Welcome friends आज हम आपको CPM Ads क्या है और इससे पैसे कैसे कमायें Best CPM Ads Networks 2023 के बारे में बताने जा रहे है. इन CPM Ads Networks से आप अपने blog से अच्छा पैसा कमा पायेंगे.
friends अगर आपके पास एक High traffic blog या website है और यदि आप अपने blog और website के लिए best monetization CPM Ads networks ढूंढ रहे है तब आप एक सही जगह पर हैं.
आज हम आपको CPM Ads क्या है और इससे पैसे कैसे कमायें Best CPM Ad Networks 2023 के बारें में बताने जा रहे है. यहाँ हम आपके साथ 2023 के Top best CPM Ad netwok की list भी share करेंगे जिन्हें आप join करके अपने blog और website से ज्यादा money earn कर सकतें हैं.
CPM Ads क्या हैं ? What is CPM Ads in Hindi
CPM ads आपके blog और website से पैसे कमाने का एक best तरीका है. Actually CPM advertising आपको किसी advertisement पर होने वाले कुल impression के आधार पर pay करता है.
Impression क्या है ? What is Impression in Hindi
Impression का मतलब एक advertisement आपके blog और website पर कितने बार दिखाई दिया. यह अच्छा इसलिए है क्योंकि यदि आपके readers आपके ads पर click नही भी करते है तब भी इसमें आपको ad impression के आधार पर paid किया जाता है |
CPM Ads क्या है और इससे पैसे कैसे कमायें Best CPM Ad Networks 2023 Top Best CPM Advertising Programs :
अगर हम CPM Ads networks के performance की बात करें तो यह उन blog or websites के लिए best है जिनमे अच्छे amount का traffic है. यदि आपके blog में प्रतिदिन हजारों visitors आतें है तब आप CPM ads से आसानी से अच्छा पैसा कमा सकतें है.
सामान्यतः CPM ad networks आपको प्रति 1000 impression पर $1 से $10 तक pay करतें है. आज हम यहाँ आपको most popular 5 CPM ad networks के बारें में बताने जा रहे है.
- Top 10 Real Money Earning Apps की जानकारी हिंदी में, मोबाइल से पैसा कमाए ।
- How To Earn Money Without Adsense in Hindi
- What Is Payment Gateway , How to make it In Hindi
Best CPM ads Networks 2023
1. AdsOptimal – AdsOptimal सभी तरह के blog or Website के लिए Most Popular CPM Advertising network है. Adsoptimal 3 types के ads offer करता है. जिनमे Conversion base ads, CPM ads and CPC ads शामिल है. आपको यह भी जानना चाहिए की यह Criteo, DoubleClick and Google Adsense का partner भी है.
Note :
- इसमें आपकी application को approved होने में 2 दिन का समय लग सकता है.
- Payment method – check or PayPal
- इसमें आप $50 होने पर पैसे ले सकतें हैं |
2. Amazon CPM Ads – Amazon बहुत से monetization options के साथ आता है. जैसे की amazon associates program, Amazon native ads और Amazon CPM. Currently इसके CPM ads सभी के लिए उपलब्ध नही है. फिर भी आप visit करके देख सकतें है की यह आपके लिए उपलब्ध है या नही.
3. Propeller Ads – इसमें कोई doubt नही है की Propeller Ads 2023 का एक awesome eCPM advertising network है. यह bloggers के लिए विभिन्न तरह के ad options और multiple payment options के साथ आता है. Propeller ads में account बनाना भी बहुत आसान है. Propeller ads के बारें में Important info
- Net30 payment policy
- Minimum $100 होने पर payment
- Real time reporing
- 80:20 ratio
- Payoneer or wire transfer से payment
- Payoneer account बनाये और $25 signup bonus पायें.
- all ad styles
4. Conversant Media – Conversant एक most popular brand है जो की CPM advertising offer करता है. Info about Conversant in Hindi
- Approval के लिए minimum 3,000 per month impressions होने चाहिए.
- Propeller Ads की तरह कार्य करता है.
- यह minimum $25 पर payment करता है.
- Check or PayPal methods से payment ले सकतें है.
यह उन blog or websites से लिए एक best option है जिनमे high amount का traffic नही है.
- Android LockScreen Unlock Karke Paise Kaise Kamaye ?
- TikTok से पैसे कैसे कमाए हैं ? 6 तरीके पैसे कैसे कमाते है ?
- Cheez से पैसे कैसे कमाए हैं ? 6 तरीके पैसे कैसे कमाते है ?
5. Exponential (Formerly Tribel Fusion) – इसमें कोई doubt नही है की Exponential एक major CPM ads network है. लेकिन इसकी सबसे बड़ी बात यह है की इसका approval पाना आसान नही है. इसमें approval पाने के लिए minimum payout 500,000 visitors per month होना चाहिए. इसकी सबसे अच्छी बात यह है की यह high quality CPM Ads offer करता है.
I hope यह post आपके लिए helpful होगी, यह Bloggers के लिए 2023 के Best CPM Advertising Networks के कुछ examples है. मैं जल्द ही इस list को update करूंगा,
You could certainly see your expertise within the work you write.
The world hopes for even more passionate writers such as you who aren’t afraid to say how they believe.
At all times go after your heart.
Thanks Arvind Ji Keep visiting anytechinfo