Difference Between Free Blog And Self Hosted in Hindi

14

Difference Between Free Blog And Self Hosted Blog in Hindi – दोस्तों आज मैं आप लोगों को इस Post में बताऊंगा कि ब्लॉग कितने प्रकार के होते हैं कई लोग ब्लॉगिंग करते हैं और कई लोग लाल दिन की शुरुआत करना चाहते हैं तो उन्हें के लिए मैं इस Post में ब्लॉगिंग कितने प्रकार के होते हैं उनकी जानकारी दूंगा

जो ब्लॉगिंग चुनना पसंद करते है वह अच्छी तरह से ब्लॉगिंग कर सकते हैं,तो बेहतर यही होगा कि आप भी लोग इनके प्रकार को जान लीजिए के ब्लॉग कितने प्रकार के होते हैं ताकि आपको समझने में कोई दिक्कत ना आए और आप अपने मनपसंद ब्लॉगिंग कर सकते हो तो चलिए अब जान लेते हैं कि ब्लॉगिंग इतने प्रकार की होते हैं .

free blog vs paid blog in hindi

आजकल Internet का जमाना है और सभी लोग चाहते हैं कि हम Internet से कुछ पैसे कमाएं जिसमें की सबसे बढ़िया जो साधन आता है Internet से पैसे कमाने का वह मैं दो चीजों को मानता हूं सबसे पहला होता है ब्लॉगिंग और दूसरा youtube लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो ब्लॉगिंग चुनना पसंद करते हैं तो के उनको लिखना काफी पसंद होता है और ब्लॉगिंग ने काफी सारे पैसे भी होते हैं

कई पैसे कमाने के कारण ब्लॉगिंग का शुरुआत करते हैं लेकिन शायद उन्हें ब्लॉगिंग की समझ नहीं आ पाती है और ब्लॉगिंग को बाद में छोड़ देते हैं क्योकि उनके ब्लॉग पर Pageviews नहीं आ रहे हैं फिर और कारण होगा  कि आपके लिए भी यह जान लेना बहुत जरुरी है |

फ्री ब्लॉग और सेल्फ होस्टेड या पेड ब्लॉग में अंतर ,Difference Between Free Blog And Self Hosted in Hindi

1 . Free Blog : सबसे पहले free Blog के बारे में में आपको बताऊंगा,Free ब्लॉग इसका उपयोग कई Blogger करते हैं अब मैं आपको बताता हूं Free ब्लॉग से आप शुरू करना चाहते हो तो आप किस plateform पर होगा जैसे कि Blogger.com , wordpress.com और कई सारे ऐसे sites है जहां पर आप Free ब्लॉग बना सकते हो

अब मैं आपको बताता हूं कि Free ब्लॉग में होता क्या है दोस्तों Blogger.com में आप Free ब्लॉग बना सकते हो वहां पर आपको ब्लॉगिंग के पैसे नहीं देने होते हैं और आपको एक subdomain में भी मिल जाता है जिसके कारण आपको Domain खरीदने की कोई आवश्यकता नहीं होती है

अगर आप अभी ब्लॉगिंग का शुरुआत कर रहे हो तो, दोस्तों blogger.com Google का ही एक product है जो की Free है इसका कोई भी उपयोग कर सकता है तो यह बात आती है उसमे आपको Hosting मिलती है और अगर आप वहां पे Free में Blog बनाते हो |

वहां पर आपको एक subdomain मिल जाएगा जैसे कि Blogspot.com अगर आप wordpress.com पे वेबसाइट बनाते हो तो आपको वहां पर शब्दों में .wordpress.com मिल जाएगा और अगर आप चाहते हो कि आप अपने पसंद का तो मैं लगाओ तो आपको वह खरीदना पड़ेगा,

अगर आप चाहते हो Free में ब्लॉगिंग करने तो आप blogger.com वहां पर आप काफी सुविधा मिलेगी ब्लॉगिंग करने के लिए तो मेरे ख्याल से आप अगर Free ब्लॉग कि चुनना चाहते हो आप blogger.com ही चुनो |

2 . Self Hosted Blog : दूसरा प्रकार है, जैसे कि आप अगर Self Hosted ब्लॉगिंग करना चाहते हो तो आपको अपना hosting खरीदना पड़ेगा अपना Domain खरीदना पड़ेगा इसमें आपको charge लगेंगे आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे लेकिन उसमें आपको अपने पसंद का Domain मिल जाएगा और आप अपने पसंद का hosting तीनो आप buy कर सकते है,

तो अब मैं आपको बताता हूं Self Hosted Blog आप कहां से बना सकते हो Self Hosted Blog आप wordpress.org बना सकते हो जहां पर कई बड़े बड़े Blogger अपना ब्लॉग वहां पर Create किया हुआ है जिसे वे काफी ज्यादा पैसे कमाते हैं,यहाँ तक की anytechinfo.com भी इसी पर बनी है |

आपको ब्लॉग के दोनों प्रकार के बारे में बता दिया है | अगर आप अभी ब्लॉगिंग का शुरुआत करना चाहते हो तो मेरे ख्याल से आप को Free ब्लॉग ही चुनना चाहिए और Free ब्लॉग के लिए आपको blogger.com चुनना चाहिए क्योंकि यहां पर आपको काफी सुविधा दी जाती है और आपका काफी अच्छी तरह से ब्लॉगिंग कर सकते हो !

14 कॉमेंट्स

  1. Very nice post sir. Mene aapke articles read krke hi apna paid blog start kiya and mujhe abhi koi income nhi ho rhi he fir bhi me paid blog pr lgatar mehnat krta hu and me chahunga ki aap hmari isi tarah help krte rhe. Thnx sir

  2. Hello dear Ravi Kumar bhai, first meri baat ko Samjho okay. And me kya issue lekar aya hu aapki pas okay. No 1 Mera blog me New theme upload kiya Hu toh uss them ke Jo devoloper ka defult post and page hota hai woh bhi Google ne index kar liya. Isse toh koi issues khada nahi karega na Google ne? Yodi Yes toh please kindly iske solutions baatao. Thank you Ravi bhai.

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.