Google Job Benefit In Hindi – गूगल में नौकरी के फ़ायदे – एक ऐसी जगह जहा हर कोई काम करना चाहेगा आप सोच रहे होंगे की भला ऐसी कोन सी जगह होगी, सोचो थोडा सोचो .जी हा आप बिलकुल सही सोच रहे है Google हा जी Google ही वो Company है जहा हर कोई काम करने की इच्छा रखता है, और भला लोग रखे भी क्यू ना क्योकि वहा का काम करने का तरीका ही कुछ ऐसा है ।
हर कोई कर्मचारी अपने कम को ले कर सजग रहता है हर किसी को यही दिक्कत है के जितना भी काम कर लो पर बॉस को कभी खुश नहीं कर पाओगे उपर से काम का लोड और tension अलग जिसके चलते कर्मचारी बेचरा दिमागी संतुलन खोने लगता है पर आपकी जानकरी के लिए बता दे के यह ऐसा बिल्लुक नहीं है बल्कि यह थो आपको लगेगा ही नहीं के आप अपने ऑफिस में काम कर रहे हो बल्कि ऐसा लगेगा की आप अपने घर पर काम कर रहे हो ।
Google की ये सर्विसेज जो हम आपको बताने जा रहे है आपको चौका देंगी-
- समस्त company अपने कर्मचारियों को पैसा देती है पर Google से ज्यादा नहीं और Google अपने कर्मचारियों की जरूरतों का खास ख्याल रखती है और उनके अपने dogs या फालतू जानवर का भी ख्याल रखती है उनके लिए नई नई पालिसी देकर ।
- Google में कम करने का एक फायदा ये भी है के आपको अपने पसंद का खाना मिलता है और वो भी बिलकुल Free,जो की उनके द्वारा रखे गये शेफ अपनी काबिलियत से तैयार करते है जिसमे आपको दुनिया भर के लगभग सबी वय्न्जन मिल जायगे|
- Google एकमात्र ऐसी Company है जो अपने कर्मचारी को मरने के बाद भी पैसा देती है, जो के उसके परिवार वालो को जाता है| यह राशी लगभग $1000/माह है |
- Google काम और काम करने वालो को सलाम करती है और उनकी जरूरतों का पूरा ध्यान रखती है, अगर आप अपने घरवालो को समय देना चाहते है तो आप Company में थोड़ी देर से भी आ सकते है उसके बदले आपको उतना Time बाद में दे सकते है |
- यह का वर्किंग एनवायरनमेंट इतन मजेदार है के की बताये यहां पर आपको सोफे से लेकर बेड तक मिल जाता है यह काम से मतलब है वो आप जैसे करे भले ही लेट कर क्यू नहीं |
- यह पर आपको काम के वक्त थकान हो जाती ही थो उससे भी दूर करने के उपाए है जैसे यहा पर तरह तरह के गेम है और साथ में स्विमिंगपूल भी है उससे अलग रेस्ट रूम भी अगर आपको रात को लेट हो जाता है थो यहाँ बेड भी मौजूद है ।
- यहाँ पर आपकी फिटनेस का भी ख्याल रखा जाता है उसके लिए यहाँ जिम, स्पा, मसाज आदि की सुविधा भी है |
- Google में काम करने का एक फायदा यह भी है के आपको Google के प्रोडक्ट्स Free में मिल जाते है उपयोग के लिए ।
- Company में आप अपने प्यारे पेट को भी साथ ले जा सकते है अगर आपको पड़ने का शोक है तो यहाँ आपके लिए एक लाइब्रेरी भी है ।
- यहाँ पर काम करने का एक मज़ा ये भी है के आप अपना डेस्क जैसे मर्जी सजा सकते है यहाँ आपको काम करने की पूरी आजादी मिलती है यहा के कर्मचारी आपस में एक faimly है और Google उनका घर जो की हर तरीके से उनके साथ है।
- आपने आज तक सुना होगा इंडिया में जितने भी ऑफिस है अगर वहां का इंपलाई को नींद आ जाए वह सो नहीं सकता है काम ही करेगा बैठकर, लेकिन Google के ऑफिस में ऐसा कुछ भी नहीं अगर उसको थकान महसूस होता है अगर उसको नींद आ रही है तो वह कुछ मिनट के लिए सो सकते हैं और सबसे बड़ी बात है उसके लिए Google ना स्पेशल हेलमेट के आकार का सिलेबस तैयार किया हुआ है जिससे आपको सोने में आसानी होगी
- आपको यह बात तो पता ही होगा अगर इंडिया में किसी भी कंपनी में आप जॉब करते हो कर महिला कर्मचारी को बच्चा होने वाला हो तभी उसे एक्स्ट्रा छुट्टी मिलती है लेकिन Google ऑफिस में ऐसा नहीं है अगर उसके घर में किसी को बच्चा हुआ है तो उसमें मतलब पुरुष इंपलाई भी छुट्टी ले सकता और महिला इंपलाई भी छुट्टी ले सकते हैं जिसमें माता को 18 Week और पिता को 6 week मिलती है
Google यानी एक ऐसी company जहा बहुत सी सुविधा आपको मिलती है लेकिन यहाँ job मिलना किसी government job से कम नहीं है और इतनी आसानी से आपको job नहीं मिल सकती है उसके लिए आपको आपनी क़ाबिलियत दिखानी होगी तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही आपको हमारा artical कैसा लगा हमें जरुर बताइए।