How To Take Education Loan in Hindi

2

Education loan कैसे ले ? education loan लेने के लिए क्या क्या चाहिए ? education loan किसको मिल सकता है ? दोस्तों इसकी जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को अच्छे से read करे ताकि अगर आप भी education loan लेना चाहते हैं तो आपको कोई भी problem न आये l

Hello दोस्तों फिर से welcome है हमारी site पर आज का पोस्ट किस बारे में है ये तो आपने title में ही पढ़ ही लिया होगा अब हम इसके बारे में पूरी details आप सभी को देते हैं l

friends आपने बहुत से अख़बार में ये तो पढ़ा ही होगा की एक गरीब बच्चा इस class में प्रथम आया उस class में प्रथम आया l

Education Loan in Hindi

लेकिन आपको पता है कुछ दिन बाद वही बच्चा आपको मजदूरी करते हुए दिखाई दे सकता है क्यों ? क्योंकि उनके माता पिता के पास उसको आगे पढ़ाने के लिए पैसे नही थे l जिसकी वजह से वो आज मजदूरी कर रहा है l अगर आपके यहाँ भी ये problem है तो आप Bank से loan ले लिजिए l

और आगे की पढाई अच्छी तरह से कर लिजिए l तो friends अगर आपको education loan लेना है तो इस पोस्ट को फॉलो कीजिए l और भारत सरकार ने जो नियम बनाया है उस हिसाब से अपने लिए education loan निकाल ले l

What is education loan in Hindi ( शैक्षणिक कर्ज क्या है )

दोस्तों जब हम किसी संस्थान या उच्च शिक्षा के लिए किसी University या private जगह में जाते हैं तो हमें पढने rahne खाने के लिए फीस देने की जरुरत होती है l इसके अलावा Admissions के लिए भी हमें फीस देने की जरुरत होती है l और उसके लिए जब हम Bank से एक निश्चित समाये के लिए कर्ज लेते हैं उसको हम education loan कहते हैं l

Types Of Education Loan in Hindi/Education Loan Kitne Type Ke Hote Hai ?

दोस्तों इस loan को 4 भागों में डिवाइड किया जा सकता है –

1 . Parents Loan –  दोस्तों ये वो loan है जो आपके माता पिता आपको पढ़ाने के लिए लेते हैं l मतलब इसमें आपके माता पिता गारंटर का किरदार निभाते हैं l जब आपके माता पिता के पास पैसे होते हैं वो चुकाते जाते हैं l इसमें आपको अच्छी पढाई जरुर करनी चाहिए l

2 . Undergraduate loan – दोस्तों अगर आप ने 12th की पढाई कर ली और आगे की पढाई के लिए अगर आप किसी विदेश के collage में Admissions लेते हैं तो ये loan उसके लिए लिए जाता है l

3 . Career Education loan – friends आप इसके नाम से ही समझ गए होंगे career जल्दी बनाने के लिए को एक ही स्किल को develop करने के लिए पढाई करना जैसे ITI , इंजीनियरिंग , politacnic , technology में कोई भी course को करने के लिए loan लिया जाता है l

4 . Graduate loan – ऐसे students जिन्होंने अपनी ग्रेजुएशन कम्पलीट कर ली है और master डिग्री करना चाहते हैं पर पैसे नही है तो ये loan Bank के द्वारा आपको दिया जाता है l इस professional graduate education loan भी कहते हैं l

Education Loan लेने के लिए क्या क्या चाहिए ?

education loan लेंने के लिए आपको 12th पास होना जरुरी इसके अलावा नीचे दिए गए documents आपके पास होनी चाहिए l

  1. age proof
  2. Marksheet
  3. Bank account
  4. Passport size Photo
  5. id proof
  6. address proof
  7. course की details ( जिस course के लिए आप Loan ले रहे हैं )
  8. पालक ( अभिभावक ) और student का पैन और आधार card
  9. आपके घर का इनकम रिपोर्ट

Processing फीस policy :: जैसा की आप सभी जानते हैं की जब हम कोई normal loan लेते है तो हमसे Bank Processing फीस मांगती है जो हमें देना होता है लेकिन अगर आप Bank से education loan ले रहे हैं तो आपके लिए ये बिल्कुल free है,

आपको इसके लिए कोई भी Processing फीस देने की जरुरत नही है l अगर Bank Processing फीस मांग रहा है तो आप शिकायत कर सकते हैं l

Education Loan के फ़ायदे , Benefit Of Education Loan in Hindi

education loan किसी भी student के लिए बहुत ही ज्यादा valuable होता है l

  1. education किसी भी गरीब student को सही शिक्षा देकर उसके जीवन को सुखमय बनाता है l
  2. education loan में आपको टैक्स ज्यादा नही देने पड़ते हैं l
  3. आप एक fix time select कर सकते हैं education loan को चुकाने के लिए l \
  4. सबसे बड़ा फायदा ये होता है की वो सही ढंग से पढाई करता है l क्योंकि वो अच्छी पढाई करके loan चुकाने के बारे में सोचता है l
  5. सबसे आसान loan education loan लेना है l

Education Loan Lene Se Pahle Kin Bato Ka Dhyan De ?

Loan लेने से पहले किन बातों पर ध्यान दे ? आप जब अपने लिए education loan ले रहे हैं तो आप सबसे पहले ये देखे की आप किस Bank से ले रहे हैं आप किसी अच्छे Bank से ही loan लेने की कोशिश करे l

Bank से loan लेने से पहले आप उस Bank के बारे में पूरी जानकारी निकाल ले l किसी अच्छा इंसान को अपने साथ ले जाये loan की जानकारी पाने के लिए l

आप अपने लिए बजट तैयार कर लिजिए जिससे आपको पता चल जायेगा आपको कितने loan लेना चाहिए उस हिसाब से loan ले l

Education loan के लिए गारंटर की जरुरत होती है ?

दोस्तों Bank के नियम के अनुसार education loan लेने के लिए आप 4 लाख तक बिना गारंटर के loan ले सकते हैं l और जब आप ज्यादा loan लेना चाहते हैं तो आपको गारंटर की जरुरत होगी l

2 कॉमेंट्स

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.