit का मतलब
सम्पर्क रहित कार्ड (Contactless Card) कैसे काम करता हैं? How Contactless Card Works in Hindi ?
आप सभी ने नोटिस किया होगा कि कॉन्टैक्टलेस कार्ड के अंदर एक चिप लगी हुई होती हैं। यह चिप कार्ड रीडर जैसे की ATM आदि से कम्यूनिकेट करती हैं। कार्ड को रीडर में डालने के बाद तुरन्त ही हम अपना Account Access कर पाते हैं। सिक्योरिटी के लिए Pin का ऑप्शन रखा जाता है जिससे की आपका ATM कार्ड खो जाने के बाद आपको किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
इसके अलावा कई तरह के कॉन्टैक्ट लेस कार्ड में एक Unique Number दिया गया होता हैं। अक्सर इन नंबरों के माध्यम से हम कार्ड की सहायता से हमारे बैंक के द्वारा Online Transaction या किसी अन्य तरह के Payment का सिस्टम रहता हैं।
इसके लिए OTP Service रहती हैं जिससे की Banking कंपनी में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आने के बाद उसे Enter किया जाता हैं और उसी के बाद ही किसी भी तरह का ट्रांजैक्शन कंप्लीट किया जा सकता है।
अब आप यह भी जान चुके हो की Contactless Card कैसे काम करता हैं, अब इसके फायदों के बारे में जानना भी आवश्यक हैं। So Let’s Know!
सम्पर्क रहित कार्ड (Contactless Card) के फायदे – Benefits of Contactless Card in Hindi
Contactless Card का उपयोग करने और इसके माध्यम से पैसे ट्रांसफर करने के लिए कई फायदे हैं। इनमे से कुछ मुख्य फायदों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
More Secure : कांटेक्ट लेस कार्ड के मुकाबले काफी अधिक Secure रहते हैं क्योंकि इनके चोरी हो जाने पर हम इन्हें आसानी से ब्लॉक करवा सकते हैं और इनमें Pin की सुविधाएं भी रहती हैं। अगर आप जेब में Cash रखकर घूमोगे तो आपको कहीं ना कहीं डर लगा रहेगा लेकिन कांटेक्टलेस कार्ड आपकी सेक्युरिटी बढ़ाकर इस डर को खत्म कर देंगे।
Faster : Contactless Card काफी ज्यादा तेज होते हैं और इसकी मदद से आप केवल कुछ ही सेकंड में अपना ट्रांजैक्शन कंप्लीट कर सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ के इस Unsecure भी होता है तो वहीं उससे पेमेंट करने में टाइम भी लगता है। अगर आपको किसी को पैसे भेजने हैं तो कांटेक्ट लेस कार्ड Cash के मुकाबले काफी ज्यादा बेहतर रहेगा।
Better : Contactless Card काफी अधिक बेहतर हैं। इसकी मदद से हम कहीं पर भी पेमेंट कर सकते हैं। अगर आपको अचानक से पैसों की जरूरत पड़ जाती है तो कांटेक्ट लेस्स कार्ड आपके काम आता हैं। इसके अलावा आप कॉन्टैक्टलेस कार्ड की मदद से बैंकिंग के अन्य कार्य भी कर सकते हैं। जैसे की आप अपने ATM कार्ड के माध्यम से Statement आदि भी प्राप्त कर सकते हैं।
आज के इस पोस्ट में हमने बैंकिंग की एक आधुनिक तकनीक कांटेक्ट लेस कार्ड के बारे में बात की और जाने की कॉन्टेक्ट लेस कार्ड क्या होता है, कैसे काम करता है और इसके फायदे क्या है? अगर आपको इससे जुड़ा हुआ कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेटी के माध्यम से पूछ सकते हैं। इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूले और ऐसी अन्य रोचक जानकारियों के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।
bahut badhiya ravi sir…jaankari bahut helpful thi. bro mera ek sawaal hai aapse. kaise pata kare ki google me hamara backlink index hua hai ya nahi. waiting for reply.
Back link chacker tool se