अगर बात आये Online Payments की तो उस क्षेत्र में भी इंटरनेट बहुत प्रगति कर चुका है। अब हम बहुत ही आसानी से Online Payments कर सकते है। अगर आपने अधिकतर यानी कि Deeply से Online Payments और उनकी कार्यविधि के बारे में सीखने की कोशिश की है तो आपने जरूर एक शब्द सुना होगा वो है ‘ VPA Account ‘।
फिर आपके दिमाग मे आया ही होगा ‘आखिर यह VPA Account है क्या’? तो चलिये आज हम आपको इस Virtual Payment Address Account की ही जानकारी देंगे और बताएंगे कि ‘VPA Account क्या है और यह कैसे कार्य करता है ? VPA Account Kaise Banaye,Bank Account Ko VPA Account Se Link Kaise Kare ,VPA Account Se Paisa Transfer Kaise Kare ?
VPA Account का Full Form क्या है ? Full Form Of VPA Account in Hindi
VPA का फुल फॉर्म जाने तो वह होगा ‘Virtual Payment Address‘ वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (VPA) यानी कि इसके नाम से ही साफ होता है कि यह क्या काम करता है और क्या है ? यह एक प्रकार का Virtual Payment Address है जो कि हमारी मदद करता है किसी को बिना अपने बैंक एकाउंट की Information के पैसे देने या पैसे लेने का ।
हम सभी PayTm के बारे में जानते है। PayTm को बहुत से लोग Use भी करते है, उसमे आप जिस Number से Payment करते है या Accept करते है आप उसे आपका Virtual Payment Address Account कह सकते हो। क्योंकि आप उससे एक Secure तरीके से बिना अपने किसी Bank Account की जानकारी दिए Payment Accept कर रहे हो या फिर भेज रहे हो।
VPA Account कैसे बनाये ?, How To Create a VPA Account in Hindi
अपने mobile के play store से UPI Mobile Application Download कर लीजिये और आप वहा से Virtual Payment Address Account बना लीजिये , या अवास्तिविक पते पर काम करता है सामने वाले को आप पैसे देंगे but उससे दिखाई नहीं देगा,क्युकी UPI में net banking की तरह इसमें id password की जरुरत नहीं पड़ती है ,account अपने मोबाइल नंबर से बना सकते है ।
Bank Account को VPA Account से Link कैसे करे ?
ऊपर के method से आपने VPA account बना लिए है , एक बार आपका VPA account बन जाये तो आप उससे अपने बैंक अकाउंट से आसानी से लिंक कर सकते है MIPN के माध्यम से और यहाँ मै आपको बता दू आप यहाँ एक ही नहीं इसके साथ कई सरे account bank account से link कर सकते है वो भी एक साथ आइये आगे मै कुछ और point बताऊ ।
VPA Account से Paisa Transfer कैसे करे ?
ये बाते तो हर कोई जनता है UPI से पैसे transfer करने के लिए VPA Account रिसीवर का use करना पड़ता है,लेकिन कैसे transfer करे ये पता नहीं है तो आइये जानते है
- upi से पैसा भेजने के लिए upi Reciver Ka Use करना होगा ।
- upi app में login करे , send पर क्लिक करे ।
- उसके बाद upi option पर जाये या click करे ।
- उसके बाद आप Vertual payment address send option पर क्लिक करे ।
- जिसके पास पैसे भेज रहे है उसका Vertual payment address डाले , उसके बाद आप amount डाले यानि आपको कितने पैसे भेजने है आप वो डाले ।
- और आप उस account को select करिए जहा आपको पैसे भेजना है ।
- अब आपके screen पर confirm लिखा होगा वहा paress करिए ।
- उसके बाद आप सबमिट option पर click करे, submit option पर क्लिक करते ही आपका payment हो जायेगा ।
VPA UPI से कितने रूपये तक का लेन-देंन कर सकते है ?
अगर आप इसके माध्यम से पैसे के लेन देन करते है तो आप इस बात का हर हमेशा ध्यान रखे ये हर टाइम बदलता रहता है, यानि आप इसके guiedline को read करते रहिये, अभी फिलहाल में बता दू इसके माध्यम से आप 10,000 तक रूपये भेज सकते है , और कुछ mobile application ऐसे है जिसका अपना limit है सो आप उस बात का भी धयान रखे
तो दोस्तो, उम्मीद करता हु की आप समज़ गए होंगे कि ‘VPA Account क्या होता है और यह कैसे काम करता है’? अगर आप इंटरनेट के बारे में ऐसी अधिक जानकारिया रोज़ाना पाना चाहते हो तो Any Tech Info के Newsletter को Join जरूर करे और साथ ही इस पोस्ट को Social Media पर Share जरूर करे ।
Superb लेकिन आप मुझे ये बताओ के गूगल पे app पर ये VPA की ऑप्शन नहीं होता है
Nahi hota hai
badhiya jaankari share ki sir ji
thank you and keep visit
aaj tak sirf suna tha iske bare mai lekin kabhi use nahi kiya. aaj apke is article ko padkar maine online hi pura process kiya or transfer karke check bhi kiya. thank you sir kuch naya batana ke liye.
welcome and keep visit